नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। धर्मशाला के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला स्थित है धर्मशाला का मतलब होता है धर्म और शाला । धर्मशाला में पर्यटकों के लिए विश्राम गृह जैसा है । यह उत्तरी भारत का एक प्रमुख धार्मिक स्थल भी है जहाँ पर दलाई लामा जी का जन्मस्थान भी माना जाता है । इस वजह से पूरे देश के बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए यह बहुत ही खास जगह है । आर निवासन में तिब्बती भिक्षु रहते है । धर्मशाला कांगड़ा से लगभग आठ किलोमीटर दूर है । ये जगह दो भागों में विभाजित है जो ऊपरी हिस्सा है वो धर्मशाला कहलाती है और जो निचला हिस्सा है वो मैक्लोडगंज कहलाती है ।
यहाँ इस लेख में हम पढ़ेंगे कि हम धर्मशाला किस मौसम में जाए कैसे जाए और वहाँ पर देखने के लिए क्या क्या स्थान है ।
How to Reach Dharmashala : धर्मशाला कैसे पहुचे
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
By Flight हवाई जहाज द्वारा :
हवाई जहाज द्वारा धर्मशाला पहुचने के लिए कांगड़ा में हवाईअड्डा है । ये हवाईअड्डा धर्मशाला से 15 किलोमीटर की दूरी पर है । यहां से आप टैक्सी या ऑटो लेकर धर्मशाला पहुच सकते है ।
By Train ट्रैन द्वारा :
धर्मशाला के लिए सबसे नजदीकि रेलवे स्टेशन पठानकोट है जो कि 96 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
By Bus बस द्वारा :
धर्मशाला के लिए रोजाना दिल्ली ,अमृतसर से बस उपलब्ध रहती है जिसमे आप रात भर का सफर तय करने के बाद धर्मशाला पहुच सकते है ।
Visiting Place in Dharmshala धर्मशाला में घूमने की जगह :
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
1 Jawala mukhi devi temple ज्वालामुखी देवी मंदिर :
ऐसी मान्यता है कि राक्षस जब देवताओ को परेशान करते थे तो शिवजी के कहने पर सभी देवताओं ने अपनी शक्ति को यहां केंद्रित किया था तो यहां एक वशाल ज्वाला उत्पन्न हुई थी उसी क्रम में यहां एक लड़की का जन्म हुआ जिन्हें हम सीता या पार्वती के नाम से जानते है ।
2 Dal lake and Nandi Dharmshala डल लेक और नन्दी
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला :
यह झील धर्मशाला से 11 किलोमीटर दूर स्थित है । यहां पर इस झील के चारो और ट्रेक करते हुए लोग दिखाई दे जाते है । यहां पर शिव मंदिर बना है जहां सालाना मेला भी लगता है ।
3 Cricket Stadium क्रिकेट स्टेडियम :
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला में एक विश्व प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम है । यह खूबसूरत पहाड़ी के मध्य में बना है इसी वजह से ये खूबसूरत और मशहूर स्टेडियम में से एक है । यहां चारो तरफ बर्फ से ढकी पहाड़िया इसकी खूबसूरती और भी बढ़ा देती है । यहां शुरुआत में रणजी ट्रॉफी खेली जाती थी । इस स्टेडियम को आप 20 रुपये की फीस देकर देख सकते है ।
4 War Memorial Dharmashala वॉर मेमोरियल धर्मशाला:
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला के इस मेमोरियल , उन वीर सैनिकों के नाम पर बनाया गया है जो की चीन और पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे । यहाँ पर स्वतंत्रता के बाद जो भी युद्ध हुए उसमें शहीद सैनिकों के लिए तीन पिलर बनाए गए हैं जहाँ पर संगममर के पत्थर पर उनका नाम लिखा गया है अभी तक 1046 पत्थर यहाँ पर अंकित किये गये है ।
Read More
Top Places To Visit in Gangtok in Hindi
Top Places To Visit in Delhi in Hindi
5 Masroor Rock Cut Temple मसरूर रॉक कट मन्दिर :
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
पुरानी मान्यता के अनुसार पांडवों ने अपने वनवास के समय यहाँ पर इस मंदिर का निर्माण करवाया था । उनकी कल्पना में एक बहुत ही विशाल मंदिर था लेकिन किसी कारणवश यह मंदिर पूर्ण नहीं हो पाया । यहाँ पर तीन दरवाजे हैं जिनमें से दो क्षतिग्रस्त है और एक सही है । इस मंदिर में शिव जी और विष्णु भगवान की मूर्ति स्थापित है इस मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में करवाया गया था ।
6 Dharmkot Dharmashala धर्मशाला का धर्मकोट :
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला का सबसे खूबसूरत और छोटा सा हिल स्टेशन है धर्मकोट । ये धर्मशाला से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहाँ से आपको कांगड़ा की ऊंची ऊंची पहाड़ियां बहुत ही सुंदर नजारा देते हुए दिखाई देती है । इस हिल स्टेशन पर कुछ विदेशी पर्यटक अभी रहने भी लगे है ।
7 bhagu Falls भागु झरना:
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये झरना । यहां धर्मशाला घूमने आने वाले लोगो मे अपनी अलग ही पहचान रखता है ये प्राकृतिक झरना ।
8 Namgyal Monastery नामग्याल मठ:
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
दलाई लामा के जन्मस्थान के कारण बौद्ध धर्म के अनुयायी यहां बहुत संख्या में आते है । यहाँ पर शांति पूर्ण प्रार्थना और ध्यान किया जाता है । इसे दलाई लामा जी का निजी मठ भी कहा जाता है ।
9 Kangada Valley कांगड़ा वैली :
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला की ये जगह बहुत ही खूबसूरत जगह है । यह दगर्मशाला से 28 किलोमीटर की दूरी पर है यह समुद्र तल से 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है इसकी छोटी 15000 फिट तक जाती है ।
10 Kotwali Bazar कोतवाली बाजार :
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला का ये बाजार कोतवाली बाजार के नाम से मशहुर है । यहां। आपको तिब्बतियन और नेपाली गर्म कपड़े मिलेंगे । यहां सबसे ज्यादा लकड़ी और मेटल के भगवान बुद्ध की मूर्तियां बहुत बिकती है ।
Weather धर्मशाला घूमने का समय: धर्मशाला घूमने का सही समय सितम्बर से लेकर मार्च तक रहता है इस समय यहां अच्छी ठंड की वजह से मोसम खुशनुमा रहता है ।
Food स्थानीय भोजन :
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
धर्मशाला घूमने जब जाए तो यहां का स्थानीय भोजन जरूर करे इनमे तुड़किया, थुपकु शप्ता, मोमोज , मैग्गी है ।
Distance From Dharmshala अन्य जगहों की धर्मशाला से दूरी :
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi
दिल्ली 480 किलोमीटर
शिमला 240 किलोमीटर
मनाली 240 किलोमीटर
अमृतसर 202 किलोमीटर
आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमे जरूर बताएं इससे हम और ज्यादा सुधार करके आपके लिए नए नए लेख लेकर आये ।
Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट धर्मशाला के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Dharamshala in Hindi जरूर पसंद आया होगा