नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। एलेप्पी के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Alleppey in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
अल्लेप्पी के टॉप पर्यटन स्थल घूमने की जानकारी Top Places To Visit in Alleppey
एलेप्पी त्रिवेंद्रम से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । केरल के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों में से एक है एलेप्पी । ये जगह झील के किनारे पर स्थित है इस वजह से यहाँ पर हाउसबोट बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है । एक जगह से दूसरी जगह पर आने जाने के लिए भी लोग नाव का प्रयोग करते हैं । एलेप्पी को “ पूर्व का वेनिस” भी कहा जाता है । यहाँ पर नारियल के पेड़ , नीला लैगून और बैकवाटर अपनी प्राकृतिक छटा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करता है । अगर आप भी केरल घूमने जा रहे हैं तो इस जगह पर जाकर बेक वॉटर का आनंद और हाउसबोट मैं अपनी यादें जरूर संजो सकते है ।
How To Reach Alleppey एलेप्पी कैसे जाए :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
एलेप्पी जाने के लिए आप बस, ट्रेन या फ्लाइट का चुनाव कर सकते हैं
Alleppey By Flight एलेप्पी फ्लाइट से कैसे जाए :
एलेप्पी जाने के लिए यहाँ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा कोच्चि में जो कि एलेप्पी से लगभग 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । देश के सभी बड़े शहरों से कोच्चि के लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाती है । कोच्चि से आप बस या टैक्सी लेकर एलेप्पी जा सकते है ।
Alleppey By Train एलेप्पी ट्रेन से कैसे जाए :
एलेप्पी जाने के लिए यहाँ का रेलवे स्टेशन है अल्लापुझा जो कि केरल के मुख्य शहरों से सीधे रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है ।
Alleppey By Bus एलेप्पी बस से कैसे जाए :
केरल के त्रिवेन्द्रम और कोच्चि जैसे बड़े शहरों से एलेप्पी जाने के लिए रोजाना बस की सुविधा रहती है ।
Food Of Alleppey एलेप्पी का भोजन :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
एलेप्पी में आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार के व्यंजन मिल जाएंगे यहाँ पर आप वड़ा, करी, अलपम आदि केरल के जो पारंपरिक भोजन है उनका स्वाद ले सकते हैं साथ ही आप यहाँ पर सी फ़ूड का आनन्द भी ले सकते हैं ।
Where To Stay In Alleppey एलेप्पी मैं कहाँ ठहरे :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
केरल का ये मुख्य पर्यटक स्थल होने के कारण यहाँ पर आपको कम बजट से लेकर हाई बजट तक के होटल और रिसॉर्ट्स मिल जाएंगे । इस वजह से आपको यहाँ पर रहने की कोई समस्या नहीं आएगी आप अपने हिसाब से अपने बजट का होटल बुक कर सकते हैं ।
Lake Canopy
Oxygen Resorts Alleppey
Uday Serenity Backwater Resort
Abad Turtle Beach
Best Time To Visit Alleppey एलेप्पी घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
एलेप्पी जाने के लिए सितम्बर से लेकर मार्च के पहले सप्ताह तक का समय काफी अच्छा रहता है । इस समय यहाँ पर लगभग 30 डिग्री तापमान रहता है बाकी समय में यहाँ पर गर्मी और बारिश का मौसम रहता है जो कि पर्यटन के लिए सही नहीं माना गया है ।
Alleppey Tourist Places एलेप्पी में घूमने के लिए जगह :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
Alleppey Houseboat एलेप्पी हाउस बोट :
अगर आप एलेप्पी जा रहे हैं तो वहाँ के बेक वाटर में आप आराम से कुछ समय व्यतीत करें अपनी छुट्टियों का वहाँ पर आनंद लें । यहाँ आकर आप एलेप्पी की शानदार हाउसबोट में कम से कम 1 दिन गुजारे । हाउस बोट में पूरे दिन का प्लान होता है जिसमे आपको खाना , नाश्ता, वेलकम ड्रिंक और रहने की सुविधा दी जाती है । हाउस बोर्ड आपको पूरे दिन भर मैं बेकवाटर में धीरे धीरे विचरण करते हुए वहाँ की खूबसूरती को आपके सामने पेश करती है । यहाँ किनारे पर लगे सुन्दर नारियल के पेड़ , धान की खेती आपको एक सुखद अनुभव प्रदान करती है ।
Marari Beach Alleppey मरारी बीच :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
मरारी बीच मलाबार तट के मुख्य आकर्षणों में से एक है यह बीच काफी शांतिप्रिय और सुंदर बीच में से एक है यहाँ पर लोग अधिकतर मछली पकड़ने का कार्य करते रहते हैं ।
Alleppey Church एलेप्पी का चर्च :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
पम्पा नदी के तट पर बसा एडथुआ चर्च यहाँ के मुख्य आकर्षणों में से एक है । इस चर्च का निर्माण सन 1810 में किया गया था । ये चर्च सिटी सेंटर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इसको सेंट जॉर्ज फौरन चर्च के नाम से भी जाना जाता है । बताया जाता है कि यहाँ पर उपचार के लिए चमत्कारी शक्तियां विद्यमान हैं ।
Alleppey Vembanad Lake वेम्बनाड झील :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
एलेप्पी में कई झीले व्याप्त है इसी वजह से इसे पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है उन्हीं झीलों में से एक है बेम्बनाड झील । इस झील में आप जब नौकायन करते हैं तो यहाँ के आसपास की जगहों पर धान की खेती और नारियल के पेड़ आपको एक अलग नजारा दिखाते हैं ।
Alleppey Kumakom National Park एलेप्पी का कुमारकोम पक्षी अभ्यारण :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
जो लोग केरल के एलेप्पी जगह पर आते हैं वो कुमारकोम पक्षी अभ्यारण्य जाना बिल्कुल भी नहीं भूलते है । इसको बिम्बानड पक्षी अभ्यरण के नाम से भी जाना जाता है । नदी के तट पर बसा ये अभ्यारण्य लगभग 15 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है । यहाँ पर आप दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं ।
Alleppey Ambalapuja Shree Krishna Temple अंबाला पूजा श्री कृष्ण मंदिर :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
यहाँ का श्रीकृष्ण मंदिर अल्लापूजा जिले में स्थित एक हिंदू मंदिर है जिसका निर्माण केरल शैली में करवाया गया है । यहाँ मंदिर में बने चावल का प्रसाद काफी मशहूर है । इस मंदिर का निर्माण 17 वी शताब्दी में करवाया गया था । यह मंदिर सिटी सेंटर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
Alleppey Backwaters एलेप्पी बैकवाटर्स :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
एलेप्पी में कई जगहों का पानी एक जगह एकत्र होकर बैकवाटर जगह का निर्माण करता है । यहाँ पर लोग छोटी छोटी नावों का प्रयोग माल को एक जगह से दूसरी जगह लाने में और ट्रांसपोर्टेशन में करते हैं । वैसे तो केरल में नारियल के पेड़ अपनी खूबसूरती को बयां करते रहते हैं लेकिन यहाँ बैकवाटर्स के किनारे पर धान की खेती और नारियल के ऊंचे ऊंचे पेड़ आपको अपनी ओर आकर्षित करते हैं ।
Alleppey Beach एलेप्पी समुद्र तट :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
एलेप्पी बीच को अल्लापूझा बीच के नाम से भी जाना जाता है । यह बीच 150 साल से भी अधिक पूराना बीच है । इस बीच पर सैंड आर्ट फेस्टिवल और अल्लापूझा बीच फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं जो कि प्रति वर्ष अगस्त माह में नेहरू बोट रेस ट्रॉफी प्रतियोगिता के आयोजन के साथ साथ होते हैं ।
Read More
Top Places To Visit in Darjeeling
Top Places To Visit in Bodhgaya
Alleppey Nehru Trophy Boat Race एलेप्पी नेहरू ट्रॉफी बोट रेस :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
एलेप्पी में होने वाली सबसे रोमांचक बोट रेस जिसका नाम नेहरू ट्रॉफी बोट रेस है हर साल ओणम के समय आयोजित की जाती है । इस प्रतियोगिता में स्नेक बोट रेस सबसे ज्यादा रोमांचित करने वाला आयोजन हैं जिसमें 100 से लेकर 120 फिट तक की लंबी डोंगी जैसी नावे पानी मे सांप की गति से दौड़ लगाती है ।
इस प्रतियोगिता में विजेता को एक लकड़ी के पेडेस्टल पर सिल्वर स्नेक बोट के रूप में एक ट्रोफी मीलती है ।
Alleppey Revi Karunakaran Museum रवि करुणाकरण म्यूजियम :
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi
2003 में निर्मित यह संग्रहालय अपने आप में बहुत ही बड़ा और निजी स्वामित्व वाला संग्रहालय है । इस संग्रहालय में आपको हाथीदांत , चीनी मिट्टी के बर्तन, मूर्तियाँ ,बेल्जियम के कार्य के काम, मुरानो कांच के काम और तंजोर पेंटिंग आदि संग्रहित है । यहाँ पर कम से कम तीन पीडियो से इन चीजों का संग्रहण किया जा रहा है ।
Others अन्य :
एलेप्पी मैं आप स्पा आनन्द के साथ साथ प्राकृतिक चिकित्सा को भी ले सकते हैं । यहाँ पर आप आयुर्वेदिक मालिश जो कि हर्बल तेल से होती है और भाप के स्नान से पूर्णतया तरोताजा हो जाएंगे ।
Top Places To Visit in Alleppey in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट एलेप्पी के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Alleppey in Hindi जरूर पसंद आया होगा