Mathura Vridavan Yatra In Hindi

Mathura Vridavan Yatra In Hindi | मथुरा वृंदावन की यात्रा

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। Mathura Vridavan Yatra In Hindi | मथुरा वृंदावन की यात्रा पर तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

राधे राधे दोस्तो आज हम आपको लिए चलते हैं मथुरा वृंदावन की यात्रा पर मथुरा और वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है यहाँ पर भगवान श्री कृष्ण ने अपना बचपन अपनी जवानी व्यतीत की थी मथुरा में बलरामजी के साथ बिताए हुए पल और गोपियों के साथ रास लीला को बड़े ही अद्भुत तरीके से दर्शाया गया है। मथुरा वृंदावन में हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं।

इस धरती को ब्रजभूमि या फिर मधुपुर के नाम से भी जाना जाता है। अगर हम मथुरा को मंदिरों का शहर बोले  तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी यहाँ पर श्री कृष्ण बलराम जी और राधारानी के कई मंदिर स्थित है। 

तो आज हम  हमारे इस पोस्ट के जरिए आपको मथुरा और वृंदावन की यात्रा पर ले चलते हैं। 

How To Reach Mathura मथुरा कैसे पहुँचे

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

By Flight हवाई जहाज द्वारा

हवाई जहाज से मथुरा पहुंचने के लिए हमें आगरा हवाई अड्डे पर आना होता है यहाँ से मथुरा की दूरी 62 किलोमीटर है

By Train ट्रेन से :

 मथुरा में दो रेलवे स्टेशन हैं जिनका नाम है मथुरा जंक्शन और मथुरा कैंट मथुरा जंक्शन उत्तरी मध्य ट्रैक से जुड़ा हुआ है और मथुरा कैंट उत्तरी पश्चिमी ट्रैक से जुड़ा हुआ है इस वजह से यहाँ पर देश के अधिकतर जगहों से हमें ट्रेन की सुविधा मिल जाती है।

 

By Bus बस द्वारा

बस द्वारा मथुरा पहुंचने के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों से मथुरा की बस उपलब्ध रहती है इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली से भी रोजाना मथुरा के लिए बस की सुविधा है   मथुरा पहुंचने के बाद आप यहाँ से टैक्सी या फिर ऑटो लेकर मथुरा और वृंदावन के सभी दर्शनीय स्थलों का विचरण कर सकते हैं

 

Stay In  Mathura मथुरा में रहने की सुविधा

मथुरा और वृंदावन भक्ति भाव से जुड़ा एक शहर है जहाँ पर हर साल लाखों श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं इस वजह से यहाँ रहने के लिए कई धर्मशालाएं बनी हुई है यहाँ पर आप बहुत ही कम पैसे देकर रुक सकते   हैं इसके अलावा यहाँ पर कई बड़ी बड़ी होटले भी है जहाँ पर भी आप अपने रहने की व्यवस्था कर सकते   हैं

 

Visiting Place In Mathura and Vridavan मथुरा  और वृन्दावन में घूमने की जगह

Mathura Vridavan Yatra In Hindi
Mathura Vridavan Yatra In Hindi

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

ऐसे तो पूरा मथुरा और वृंदावन अगर आप घूमेंगे तो तीन से चार दिन लग जाते हैं लेकिन हम इस पोस्ट में आपको यहाँ के प्रमुख स्थानों के बारे में ही बता रहे हैं।

Krishan Janmbhumi In Mathura कृष्ण जन्मभूमि

ऐसा बताते है कि इस मंदिर में  कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था यहाँ पर भगवान कृष्ण की 4 मीटर की एक सोने की मूर्ति थी की जिसे महमूद गजनवी अपने साथ ले गया था इस मंदिर का निर्माण जहाँगीर के शासन में वीर सिंह बंदेला ने करवाया था ।  इस मंदिर के साथ में एक मस्जिद भी है जो कि हिंदू मुस्लिम सद्भाव को दर्शाती है।  जो भी मथुरा वृंदावन की यात्रा पर आता है कृष्ण जन्मभूमि को देखने जरूर जाता है

 

Banke Bihari Temple In Mathura  बांके बिहारी मंदिर

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

वृंदावन में रमण रेती नामक जगह पर स्थित है। बांके बिहारी जी का मंदिर  बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर में से एक है यहाँ पर श्री कृष्ण भगवान की काले रंग की मूर्ति स्थापित है अगर आप इस मंदिर में श्रीकृष्ण के दर्शन करने जाएं तो आंखें खोलकर दर्शन करें कि आँखें बंद करके अपनी मनोकामना मांगते रहे

ऐसा बताते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण से यहाँ पर कोई आंख नहीं मिला सकता है यह एक प्रकट हुई मूर्ति है श्री कृष्ण भगवान की मथुरा से इस मंदिर की दूरी 13 किलोमीटर है यह मंदिर सुबह 7.30 से लेकर रात्रि 9.30 तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है बीच में दोपहर के समय कुछ समय के लिए बंद भी रहता है

 

Dwarkadhish Temple In Mathura द्वारकाधीश मंदिर:

 इस मंदिर का निर्माण 1814 में किया गया था यहाँ पर आपको कृष्ण की कलाकृतियाँ इस मंदिर के हर भाग में दिखाई देगी इस मंदिर को पर्यटकों द्वारा बहुत ही ज्यादा सराहा जाता है जहाँ पर जन्माष्टमी पर बहुत ही अच्छे कार्यक्रम होते हैं जन्माष्टमी के समय यहां पर हजारों की संख्या में भक्त भाग लेते हैं यह मंदिर रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर की दूरी पर विश्राम घाट के पास  स्थित है यह मंदिर सुबह 6.30 से लेकर 10:30 बजे तक और दिन में 3.30 से 7 बजे तक भक्तो के लिए  खुला रहता है। 

 

Kansh Fort In Mathura कंश किला

कंश किले का निर्माण मान सिंह जी मे करवाया था यह पर हिन्दू और मुगल धर्म का मिश्रण इस किले में दिखाई देता है इस किले का निर्माण वीं शताब्दी में किया गया था यह किला यमुना तट पर बसा हुआ है पर्यटकों में ये बहुत ही लोकप्रिय हैं आजकल इस किले को पुरातत्व विभाग सम्भालता है

Read More 

Govardhan Parvat In Mathura गोवर्धन पर्वत:

ऐसा बताते हैं कि बारिश के पानी से आम जनजीवन को बचाने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने इस गोवर्धन पर्वत को अपनी ऊँगली पर उठा लिया था इस पर्वत को गिरिराज भी कहा जाता है श्रद्धालु यहाँ पर पाप मुक्त होने के लिए गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते हैं इससे बहुत ही शुभ माना जाता है। यह परिक्रमा 23 किलोमीटर की रहती है जिसे आप पैदल या फिर किसी ऑटो से भी पूरी कर सकते हैं।

गोवर्धन पर्वत मथुरा से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस पूरी परिक्रमा में राधाकुंड ,, कुसुम सरोवर, मानसी गंगा और गोविंद कुंड जैसे प्रमुख स्थान भी देखने को मिलते हैं अगर आप मथुरा वृंदावन की यात्रा पर जा रहे हैं तो गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा जरूर करके आए

 

Kusum Sarovar In Mathura  कुसुम सरोवर

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

कुसुम सरोवर गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते समय बीच में पड़ता है यह गोवर्धन से दो किलोमीटर की दूरी पर राधा घाट के पास स्थित है। इस कुंड की लंबाई 450 फिट और गहराई 60 फ़ीट है यहाँ पर श्रीकृष्ण के  काल में शाम के समय राधा और कृष्ण यहाँ पर रासलीला करते थे इस कुंड के चारों ओर कदम के पेड़ काफी संख्या में हैं यहाँ पर शाम की आरती के समय काफी श्रद्धालु एकत्र होते हैं

 

Pagalbaba Temple In Mathura  पागलबाबा मंदिर

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

यह मंदिर वृंदावन में स्थित है यहाँ पर इस मंदिर को सफेद पत्थरों से बनाया गया है। बाबा नलिन चक्र या लीलानंद ठाकुर जी जिन्हें पागलबाबा कहा जाता था उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया था यह मंदिर 1981 में बनकर तैयार हुआ था लेकिन 1 साल पहले 1980 में पागल बाबा की मृत्यु हो गई थी। इस मंदिर में अखंड ज्योति चलती रहती है यह मंजिला मंदिर है जहाँ से पूरा वृन्दावन दिखाई पड़ता है इस मंदिर को देखने के लिए 5 का टिकट लगता है ।

 

Prem Mandir In Mathura प्रेम मंदिर

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

नेशनल हाईवे से तीन किलोमीटर की दूरी पर प्रेम मंदिर स्थित है इस मंदिर को कृपालुजी महाराज ने बनवाया था। यह मंदिर अपने आपमें एक अनोखा मंदिर है इस मंदिर को बनने में 11 वर्ष लगे और इसे बनाने में 100 करोड़ की लागत आयी इस पूरे मंदिर को इटालियन सँगमरमर से बनवाया गया है जहा पर आप रात्रि के समय भजनों के साथ लाइट शो देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे ये पूरा मंदिर 54 एकड़ में बसा हुआ है हर तरफ राधा कृष्ण की चित्रकारी बनी हुई है

आप जब भी मथुरा वृंदावन की यात्रा करने जाएं तो प्रेम मंदिर को देखना भूलें  

 

Iskon Temple In Mathura इस्कॉन मंदिर

इस्कॉन मंदिर को अंग्रेजों का मंदिर भी कहा जाता है यह पूरा मंदिर सफेद संगेमरमर के पत्थरों से बनाया गया है इस मंदिर को एक ट्रस्ट चलाता है यहाँ पर कृष्ण और बलराम जी की मूर्ति स्थापित है। इस मंदिर की नक्काशी अपने आप में देखने लायक है यहाँ पर मंदिर में आपको भगवान के जीवन की बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी भागवत गीता के आधार पर इस मंदिर को बनाया गया है। यहाँ पर देसी श्रद्धालुओं के साथ साथ विदेशी श्रद्धालु आपको राधा कृष्ण के भजन में झूमते हुए दिखाई देते हैं यमुना नदी के तट पर बसा यह मंदिर 1975 में बनाया गया था

 

Nidhi Van In Mathura निधि वन

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

मथुरा वृंदावन में निधि वन रहस्यों से भरा पड़ा हुआ है ऐसा बताते हैं कि यहाँ पर स्थित रंगमहल में श्री कृष्ण रात्रि समय में 16,000 रानियों के साथ विचरण करने आते हैं यहाँ पर मंदिर में 7ताले लगाए जाते हैं उसके बावजूद सुबह जब मंदिर खुलता है तो सात तालों के अंदर स्थित भगवान कृष्ण के मंदिर में सब सामान ऐसे दिखाई पड़ता है जैसे उन सामानों को उपयोग में लिया गया हो इस वन में तुलसी के पेड़ जोड़े में दिखाई देता है यहाँ पर कई लोगों ने इसकी तहकीकात करने की कोशीश की है लेकिन उनको सफलता नहीं मिली

 

Rangnath Temple In Mathura रंगनाथ मंदिर

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

रंगनाथ मंदिर वृन्दावन के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है ।इसका निर्माण 1851 में 45 लाख में करवाया गया था दक्षिण से आए रंग देसी जी ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था उन्हीं के नाम पर इस मंदिर का रंगनाथ मंदिर पड़ा यहाँ पर साल में एक बार खुलने वाले बैकुंठ दरवाजे के लिए सभी श्रद्धालु तत्परता से इंतज़ार करते हैं ऐसा बताते हैं कि इस दरवाजे को पार करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है ।

 

Other Visiting Places मथुरा में उपरोक्त पर्यटन स्थलों के अलावा घूमने की जगह

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

हमारी इस पोस्ट में जो स्थल हमने दिखाया है उनके अलावा भी मथुरा और वृंदावन में बहुत सारी जगह है जहाँ पर आप घूम सकते हैं जो कि निम्न है : मथुरा संग्रहालय, विश्राम घाट, बिड़ला मंदिर, जय  गुरुदेव मंदिर, पोटारा कुंड, राधाकुंड और रंगभूमि है। 

 

Weather Of Mathura मथुरा वृंदावन की यात्रा कब करें

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

मथुरा वृन्दावन उत्तर प्रदेश में स्थित है अत यहाँ पर गर्मी में आना ज्यादा उचित नहीं रहता है इस वजह से आप यहाँ पर सर्दी के समय यात्रा करें

Fooding At Mathura मथुरा वृंदावन में खाने की व्यवस्था

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

यहाँ पर आपको हर तरह का खाना उपलब्ध हो जाता है लेकिन अगर आप मथुरा आए हैं तो यहाँ के पेड़े, लस्सी और माखन मिश्री खाना भूलें

 

मथुरा वृन्दावन कितने दिनों के लिए आए

Mathura Vridavan Yatra In Hindi

मथुरा को मंदिरों की भूमि भी कहा जाता है यहाँ पर श्री कृष्ण बलराम और राधाजी के कई मंदिर है इन सभी जगहों को देखने के लिए आप कम से कम 2-3 दिन का समय लेकर जरूर यात्रा करें

 

मुख्य स्थानों से दूरी

दिल्ली 183 km

आगरा 56 km

लखनऊ 395 km

Mathura Vridavan Yatra In Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट Mathura Vridavan Yatra In Hindi | मथुरा वृंदावन की यात्रा जरूर पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *