नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। गोआ के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Goa in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Top Places To Visit in Goa in Hindi
अगर आप बीच ,नाईट क्लब और समुद्री लहरों के बीच मे कुछ अलग करना चाहते है तो ये जगह आपके लिए परफेक्ट है और इस जगह का नाम है गोआ । जी है दोस्तो गोआ में आकर आप खूब आनन्द ले सकते है । देशी पर्यटकों के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी यहां घूमने के लिए आते है । गोआ छुट्टियां बिताने की सबसे अच्छी जगहों मे से एक है । यहां आप हर दिन कुछ नया एडवेंचर कर सकते है । गोआ की राजधानी पणजी है ।
How to reach Goa
Top Places To Visit in Goa in Hindi
By Flight हवाईजहाज से :
गोआ का हवाईअड्डा वास्कोडिगामा में है यहां से पणजी की दूरी 29 किलोमीटर है ।
By Train ट्रैन से :
ट्रेन से गोआ जाने के लिए यहां का सेंट्रल लाइन से जुड़ा रेलवे स्टेशन मडगांव में है । यहां पर देश के सभी जगह से लगभग ट्रैन की व्यवस्था है
। मडगांव से पणजी की दूरी 40 किलोमीटर है ।
By Bus बस से :
गोआ के लिए मुम्बई से हमेशा बस रहती है । इसके अलावा दक्षिणी भारत के कुछ हिस्सों से भी बस उपलब्ध रहती है ।
Where to visit in Goa गोआ में घूमने की जगह
Baga Beach Goa बागा बीच :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
गोआ में अगर आप घूमने गए है तो आप यहां के बीच पर भरपूर आनन्द ले सकते है । बागा बीच नार्थ गोआ में स्थित है । यहां आपको इसके तट पर पब , दुकाने ,नाईट क्लब और वाटर स्पोर्ट्स जैसे कई एडवेंचर मिलेंगे । यहां आप वाटर स्पोर्ट्स का पूरे दिन आनन्द ले सकते है । यहां आप बिलकुल भी बोर नही होंगे ।
Calangute Goa कलंगुट बीच गोआ :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
यह गोआ के सबसे बड़े समुद्री बीच मे से एक है । इसे समुद्र तट की रानी भी कहा जाता है । यह बीच बागा और केडोलियम बीच के मध्य में स्थित है । कलंगुट बीच 4 मील की लंबाई में फैला हुआ है । यहां पर आप पेरासीलिग , वाटर स्कीइंग कर सकते है ।
Agonda Beach Goa अगोंडा बीच गोआ :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
गोआ चर्चित चर्च और समुद्री तट के लिए मशहूर है । इस अगोंडा बीच पर आपको प्राचीन दृश्य और प्राचीन गढ़ दिखाई देते है । हनीमून मनाने वालो के लिए ये पहली पसंद है ।
Palolam Beach Goa पालोलम बीच गोआ :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
गोआ दो भंगो में बंटा हुआ है नार्थ गोआ और साउथ गोआ । पालोलम बीच मडगांव की तरफ साउथ गोआ में का एक बेहद ही खूबसूरत बीच है । व्यक्तिगत रूप ये बीच मुझे बहुत पसन्द है । ये कानाकोना में स्थित है । यहां का पानी बहुत शांत है । यहां के तट पर आपको कतार में नारियल और ताड के पेड़ बहुत ही लुभावना दृश्य देते है । यहां पर्यटक सन बाथ लेते है यहां की लकड़ी से बनी झोपड़िया आकर्षण का केंद्र है ।
Dudhsagar Waterfall Goa दूधसागर पानी का झरना :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
गोआ और कर्नाटक की सीमा के बीच मे बसा है दूधसागर वॉटरफॉल । यह सबसे ऊंचे झरनों में से एक है । इसकी ऊंचाई 1017 फ़ीट है । यह झरना बारिश के दिनों में और भी ज्यादा आकर्षक हो जाता है । इसका पानी दुध जैसा सफेद दिखाई देता है इसीलिए इसे दूध सागर कहते है ।
पर्यटकों में दूधसागर का नजारा देखना, फोटोग्राफी करना एक अलग अनुभव होता है । अगर आप गोआ जा रहै है तो यहाँ जरूर जाए ।
Mangeshi Temple मंगेशी टेम्पल :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
गोआ चर्च के लिए बहुत फेमस है लेकिन ऐसा नही है कि यहां मन्दिर नही है । मंगेशी मन्दिर एक शिव मंदिर है । इस मंदिर का आकर्षण यहां स्थित 7 मंजिला दियो का टावर है ।
Read More
Top Places To Visit in Gangtok in Hindi
Top Places To Visit in Delhi in Hindi
Aguada Fort Goa अगुड़ा फोर्ट गोआ :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
यह फोर्ट पहाड़ी की चोटी पर मंडोवी और अरब सागर के संगम पर बसा है । इस किल्ले का निर्माण 17 वी शताब्दी में करवाया गया था । यह एक पुर्तगाली किला है । इस किल्ले को मराठा और डच सेना से बचने के लिए बनाया गया था ।
यहां पर एक प्रकाश स्तम्भ है जो कि 13 मीटर ऊंचा बना हुआ है और इसे 1864 में बनाया गया था ।
Besilica of Bom Jesus बोम जिसज :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
यह एक प्रचलित चर्च है जहाँ पर सेंट फ्रांसिस जेवियर की बॉडी को रखा गया था । इसे 1605 में बनाया गया था । यह पर एक मॉडर्न आर्ट गैलरी भी है जिसे भी जरूर देखना चाहिए ।
Sun Burn Goa सन बर्न गोआ :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
गोआ में हर तरफ लोग आपको वाटर स्पोर्ट्स करते हुए डांस करते हुए गाने गाते हुए दिखाई दे जाते है । गोआ में एक सालाना उत्सव होता है जिसका नाम है सन बर्न है । ये एशिया के सबसे बड़े संगीत उत्सव में से एक है । यहां पर सबसे बढ़िया डी जे लगाया जाता है । ये उत्सव 3 दिन का होता है ।
Tito Night Club and Casino टीटो नाईट क्लब और कैसिनो
Top Places To Visit in Goa in Hindi
गोआ नाईट क्लब और कसीनो के लिए वर्ड फेमस है यहां आपको डांस फ्लोर पर थिरकते कपल और एन्जॉय करते हुए पर्यटक गोआ की मस्ती में मशगूल लोग दिखेंगे । यहां के कसीनो पंजिम में मंडिवी नदी पर मिलते है जिनमे रॉयल,पर्ल ,पैराडाइस ,जोक ,कार्निवल और प्राइड जैसे बड़े कसीनो है । यहां पर आप पूरी नाईट अलग अलग तरह के गेम खेल सकते है डांस का मजा ले सकते है ।
Naval Aviation Museum Goa जल सेना का म्यूजिम :
Top Places To Visit in Goa in Hindi
अगर आप सेना में अपना विश्वास रखते है देश पर न्योछावर होने वाले सेनिको से जुड़ी बातों को नजदीकि से देखना चाहते है तो आपको गोआ में स्थित नेवल एविएशन म्यूजियम में जरूर जाना चाहिए । यहां आपको उनकी वेशभूषा ,एयरक्राफ्ट,राकेट, बम और भी कई सेना जुड़ी जानकारियां मिलेगी ।
Activity In Goa
Top Places To Visit in Goa in Hindi
गोआ में आपको वाटर स्पोर्ट्स जरूर करने चाहिए जिनमे पेरा सीलिंग , स्कूटर चलाना , बनाना राइड आदि को आप खूब एन्जॉय कर सकते है ।
Top Places To Visit in Goa in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट गोआ के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Goa in Hindi जरूर पसंद आया होगा