Complete Information About Jim Corbett National Park:- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रामगंगा नदी के किनारे और हिमालय पर्वत की तलहटी में उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में स्थित है।
ये बेहद सुंदर और शांत पर्यटन स्थल है। जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है। इस राष्ट्रीय पार्क को 1936 में विलुप्त होने वाले बंगाल बाघ की रक्षा के लिए स्थापित किया गया था। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रॉयल बंगाल टाइगर की लुप्तप्राय प्रजातियां के लिए जाना जाता है।
क्या है जिम कार्बेट नेशनल पार्क का इतिहास (History of Jim Corbett National Park)
Complete Information About Jim Corbett National Park
जिम कार्बेट नेशनल पार्क का इतिहास बहुत ही विशाल रहा है। कहा जाता है की इसकी खोज अंग्रेजो ने की थी, और यहाँ पर उन्होंने शाल वृक्षों का रोपण करके 1936 में इसको वन्यजीवों के लिए आरक्षित क्षेत्र बना दिया गया, जिसका
नाम रखा गया (हैली नेशनल पार्क), यह नाम उस समय के गवर्नर मैलकम हैली के नाम पर रखा गया था।
फिर आजादी के बाद इसका नाम (राम गंगा नेशनल पार्क) और 1957 प्रसिद्द ब्रिटिश शिकारी पशु प्रेमी जिम कार्बेट के नाम पर इस पार्क का नाम (जिम कार्बेट नेशनल पार्क) रख दिया गया।
उनके वन्यजीव सरंक्षण के प्रति अहम योगदान के लिए श्रद्धांजलि के तौर पर उनके नाम पर (जिम कार्बेट नेशनल पार्क) रखा गया। वह एक मशहूर शिकारी भी थे, जिन्होंने कुमाउन एवं गढ़वाल मंडल के कई आदमखोर बाघों को मारकर
हजारो लोगो की जान बचाई थी। लोग उन्हें गौरा साधू कहकर पुकारते थे।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क कैसे पहुंचे – How to reach Jim Corbett National Park
Complete Information About Jim Corbett National Park
अब हम आपको बताते हैं कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क किस प्रकार पहुंचा जा सकता है ।
रेल परिवहन के द्वारा जिम कार्बेट
Complete Information About Jim Corbett National Park
जिम कार्बेट नेशनल पार्क के निकटतम रेलवे स्टेशन रामनगर है जो कि राष्ट्रीय पार्क से केवल 12 से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । रामनगर के लिए देश के प्रमुख बड़े शहरों से आसानी से ट्रेन मिल सकती है।
किंतु आपको बता दें कि दिल्ली से रामनगर के लिए केवल एक ही ट्रेन चलती है इसलिए आपकी सुविधा के लिए आवश्यक है कि आप पहले मुरादाबाद पहुंचे उसके बाद वहां से रामनगर के लिए प्रस्थान करें ।
सड़क परिवहन के द्वारा जिम कार्बेट
Complete Information About Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए सड़क परिवहन के द्वारा भी पहुंचा जा सकता है यह राष्ट्रीय उद्यान देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है दिल्ली से यहां पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 का प्रयोग करें जो कि दिल्ली को यहां से जोड़ता है।
वायु परिवहन के द्वारा जिम कार्बेट
Complete Information About Jim Corbett National Park

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचने के लिए वायु परिवहन एक सुगम साधन तो नहीं है । किंतु वायु परिवहन के द्वारा भी यहां पर पहुंचा जा सकता है । जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है। जो कि 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पंतनगर हवाई अड्डा उधम सिंह नगर जिले का एक हिस्सा है और कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगभग 123 किलोमीटर दूर है कॉर्बेट के साथ, हवाई अड्डा कुमाऊं हिमालय में नैनीताल (65 किमी), भीमताल (50 किमी), रानीखेत (110 किमी) और अल्मोड़ा (120 किमी) जैसे अन्य आकर्षणों तक पहुंच प्रदान करता है।
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क सफारी जोन – Jim Corbett National Park Safari Zones
Complete Information About Jim Corbett National Park
दुर्गा देवी सफारी जोन
Complete Information About Jim Corbett National Park
रामनगर से से 36 किमी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की उत्तर-पूर्वी सीमा पर दुर्गा देवी जोन स्थित है। यह जगह पक्षी प्रेमियों के लिये आकर्षण का केन्द्र है। राष्ट्रीय उद्यान में ख़ास रूप से दिखाई देते अभी पक्षियों को देखने के लिए यह प्रसिद्ध स्थान है।
सारे रिजर्व में आपको ज्यादा पक्षी यहीं देखने को मिलते हैं। जिससे यह स्थान पक्षी प्रेमियों के लिये मुख्य केंद्र बना है। आप यहाँ पर फोटोग्राफी भी कर सकते है।
बिजरानी सफारी ज़ोन
Complete Information About Jim Corbett National Park
रामनगर से 1 किलोमीटर दूर प्राकृतिक सुंदरता एव हरे भरे घास के मैदानों के लिये बिजरानी ज़ोन प्रसिद्ध है। यहाँ पर आपको जंगली जीव स्पष्ट दिखाई देते है। यह आपको एक अलग शांति का एहसास करा सकता हैं। यह जगह की पार्क की सुंदर जगहों में से एक माना जाता है। पर्यटक ज्यादातर यही पर ही सफारी करना पसंद करते हैं।
ढिकाला सफारी जोन
Complete Information About Jim Corbett National Park
ढिकाला सफारी जोन सबसे अलग क्षेत्र होने के कारण सैलानियों का सबसे पसंदीदा क्षेत्र है।आप अगर पूरा दिन यही व्यतीत करना चाहते है। तो रामनगर से 18 किमी दूर यह स्थित है।यहाँ आप पूरी तरह से आनंद लेना चाहते है। तो आपको रात रुकना चाहिए।यहाँ रात गुजारना आपके मन को रोमांच दे सकता है।
ढेला सफारी जोन
Complete Information About Jim Corbett National Park
सैलानियों के लिए जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में पूरे तरीके से खुला ढेला सफारी जोन है। यह जगह को 2014 के नवंबर में टाइगर रिज़र्व ज़ोन में मिलाया था। आपको बतादे की यह एक नया इको टूरिज्म ज़ोन है। यहा के समृद्ध जैव विविधता और हरे भरे वन पर्यटकों को बहुत आकर्षित करते है। उसे देखके सैलानियों के मन आनंदित हो जाते है। ढेला सफारी जोन रामनगर से 13 किलोमीट दूर स्थित है।
झिरना सफारी जोन
Complete Information About Jim Corbett National Park
रामनगर शहर से 16 किमी दूर पर झिरना सफारी जोन स्थित है। यह झिरना गेट को सभी से अलग तरीके से बनाया गया महत्वपूर्ण पर्यटन स्थान है। यह स्थान शहर की सीमा से अच्छी तरह जुड़ा है। यह स्थान भालू को देखने के लिए प्रसिद्ध है। और यहाँ जाने के लिए आपको टैक्सियों एव बसों की सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क में पाए जाने वाले जानवर तथा वनस्पति – Animals and vegetation found in Jim Corbett National Park
Complete Information About Jim Corbett National Park
इस राष्ट्रीय उद्यान में अनेकों प्रकार की जीव जंतु पाए जाते हैं जिन्हें देखकर आपका मन प्रसन्न चित्त हो जायेगा । जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 600 से अधिक प्रकार के वृक्षों की प्रजातियां पाई जाती हैं तथा अनेकों प्रकार के घास के मैदान यहां की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं।
इस राष्ट्रीय उद्यान का लगभग 75% भूभाग इन विशाल वृक्षों से इस प्रकार ढका हुआ है कि जहां दूर-दूर तक सिर्फ और सिर्फ वृक्ष ही वृक्ष दिखाई पड़ते हैं इस वन्यजीव क्षेत्र में पाए जाने वाले प्रमुख जानवरों में रॉयल बंगाल टाइगर, हाथी, जंगली सूअर, हिरण, जंगली भैंस, सांभर, जंगली बिल्ली तथा अनेकों प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां इस राष्ट्रीय उद्यान में आसानी से देखी जा सकती है ।
जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क सफारी बुकिंग – (Jim Corbett National Park Safari Booking)
Complete Information About Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आप दो प्रकार की सफारी का आनंद ले सकते हैं जो कि जीप तथा कैंटर के माध्यम से होती है। आइए जानते हैं इन दोनों प्रकार की सफारीयों के बारे में ।
जीप सफारी
Complete Information About Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जीप सफारी का समय प्रातः 6:00 बजे से 9:30 बजे तक तथा समय 3:00 बजे से 6:00 बजे तक का होता है। जीप सफारी भारतीयों के लिए 3800 रुपए तथा विदेशी नागरिकों के लिए 9000 रुपए में उपलब्ध होगी। इस सफारी में अधिकतम 6 व्यक्तियों तथा दो बच्चों की अनुमति होती है। सफारी को आप घर बैठे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं जो कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की साइट पर उपलब्ध है।
कैंटर सफारी
Complete Information About Jim Corbett National Park
सफारी का दूसरा विकल्प कैंटर है जो कि प्रात 6:00 बजे से प्रारंभ होकर सांय 6: 00 बजे तक चलती है मध्य में 11:50 से 12:00 बजे तक 10 मिनट का विश्राम होता है यदि आप भारतीय पर्यटक हो तो इस सफारी के लिए आपको मात्र 1500 रुपए तथा विदेशी पर्यटकों के लिए 3000 रुपए अदा करने होंगे किंतु कैंटर के माध्यम से आप केवल ढिकाला क्षेत्र का ही भ्रमण कर सकते हैं ।
जिम कॉर्बेट में कहाँ ठहरें (Where to stay in Jim Corbett)
Complete Information About Jim Corbett National Park
जिम कॉर्बेट में ढिकुली गांव में एक से बढ़कर एक रिजॉर्ट हैं . हालांकि , इसके 5 सफारी टूरिज्म जोन ( ढिकाला , बिजरानी , ढेला , दुर्गा देवी , सीताबनी ) के पास भी अलग अलग रिजॉर्ट्स हैं , आप -अपनी सहूलियत के हिसाब से वहां
स्टे कर सकते हैं.
कोसी नदी- कोसी नदी , जिम कॉर्बेट ( Jim Corbett National Park ) की जान है . अगर आप कोसी नदी के किनारे के किसी रिजॉर्ट में स्टे करते हैं तो नदी तक का वॉक करके आप प्रकृति को और भी तरीकों से इंजॉय कर सकते हैं .
कितने दिन में घूमा जा सकता है जिम कॉर्बेट? (In how many days can Jim Corbett be visited?)
Complete Information About Jim Corbett National Park
अगर आप वन्य जीव प्रेमी या प्रकृति प्रेमी है तो जिम कॉर्बेट से आप लौटना ही नहीं चाहेंगे लेकिन अगर आप इस पूरी तरह देखना चाहते हैं तो कम से कम तीन जोन देख लेना ठीक रहेगा. इस तरह आप चार दिन में करीब—करीब पूरा
पार्क आसानी से देख सकते हैं. यह ध्यान रहे कि आप कितनी भी कोशिश करें कुछ न कुछ अच्छा छूट ही जाने वाला है।
प्रमुख शहरों से जिम कॉर्बेट की दूरी (Distance of Jim Corbett from major cities)
Complete Information About Jim Corbett National Park
दिल्ली: रामनगर (260 किलोमीटर)
नैनीताल: रामनगर से वाया कालाढूंगी (62 किलोमीटर)
लखनऊ: रामनगर (436 किमी) देहरादून: रामनगर (232 किमी)
धन्यवाद