नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। अंडमान के 5 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Andaman in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
अगर आप घूमने के लिए शांति और सुकून भरी जिंदगी चाहते हैं तो अंडमान सबसे अच्छी जगह हैं। अंडमान और निकोबार दीप समूह लगभग 572 छोटे और बड़े दीप समूहों से मिलकर बना है इनमें से कुछ ही द्वीप पर लोग रहते हैं।
अंडमान और निकोबार दीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर है।
अंडमान अपने आंचल में मूंगे यानी कि कोरल की दीवारों , साफ स्वच्छ सागर तट ,पुरानी यादों से जुड़े खंडहर, और अनेक प्रकार की दुर्लभ वनस्पतियां संजोए हैं .
मलय भाषा के अनुसार अंडमान और निकोबार का कुछ अलग ही मतलब होता है अंडमान का मतलब होता है हंदूमान यानी कि हनुमान और जबकि निकोबार का मलय भाषा में अर्थ होता है नग्र लोगों की जमीन ।
अंडमान में वॉटरस्पोर्ट्स बहुत ज्यादा होता है जिन लोगों को वाटर स्पोर्ट्स करना होता है वह अंडमान निकोबार की यात्रा बहुत अच्छे से इंजॉय करते हैं ।
यहां पर समुद्र में कई तरह की मछलियां और समुद्री जीव हमें दिखाई पड़ जाते हैं।
1 राधानगर बीच:
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
राधानगर बीच सैलानियों के बीच बहुत अधिक प्रसिद्ध बीच है ।
राधानगर बीच को अंग्रेजी मैग्जीन “टाइम “ द्वारा भारत का सबसे अच्छा समुद्र तट और दुनिया का सातवां सबसे अच्छा समुद्र तट माना गया है। अंडमान के सबसे अच्छे बीच में से एक बीच है राधानगर बीच ।
यह बीच हनीमून के लिए बहुत अच्छा बीच है । यहां पर मॉडल फोटोशूट भी करते हैं । सफेद चमकदार रेत , फिरोजा पानी और हरी–भरी वनस्पति के साथ यह तट आरामदायक चहल कदमी के लिए आदर्श माना जाता है।
2 काला पत्थर बीच
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
अंडमान में में आकर अगर आप ऐसे शांति वाले बीच की खोज में है तो यह बीच आपके लिए बहुत ही उपयुक्त है।
इस बीच पर आप आराम से किताब पढ़ सकते हैं फोटोग्राफी कर सकते हैं यह बहुत ही शांत वातावरण वाला बीच है। प्रकृति प्रेमी और एकांत स्थल के खोजी आदमी यहां पर आना ज्यादा पसंद करते हैं।
3 सेलुलर जेल :
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
सेलुलर जेल पोर्ट ब्लेयर में ही स्थित है यहां अंग्रेजो के जमाने मे काला पानी की सजा दी जाती थी।
इस जेल में 693 कमरे है । एक कमरे को सेल बोलते है लेकिन इसमें 693 कमरे है तो इसे सेलुलर बोला गया है ।
इसे टेम्पल ऑफ फ्रीडम फाइटर भी कहा जाता है ।
यहां एक मशाल है जिसे शहीद ज्योति कहा जाता है , जो कि पिछले 12 सालों से लगातार चल रही है।
इस जेल में लाइट एंड साउंड शो होता है जिसमे हमारे वीर शहीदों के बारे में बताया जाता है ये शो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होते है । आप जब भी यहां जाए तो बुकिंग करते समय अपनी मनपसन्द भाषा का शो ही बुक करे।
बारथांग आइलैंड
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
बारथांग आइलैंड पोर्ट ब्लेयर से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये आइलैंड । यहां जाने के लिए आपको एक पूरा दिन लगता है। यहां जाने के लिए हमे कार या टैक्सी की जरूरत पड़ती है । यहां जाने के लिए एक पास की जरूरत पड़ती है अतः आप अपना आई कार्ड और फ़ोटो जरूर साथ ले जाये।
यहां सुबह 6 बजे से हम अपनी यात्रा शुरू कर सकते है । बारथांग पहुचने के बाद लगभग 20 किलोमीटर दूर मैनग्रोव जंगल के लिए बोट की जरूरत पड़ती है। यहां पर जरावा जन जाति के लोग रहते है ।
5 हैवलॉक आइलैंड
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
हैवलॉक आइलैंड अंडमान टूर में सबसे बेहतरीन आइलैंड है जहां जाने के लिए फेरी लेनी होती है ।
फेरी से हैवलॉक जाने के लिए कम से कम 2.30 घण्टे का सफर तय करना होता है ।
फेरी का किराया लगभग 400 रुपये होता है । यहां सबसे ज्यादा आपको अंडर वाटर लाइफ रोमांचित कर देती है जो कि आप स्नोर्कलिंग के द्वारा इसका अनुभव कर सकते है । यहां आपको वाटर स्पोर्ट्स के साथ साथ सी फ़ूड का मजा आ जायेगा । यहां आप पैरासेलिंग का भी मजा ले सकते है ।
नील आइलैंड :
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
नील आइलैंड पोर्ट ब्लेयर से 43 किलोमीटर है एवं हैवलॉक से 40 किलोमीटर।
पोर्ट ब्लेयर से नील जाने के लिए फेरी की जरूरत पड़ती है । नील आइलैंड 8 किलोमीटर में फैला हुआ है । यह बहुत ही शांति युक्त बीच है । ये सन सेट देखने के लिए बहुत अच्छा बीच है ।यहां पूरा पानी एकदम नीला होता है । यहां स्कूबा डाईंग होती है जो कि बहुत अच्छा अनुभव रहता है। स्कूबा में लगभग 10 से 12 मीटर पानी के अंदर ले जाते है जहां पानी बहुत ही साफ सुथरा रहता है वहा हमे कई तरह की मछलियां दिखाई देती है।
7 राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स :
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट्स पोर्ट ब्लेयर में ही स्थित है यहां आप कई तरह की वाटर एक्टिविटी कर
सकते है ।
जैसे :
Banana boat ride:
Jet skiing
Speedboat ride
Scooter etc.
8 रोज़ आइलैंड :
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
यह आइलैंड पोर्ट ब्लेयर के पास ही स्थित है जहां हम राजीव गांधी वाटर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से जा सकते है । इसे पूर्व का पेरिस भी कहा जाता है ।
अंडमान में बोली जाने वाली भाषा : Language :
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
अंडमान में मुख्यतया बंगाली भाषा बोली जाती है उसके बाद हिंदी तेलगु और इंग्लिश बोली जाती है ।
अंडमान जाने का सही समय : Best Time To Visit:
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
अंडमान आप सितम्बर से लेकर फरवरी माह तक कभी भी जाये यहां मौसम बहुत अच्छा रहता है लेकिन उसके बाद थोड़ा बारिश और गर्मी का मौसम आ जाता है जो कि घूमने के लिए ज्यादा अच्छा नही रहता है । यहां गर्मी में 35 डिग्री और सर्दी में 15 डिग्री तक तापमान रहता है ।
अंडमान कैसे जाए : How To Go Andaman :
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
अंडमान जाने के लिए हमारे पास दो साधन है पहला हवाई जहाज और दूसरा पानी का जहाज। दिल्ली , मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई और बंगलोर से हमे फ्लाइट मिल जाती है । अगर आप कुछ अलग करना चाहते है तो पानी का जहाज एक अलग ऑप्सन रहता है । जहाज आपको चेन्नई कोलकता और विशाखापटनम से मिल जायेगा।।
अंडमान जाने के लिए कितने दिन पर्याप्त है Total Stay Time:
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
आप अंडमान जाने के लिए कम से कम 7 दिन जरूर लेकर जाए । जिसमे से हैवलॉक पर अगर आप 2 से 3 दिन व्यतीत करे तो आप पूरे टूर का आनन्द ले पाएंगे ।
अंडमान जाने में कुल खर्च : Total Expenditure :
अंडमान जाने में , वहां गुमने में आपको एक आदमी का कम से कम 20000 रुपये लग जाता है ।
क्या अंडमान के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है :
Top Places To Visit in Andaman in Hindi
अंडमान निकोबार भारत का ही अंग है अतः हमें यहा पासपोर्ट की आवश्यकता नही रहती है ।सभी विदेशी नागरिकों को अंडमान समूह में जाने और रहने के लिए आरपी (restricted area permit) की आवश्यकता होती है ।
भोजन : Food
यहां आपको शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। यहां स्पेसल रूप से आपको समुद्री भोजन मिल जाता है ।
अंडमान में कोनसा मोबाइल नेटवर्क काम करता है : Mobile network
अंडमान में bsnl , एयरटेल और वोडाफोन की सिम ही काम करती है । अतः आप जब भी अंडमना जाये तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे।
Top Places To Visit in Andaman in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट अंडमान के 5 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Andaman in Hindi जरूर पसंद आया होगा।