Top Places To Visit in Haldighati

हल्दीघाटी के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। हल्दीघाटी के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Haldighati in Hindi   तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Top Places To Visit in Haldighati

 उदयपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हल्दीघाटी का ऐतिहासिक युद्ध स्थल हल्दीघाटी को महाराणा प्रताप और अकबर के सेनापति एवम आमेर के राजा मान सिंह के बीच लड़े गए युद्ध के लिए जाना जाता है इस युद्ध मे महाराणा प्रताप ने मान सिंह को खदेड़ दिया था इसी वीरता को बयां करती है ये हल्दीघाटी  

आज हम आपको हल्दीघाटी और यहां के आसपास की जगहों के बारे में इस ब्लॉग के माध्यम से बता रहे है

How to Reach Haldighati  हल्दीघाटी कैसे पहुचे 

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

Haldighati By Flight हल्दीघाटी हवाईजहाज से 

हवाईजहाज से हल्दीघाटी पहुचने के लिए यहां का सबसे निकटतम हवाईअड्डा उदयपुर में स्थित है यहां के लिए दिल्ली, मुम्बई और जयपुर से आपको हवाईजहाज मिल जाएंगे इसके बाद आप हवाईअड्डे के बाहर से टैक्सी या फिर बस लेकर 40 किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक हल्दीघाटी पहुच सकते है

Haldighati By Tran हल्दीघाटी ट्रैन से 

हल्दीघाटी ट्रैन से पहुचने के लिए भी आपको उदयपुर रेलवे स्टेशन तक पहुचना होता है  

Haldighati By Bus हल्दीघाटी बस द्वारा 

हल्दीघाटी आने के लिए आप उदयपुर तक बस लेकर पहुच सकते है जयपुर , दिल्ली, अहमदाबाद ,राजकोट आदि जगहों से आपको उदयपुर के लिए सीधी बस मिल जाती है

Best Season For Haldighati हल्दीघाटी किस मौसम में जाए

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी जाने का सबसे बढ़िया मौसम सर्दी का रहता है उस समय मौसम अत्यधिक सुहावना रहता है इसके अलावा आप बारिश में भी इसकी यात्रा कर सकते है इस समय अरावली की पहाड़ियां पूरी तरह से हरी भरी रहती है जो कि काफी आकर्षक लगती है

Where To Stay At Haldighati हल्दीघाटी में ठहरने की जगह

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी एक बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है  इस वजह से यहां पर आपको बहुत ही कम दामो में रहने की व्यवस्था हो जाती है अगर आप रिसॉर्ट्स में रहना चाहते है तो भी ये व्यवस्था यहां उपलब्ध है इन्ही में से कुछ यहां दर्शित है

Shri Haldi Ghati Palace

Hotel Chetak Palace

Hotel Chetak Inn

Top Places To Visit in Haldighati
Top Places To Visit in Haldighati

Top Places To Visit in Haldighati हल्दीघाटी में घूमने की जगह 

Rakttalai Haldighati हल्दीघाटी का रक्ततलाई

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी युद्ध महाराण प्रताप और आमेर के राजा मान सिंह जी जो कि अकबर के सेनापति थे उनके बीच लड़ा गया था इस युद्ध मे हजारो सैनिक शहीद हुए थे इस युद्ध स्थल पर चारो तरफ लाशें ही लाशें थी उसी समय मानसून बारिश हुई और वहां के तालाब में बारिश के पानी के साथ साथ खून भी मिल गया तो इस तालाब को रक्ततलाई नाम दिया गया ये तलाई आज भी विद्यमान है जो कि हल्दीघाटी स्मारक से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

Chetak Statue Haldighati हल्दीघाटी का चेतक स्मारक 

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी दर्रे से कुछ ही दूरी पर ऊंची पहाड़ी पर बना है चेतक स्मारक यहां पर महाराणा प्रताप और  चेतक केआ स्मारक बनाया गया है ऊंची पहाड़ी पर स्थित होने के कारण यहां का दृश्य बहुत ही मनोरम होता है । यहां आप फोटोग्राफी का आनन्द ले सकते है

Read More 

Top Places To Visit in Kashmir

Top Places To Visit in Ladakh

 

Chetak Samadhi Haldighati हल्दीघाटी का चेतक समाधि

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी चेतक स्मारक से नीचे की और महाराणा प्रताप के वीर  चेतक की समाधि बनाई गई है यहां समाधि को एक गार्डन मे विकसित किया गया है ऐसी समाधि के पास एक पौराणिक शिव मंदिर है जहां पुराने समय मे राजा द्वारा पूजा की जाती थी

Haldighati Museum हल्दीघाटी का संग्रहालय

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी युद्ध और महाराणा प्रताप की वीरता को इस संग्रहालय में  बखूबी दर्शाया गया है यहां आप 100 रुपये की राशि देकर इसको देख सकते है यहां पर वीडियो के माध्यम से महाराणा प्रताप के बारे में जानकारी दी जाती है पुराने समय के औजार और वस्तुएं यहां पर सँजोई गई है महाराणा प्रताप के समय की कुछ घटनाओं को यहां म्यूजियम में मूर्तियों द्वारा दिखाया गया है ये सब लाइट एंड साउंड के साथ साथ दिखाए जाते है इनको देखते हुए रोंगटे खड़े हो जाते है म्यूजियम के अंदर के भाग में आप खरीददारी भी कर सकते है

Nathdwara Shrinath ji Temple नाथद्वारा के श्रीनाथ जी

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी यात्रा के दौरान आप नाथद्वारा के श्रीनाथ जी के दर्शन करना बिल्कुल भी ना भूले जिस तरह भारत मे  तिरुपति बालाजी है उसी तरह से मेवाड़ के श्रीनाथ जी है , यहां पर भगवान श्रीनाथ जी की बहुत मान्यता है यहां मन्दिर बहुत साधारण तरीके से बनाया गया है श्रद्धालु यहां पर अपनी मन्नत मांगते है और दर्शन करते है यहां भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पहले एक टेंट में लगाई गई थी औरंगजेब से बचने के लिए इस मूर्ति को राजा जयसिह ने यहां मंगवा लिया था

Nathdwara Shiv Statue  नाथद्वारा की शिव मूर्ति

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

भारत की शिव मूर्तियों में से सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण जुलाई 2021 में ही हुआ है इस प्रतिमा की ऊंचाई 351 फ़ीट है इस शिव प्रतिमा को ऐसा बनाया गया है कि 250 km/hr की रफ्तार से हवा चल तो भी इसका कुछ नुकसान नही होगा इस मूर्ति को आप 20 किलोमीटर  दूर से भी देख सकते है यह मूर्ति बहुत ही आकर्षक है आप हल्दीघाटी यात्रा के दौरान इसे जरूर देखने जाए हल्दीघाटी से मूर्ति की दूर लगभग 60 किलोमीटर है  

 

Dwarkadhish Temple Kankroli कांकरोली द्वारकाधीश मन्दिर

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

कांकरोली झील के किनारे बसा है श्री कृष्ण भगवान का भव्य मंदिर यहां पर श्री कृष्ण की लाल रंग के पत्थर से बनी मूर्ति को स्थापित किया गया है ये मूर्ति मथुरा से लाई गई थी 1676 में राजा राज सिंह द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था यह मंदिर उदयपुर से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

 

Charbhuja Gadbour Temple  हल्दीघाटी चारभुजा गढ़बोर 

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

राजसमन्द के गढ़बोर में स्थित है गढ़बोर चारभुजा जी का मंदिर इस मंदिर का निर्माण राजपूत शासक गंगदेव जी ने करवाया था चारभुजा जी का ये स्थान अपने आप मे एक अनोखा मन्दिर है यहां प्रतिदिन सेकड़ो की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते है चारभुजा गढ़बोर जी का स्थान उदयपुर से 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

Maha Mangleshwar Temple Haldighati हल्दीघाटी महामंगलेश्वर महादेव मंदिर 

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी म्यूजियम परिसर में स्थित है मेवाड़ के महामंगलेश्वर महादेव मंदिर इस मंदिर में शिवजी के लिंग को स्थापित किया गया है। यहां हल्दीघाटी आने वाले सभी पर्यटक यहां माथा टेकने जरूर आते है

 

Gulkand And Sharbat Haldighati हल्दीघाटी का गुलकंद और शर्बत

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi

हल्दीघाटी में गुलाब की खेती की जाती है यहां पर एक सीज़न में पिंक रंग के गुलाब प्रचुर मात्रा में होते है उस समय इनकी एक एक पंखुड़ी को अलग अलग करके उसका गुलकंद और गुलाब शर्बत तैयार किया जाता है इन्ही गुलकंद और शर्बत की दुकान पूरे हल्दीघाटी में लगाई गई है अगर आप हल्दीघाटी जा रहे है तो यहां का गुलकंद और शर्बत खरीदना बिल्कुल भी ना भूले  

Top Places To Visit in Haldighati in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट  हल्दीघाटी के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Haldighati in Hindi जरूर पसंद आया होगा 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *