Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

Shirdi Sai Baba And Visit Places In Hindi | शिरडी साईं बाबा यात्रा

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi    तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

शिर्डी भारत के महाराष्ट्र राज्य की अहमद नगर में एक छोटा सा शहर हैं जिसका नाम है शिर्डी। यहाँ पर साई बाबा की पूजा और दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते रहते हैं ऐसा बताते हैं कि यह श्रदालुओ की भक्ति को देखते हुए साई बाबा साल में कई बार आते रहते हैं

 

शिर्डी का मतलब तमिल भाषा में समृद्धि का पैर होता है। यहाँ पर स्वयं पापा का घर है क्योंकि बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है पूरे भारतवर्ष मैं। साई बाबा को हिंदू और मुस्लिम दोनों के लिए अच्छा गुरु माना जाता है साई बाबा ने हिंदू और मुस्लिम धर्म के बीच एकता दिखाने की बात कही है ।साई बाबा की सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक है  “सबका मालिक एक” है  

 

साई बाबा का मंदिर संस्थान हैं वो ही शिर्डी में सारी व्यवस्था को देखता है यह संस्थान मंदिर को पूर्णतया समर्पित है ऐसा बताते हैं कि साईं बाबा को बहुत सारी शक्तियां मिली हुई थी जिनका उपयोग अपने भक्तों की समस्याओं को दूर करने के लिए किया करते थे लगभग 200 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है साईंबाबा मंदिर यहाँ पर रोजाना लगभग 25000 से 30000 श्रदालु साईं बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं

How To Reach Shirdi शिरडी तक कैसे पहुँचे

By Flight  हवाईजहाज से

हवाई जहाज से शिरडी पहुंचने के लिए शिरडी में ही हवाई अड्डा बना हुआ है भारत के प्रत्येक हिस्से से यहाँ पर हवाई जहाज नहीं आता है तो आप मुंबई हवाई अड्डे का प्रयोग भी कर सकते हैं यहाँ पहुंचने के लिए

By Train   ट्रैन से

शिरडी के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन में से एक है साई नगर रेलवे स्टेशन  जो कि  3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसके अलावा कोपरगांव जो कि 18 किलोमीटर है वहाँ तक भी आप ट्रैन लेकर शिरडी पहुँच सकते हैं भारत के दूसरे हिस्सो  से जुड़ा हुआ है   मनमाड स्टेशन जो कि 60 किलोमीटर की दूरी पर  है , यहाँ पर सभी बड़े शहरों से ट्रेन  मिल जाती है यहां पहुचकर आप टैक्सी लेकर शिरडी पहुच सकते है  

 

Shirdi Visit Places शिरडी में घूमने के लिए जगह

Shirdi Dwarka Mai Temple द्वारकामाई मन्दिर :  

साई बाबा अपने अंतिम क्षणों में इस जगह पर रहा करते थे यह मंदिर से 300 मिटर की दूरी पर ही स्थित है साई बाबा भक्तो के लिए भगवान थे और भगवान का घर किसी खजाने से कम नही होता तो द्वारकामाई शिरडी में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान  है ये एक मस्जिद थी जहाँ पर सभी हिन्दू त्योहार मनाए जाते थे

 

Shirdi Gurustan गुरुस्थान

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

गुरुस्थान का मतलब है गुरु के रहने की जगह यह जगह कॉपर गाँव मे है जो कि शिरडी से 16 किलोमीटर की दूरी पर है यहां साई बाबा का बचपन बीता था यह एक मन्दिर है जहाँ साई बाबा के चित्र शिवलिंग के सामने रखे है

 

Shirdi Samadhi Temple समाधि मन्दिर

सांई बाबा मंदिर से कगभग 2 किलोमीटर ये समाधि स्थल विद्यमान है मन्दिर को खूबसूरत संगमरमर के पत्थर से बनाया गया है ।इसे भक्तो द्वारा बनाया गया है  

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 
Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi

Shirdi Chawdi शिरडी स्थल चावड़ी

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

चावड़ी द्वारकामाई मस्जिद के पास ही है यहां से भक्तो द्वारा साई बाबा की वल्कि निकाली जाती है यहां पर साईं बाबा ने आने आखरी दिनों में कुछ राते यहां व्यतीत की थी ।इसलिए ये बेहद ही खास जगह है साई भक्तो के लिए

 

Shani Sighnapur Temple शनि सिगनापुर मन्दिर :  

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

शनि मंदिर बहुत ही अद्भुत और बेहद आकर्षक मन्दिर है ये शिरडी से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर है यहां तक आप बस या टैक्सी से जा सकते है यहां एक जादुई शनि देव की काले रंग के पत्थर की मूर्ति है यहां शनि देव पर इतना भरोसा है कि यहां शहर में किसी भी घर और दुकान पर ताला नही लगाया जाता है ऐसा माना जाता है कि शिरडी के दर्शन , शनि सिगनापुर मन्दिर दर्शन के बिना अधूरे है

 

Read More 

 

Stay In Shirdi शिरडी में रहने की व्यवस्था

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

शिरडी में रहने के लिए कोई समस्या नही आती है यहां प्राइवेट होटल और धर्मशालाओ के साथ साथ साई ट्रस्ट की धर्मशाला और होटल भी है ट्रस्ट की होटल में 100 रुपये 10000 के बीच रहने की व्यवस्था हो जाती है ट्रस्ट की होटल को आप ऑनलाइन बुक कर सकते है हमारा सुझाव है कि भारी संख्या में रोजाना भक्त दर्शन हेतु आते रहते है इस वजह से आप पहले से बुक करवाकर जाए तो अच्छा रहेगा यहां आप 3 दिनों के लिए रुक सकते है । 

 

Food In Shirdi शिरडी में खाने की व्यवस्था

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

शिरडी में अगर आप ट्रस्ट के होटल में रुकते है तो वहां सुबह नाश्ते से लेकर रात्रि भोजन की व्यवस्था रहती है यहां खाना ट्रस्ट की और से बिल्कुल फ्री रहता है शिरडी में सोलर सिस्टम से रेस्टोरेंट चलता है ये भी बहुत बड़ा है

 

Shirdi Darshan Pass शिरडी दर्शन हेतु पास

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

शिरडी में दर्शन के लिए जाने हेतु हमे एक पास की आवश्यकता होती है इसके बिना हम दर्शन नहिबकर सकते है इसके लिए तीन काउंटर बने हुए है पहला साई मन्दिर के गेट नम्बर 1 पर दूसरा साई मन्दिर पार्किंग में और तीसरा ट्रस्ट की होटल में जहां भक्त रुके हुए है यहां से आपको 1 दिन के लिए 1 ही बार पास मिलता है  

Shirdi Sai Prasad शिरडी प्रसाद

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

शिरडी में साई ट्रस्ट की और से आप दर्शन के पश्चात प्रसाद लेकर जा सकते है

Right Time to Visit Shirdi शिरडी जाने का सही समय

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi 

शिरडी दर्शन हेतु वैसे तो आप किसी भी समय जा सकते है क्योंकि जब तक बाबा का बुलावा नही आता हमारे हाथ मे कुछ नही है लेकिन आप सितम्बर से फरवरी के बीच जाए तो मोयसम सुहाना रहता है

Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi  : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट  Shirdi Sai Baba And Visit Places In HIndi  जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *