Top Places To Visit in Jaipur

जयपुर के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। जयपुर के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Jaipur in Hindi   तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Top Places To Visit in Jaipur

भारत का सबसे सुंदर और दर्शनीय स्थल हैं जयपुर ये जितना लोकप्रिय है उतना ही लुभावना भी है जयपुर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है जयपुर सुंदर महल, किले, झीलें और हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है यहाँ की संस्कृति बहुत ही अद्भुत है इसी वजह से यहाँ पर हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं

 जयपुर को महाराज जयसिंह जी ने 1727 मैं बसाया था जयपुर की सुंदरता देश के साथ साथ विदेश में भी काफी चर्चित है यह जहाँ तक जयपुर की सीमा लगती है वहाँ चारों ओर खूबसूरत नजारे आपको देखने को मिल जाएंगे जयपुर की संस्कृति और पहनावा  आज भी पुराने जमाने की याद दिला देता है। जयपुर को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से बसाया गया है यहाँ की अधिकतर इमारतें गुलाबी कलर की है इसी वजह से जयपुर को गुलाबी नगर के नाम से जाना जाता है

अब हम चलते हैं गुलाबी नगरी की तरफ , और आपको यहाँ के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के बारे में जानकारी देते

है

How To Reach Jaipur

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

By Flight हवाईजहाज द्वारा

जयपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है इस वजह से यहाँ पर देश और विदेश  से अधिकतर फ्लाइट्स आती है यहाँ आकर आप जयपुर भ्रमण के लिए कैंब कर सकते हैं

 

By Train ट्रैन द्वारा  : 

देश के प्रमुख स्थानों जैसे दिल्ली मुंबई अहमदाबाद जोधपुर जैसलमेर कोलकाता सभी जगह से जयपुर के लिए ट्रेन उपलब्ध रहती है।

 

Amer Fort Jaipur आमेर किल्ला

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

अरावली पहाड़ी की चोटी पर बसा है आमेर का किला ये किला जयपुर सिटी सेंटर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर है आमेर किले को मीणा समुदाय ने बताया था यहाँ पर किले के चारों ओर 12 किलोमीटर की दीवार बनी हुई है जो इसकी सुरक्षा दीवार कहलाती है यहाँ पर जोधा बाई का जन्मस्थान भी है   इस किले को चार भागों में बांटा गया है। यहाँ के राजा सूर्यवंशी थे इस वजह से आमेर किलें का मुख्य दरवाजा सूरज पोल कहलाता है और दूसरी तरफ वाला दरवाजा चांदपोल कहलाता है ।इस किले के परिसर में शीश महल जय मंदिर, दीवाने खास और सुख निवास जैसी कई इमारते बनी हुई है आमेर किल्ला पारंपरिक हिंदू एवं राजपूताना शैली में बना हुआ है। इसको लाल बलुआ पत्थरों से बनाया गया है आमेर किले में जलेब चौक नामक एक जगह है जहा पर राजपुताना सैनिक परेड किया करते थे  

 

City Palace Jaipur सिटी पैलेस

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

सिटी पहले जयपुर के मुख्य आकर्षक और पर्यटक स्थलों में से एक है सिटी पैलेस का निर्माण महाराज जयसिंह जी ने करवाया था यह जयपुर के बीचोबीच स्थित है सिटी पैलेस के अंदर कई आकर्षक इमारतें है और महल है यहाँ पर चान्द महल और मुबारक महल नामक बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक महल है। सिटी महल के अंदर एक संग्रहालय बनाया गया है जिसमें कई पुराने जमाने के समय की वस्तुओं को संग्रहित किया गया है। इस संग्रहालय को देखने के लिए यह पर्यटकों के लिए सुबह नौ से सांय 5 बजे तक खुला रहता है। यहाँ पर स्वदेशी पर्यटकों के लिये 75 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 300 रुपये का टिकिट लगता है

 

Hava Mahal Jaipur हवा महल

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

हवा महल सिटी पैलेस के पास ही स्थित है इसे महाराजा प्रताप सिंह ने बनाया यह महल पांच मंजिला है इसको इस तरह से डिजाइन किया गया है की ये ऐसे लगे कि जैसे भगवान कृष्ण का मुकुट हो। इसमें कुल मिलाकर 953 खिड़कियां हैं। इन खिड़कियों को इसलिए बनाया गया था ताकि महल में रहने वाली महिलाएँ बाहर हो रहे उत्सव आसानी से देख सकें इस महल को पैलेस ऑफ़ विंड्स भी कहा जाता है

 

Jantar Mantar Jaipur जंतर मंतर

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

ये एक वेधशाला है यहाँ पर इसका निर्माण करने से पूर्व देश और विदेश से खगोलशास्त्र के नियमों को एकत्र किया गया उसके बाद इसका निर्माण हुआ। इसका निर्माण सन 1738 मैं महाराजा जयसिंह ने करवाया  था पूरे देश में इस तरह की पांच वेधशालाएं है

 

Nahargarh Fort Jaipur नाहरगढ़ किल्ला

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

इस किले का पहले नाम सुदर्शनगढ़  था लेकिन बाद में इसे नाहरगढ़ फोर्ट के नाम से जाना गया। जिसका मतलब होता है शेर का निवास यह 18 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है

 

Jal Mahal Jaipur जल महल

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

यह महल मानसागर झील के बीचों बीच मे स्थित है इसे आई बॉल या रोमांटिक महल के नाम से भी जाना जाता है यह बहुत ही खूबसूरत महल है यहां की खूबसूरती पर्यटको को खासी लुभाती है

Top Places To Visit in Jaipur
Top Places To Visit in Jaipur

Sisodia Rani Garden Jaipur सिसोदिया रानी

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

इस महल का निर्माण राजा जय सिंह जी ने अपनी पत्नी रानी सिसोदिया के लिए करवाया था इसे उन्हें उपहार स्वरूप दिया था यह जयपुर से 18 किलोमीटर की दूरी पर है यहां बने महल और बगीचे में रानी अपना समय व्यतीत किया करती थी

 

Jaigarh Fort Jaipur जयगढ़ किला:  

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

इस किल्ले को आमेर के किले की सुरक्षा के लिए बनाया गया था यह के तालाब में पानी इकट्ठा करने की समुचित व्यवस्था थी यहां ऊपर पहाड़ी पर एक सबसे बड़ी तोप रखी हुई  है जिसे जयवैन कहा जाता है

 

Chokhi Dhani Jaipur चौखी ढाणी :  

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

राजस्थान की संस्कृति को दर्शाने का काम करती है चोखी ढाणी यहाँ पर आपको कालबेलिया डांस से लेकर राजस्थान की वेशभूषा राजस्थान का आम जीवन और राजस्थान के भोजन के बारे में बखूबी जानकारी मिलती है

 

Birla Mandir Jaipur बिरला मन्दिर जयपुर

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

इस मंदिर का निर्माण 1988 में हुआ था इसे संगेमरमर के पत्थरों से बनाया गया है यहाँ पर लक्ष्मी नारायण जी की मूर्ति स्थापित है। जयपुर का बिड़ला मंदिर अपनी बारीक नक्काशी के लिए प्रसिद्ध हैं

 

Read More 

Top Places To Visit in Kasol

Top Places To Visit in Ladakh

 

Central Park Jaipur सेंट्रल पार्क जयपुर

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

सेंटर पार्क का निर्माण 2006 में करवाया गया था यहाँ पर देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है चाहिए 28 फिट और चौड़ाई 72 फिट है यहाँ पर कई देसी और विदेशी पक्षी विचरण करते हुए दिखाई देते हैं ये जयपुर का एक बहुत ही अच्छा पिकनिक स्पॉट भी है। 

Others अन्य :

जयपुर में उपरोक्त पर्यटक स्थानों के अलावा गलताजी ,गोविन्द देवजी मंदिर  एवम वर्ल्ड ट्रेड पार्क जैसे कई पर्यटक स्थल है

Right Time to Visit Jaipur जयपुर जाने का सही समय

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi

जयपुर चुकी राजस्थान में स्थित है तो यहाँ पर गर्मियों में बहुत ज्यादा गर्मी रहती है इस वजह से यहाँ पर अक्टूबर वहाँ से लेकर फरवरी माह तक घूमना बहुत ही अच्छा रहता है। 

जयपुर जाकर आप यहाँ की महिलाओं के लिए राजपुती ड्रेस और पुरुषों के लिए राजपुताना मोजड़िया लेना बिल्कुल ना भूले

 

Food Of Jaipur जयपुर के खानपान :

Top Places To Visit in Jaipur 

जयपुर में आपको सभी तरह के व्यंजन मिलेंगे यहां का राजस्थानी चूरमा बाटी यहां का प्रमुख खाना है जिसे आप जरूर ले ।

Top Places To Visit in Jaipur in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट  जयपुर के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Jaipur in Hindi जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *