Top Places To Visit in Jodhpur

जोधपुर के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। जोधपुर के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi  तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

जोधपुर राजस्थान का  दूसरा सबसे बड़ा जिला है इसे ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर पुराने समय में ब्राह्मणों ने अपने मकानों को अलग रूप देने के लिए इनपर नीला रंग पुतवाया था ये परंपरा आज दिन तक चली रही है। यहाँ पर आपको राजसी ठाट बाट और परंपरागत जीवन यापन करने वाले लोग दिखाई देते हैं । जोधपुर पहले मारवाड़ की राजधानी कहलाता था अगर आप छुट्टियां मनाने के लिए प्लान कर रहे हैं तो जोधपुर इसके लिए बेहतर विकल्प है लोग जोधपुर घूमने जाते समय अधिकतर जैसलमेर को भी साथ में रहते हैं तो हमारा भी आपको यही सुझाव है कि अगर आप राजस्थान के रेगिस्तान घूमने रहे हैं तो जोधपुर जैसलमेर को एक साथ कवर करें

जोधपुर में कई लोकप्रिय स्थान , किल्ले, झरनों के साथ साथ कई ऐतिहासिक स्थलों के लिए फेमस है आप यहां जाए तो यहां की दाल और प्याज की कचोरी खाना बिल्कुल भी ना भूलें

How To Reach Jodhpur जोधपुर कैसे पहुंचें :

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

Jodhpur By Flight  हवाई जहाज द्वारा

जोधपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जहाँ पर आप देश के किसी भी कोने से हवाई जहाज द्वारा यहाँ सकते हैं

Jodhpur By Train  ट्रेन द्वारा जोधपुर

ट्रैन से जोधपुर जाने के लिए अधिकतर शहरों से ट्रेन की सुविधा है इसके अलावा जयपुर आकर आप जोधपुर के लिए ट्रेन ले सकते है 

Jodhpur By Bus बस द्वारा जोधपुर

अगर आप बस से जोधपुर पहुंचना चाहते हैं तो राजस्थान के लगभग सभी शहरों से जोधपुर के लिए बस मिल जाती है इसके अलावा दूसरे राज्यों के कुछ बड़े शहरों से भी बस की व्यवस्था रहती है आप जयपुर पहुँचकर यहाँ से जोधपुर के लिए बस ले सकते हैं।

Visiting Places In Jodhpur जोधपुर में देखने की जगह :

Top Places To Visit in Jodhpur
Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

 

Mehrangarh Fort Jodhpur मेहरानगढ़ किला जोधपुर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

मेहरानगढ़ किल्ला 500 साल पुराना है इसका निर्माण 1459 में हुआ था यह किला देश के भव्य किलो में से एक है इस किले का निर्माण जसवंत सिंह जी ने करवाया था यह किला 400 फिट ऊंची चटटान पर बना हुआ है इस किले को एक शाप है जिसकी वजह से यहां पानी की कमी रहती है इस किले के 7 दरवाजे है जिन्हें अलग अलग नामो से जाना जाता है

 

Ummed Bhawan Jodhpur उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर :

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

उम्मेंद भवन राजस्थान के प्रसिद्ध और मशहूर पैलेस के लिए बहुत ज्यादा फेमस है राजस्थान के जोधपुर का यह पैलेस 1943 में बनकर तैयार हुआ था इसे जोधपुर के महाराजा उम्मेंद सिंह जी ने बनवाया था और इसे बनाने में 11 मिलियन की राशि का खर्च आया था यह महल पर्यटकों के लिए काफी चर्चित जगह है इस महल को बलुआ और संगमरमर पत्थर से बनाया गया है यह बेहतर वास्तुकला का एक जीता जागता उदाहरण है यहां घूमने के लिए 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक का टिकिट लगता है यह पैलेस पर्यटकों के लिए सुबह 9 से सांय 5 बजे तक खुला रहता है आप यहां जाकर राजसी ठाटबाट को देख 

सकते है

 

Balsamand Lake Jodhpur बालसमन्द झील जोधपुर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

 यह झील जोधपुर से 5 किलोमीटर दूर जोधपुरमंडार मार्ग में स्थित है इसे गुर्जर प्रतिहार शासको ने बनवाया था इस कृतिम झील को 1159 में राजा जय सिंह जी ने बनवाया था जोधपुर में अच्छे पिकनिक स्पॉट के रूप में इस झील को जाना जाता है

 

Chamunda Mata Temple Jodhpur चामुंडा माता मंदिर जोधपुर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

चामुंडा माताजी मंदिर जोधपुर में मेहरानगढ़ किले के दक्षिणी छोर पर स्थित है। देवी चामुंडा माताजी की मूर्ति को 1460 में राव जोधा द्वारा किले में लाया गया था मूर्ति पहले मंडोर में स्थित थी। वर्तमान समय में भी राजाओं और महाराजाओं के शाही परिवार देवी चामुंडा माताजी कोइष्ट देवीया अपने परिवारों की दत्तक देवी के रूप में मानते हैं। देवी चामुंडा माताजी एक देवता हैं जिन्हें जोधपुर के आम लोगों द्वारा भी पूजा जाता है। दशहरे के अवसर पर भक्तों की एक बड़ी भीड़ इस किले और मंदिर में प्रार्थना और भक्ति करने के लिए आती है

 

Read More 

Masuria Hills Garden Jodhpur मसूरिया हिल्स गार्डन जोधपुर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

यह जोधपुर के ऊपरी भाग में स्थित बहुत अच्छा गार्डन है यहां से आप सूर्यास्त के नजारे का आनन्द ले सकते है चूंकि यह जोधपुर के टॉप में स्थित है अतः आप यहाँ से पूरे जोधपुर का नजारा देख सकते हैं

 

Jasawant Thada Jodhpur जसवंत थड़ा जोधपुर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

यह जोधपुर में स्थित है कब्रगाह है इसे जोधपुर के महाराजा सरदार सिंह जी द्वारा 1899 में अपने पिता की याद में बनवाया था। इस कब्रगाह को संगमरमर के पत्थर द्वारा बनाया गया है इस कब्रगाह के मैदान में एक छोटी झील और एक गार्डन भी बनवाया गया है। इससे राजस्थान का ताजमहल भी कहा जाता है यहाँ पर काफी संख्या में पर्यटक इसको देखने आते हैं। ये जगह मेहरानगढ़ किले के पास में ही स्थित है

 

Clock Tower Jodhpur क्लॉक टावर जोधपुर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

ये क्लॉक टावर जोधपुर के बीच में स्थित है इस टावर का निर्माण महाराजा सरदारसिंह द्वारा करवाया गया था ये सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। यहाँ आस पास में सरदार मार्केट भी है जहाँ पर आप शॉपिंग कर सकते हैं। इस टावर का निर्माण 200 साल पहले करवाया गया था यहां पर आप जोधपुर की परंपरा और संस्कृति को अपनी आंखों से एक्स्प्लोर कर सकते है

 

Mandor Garden Jodhpur मंडोर गार्डन जोधपुर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

मंडोर जगह रावण की पत्नी मन्दोदरी का पीहर कहलाता है यही पर मण्डोर गार्डेन बना हुआ है यह जोधपुर से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस गार्डन में कई देवी देवताओं के मंदिर स्थापित है यहां पर आपको पुराने समय की छतरिया और गुम्बद दिखाई देंगे

 

Kaylana Lake Jodhpur कायलाना झील जोधपुर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

यह झील शहर के पश्चिम में 8 किमी की दूरी पर स्थित एक और कृत्रिम झील है। यह झील 84 वर्ग किलोमीटर की भूमि में फैली हुई है ।ये झील पर्यटकों के लिए बहुत ही रमणीय स्थल है यहां पर कई प्रकार के पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती है सर्दियों में यहां साइबेरियन क्रेन को भी देखा जा सकता है

 

 Rao Jodha Desert Rock Park Jodhpur राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क जोधपुर :

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

ये पार्क मेहरानगढ़ फोर्ट के पास 72 हेक्टेयर में बना हुआ है इस पार्क को मेहरानगढ़ फोर्ट के पास 2006 मैं पुनः स्थापित किया गया था यहाँ पर विशिष्ट ज्वालामुखी और पत्थर की संरचना देखने को मीलती है इस पूरे गार्डन को दिखाने के लिए यहाँ पर गाइड की व्यवस्था भी है। यह पार्क सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। यहाँ पर आपको रेगिस्तान और रेगिस्तान की वनस्पति देखने को मिलेंगे।

 

Stay In Jodhpur जोधपुर में रहने की व्यवस्था

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

जोधपुर में यूं तो कई होटल और धर्मशालाएं हैं जहाँ पर आप ठहर सकते हैं लेकिन अगर आप कुछ राजपूती कल्चर को देखना चाहते हैं उसको एन्जॉय करना चाहते हैं तो यहाँ पर पुराने जमाने की हवेलियां हैं उन्हें भी आप किराये पर ले सकते हैं ।

 

How To Visit In Jodhpur जोधपुर में कैसे घूमें

जोधपुर में आपको ऑटो रिक्शा या टैक्सी मिल जाएंगे इसको आप किराये पर ले सकते हैं लेकिन इसके अलावा हम एक चीज़ और बता दें यहाँ पर स्टेशन के बाहर ही आपको मोटरसाइकिल, बुलेट और स्कूटी मिल जाएंगे इसको  आप किराये पर लेकर जोधपुर का भ्रमण कर सकते हैं

When To Visit Jodhpur जोधपुर कब घूमने जाए

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

जोधपुर राजस्थान के रेगिस्तान मैं स्थित है इस वजह से यहाँ पर गर्मियों में बहुत ज्यादा गर्मी रहती है अतः आप सर्दी के समय सितंबर से लेकर मार्च तक जोधपुर जाने का प्लान बनाएं इस समय में भी अगर आप दिसंबर और जनवरी मैं जोधपुर घूमने जाएंगे तो आपकी यात्रा मैं और भी चार चाँद लग जाएंगे

 

Both Jaisalmer And Jodhpur जोधपुर के साथ साथ जैसलमेर

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi

अधिकतर पर्यटक जोधपुर और जैसलमेर को एक साथ घूमना पसंद करते हैं और हमारी भी आपसे यही राय है की आप जब भी राजस्थान घूमने जाए तो इन दोनों जगहों को एक साथ घूम सकते हैं  

Food Of Jodhpur जोधपुर का खाना

जोधपुर में आपको खाने के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह का भोजन मिल जाता है लेकिन अगर आप राजस्थान में है तो आप राजस्थानी खाना दाल बाटी चूरमा , केर सांगरी की सब्जी को अपने खाने में शामिल करना बिल्कुल भी ना भूलें

Distance From Other Cities बड़े शहरों से जोधपुर की दूरी

जैसलमेर से 281km

जयपुर से 351 km

उदयपुर से 243 km

बीकानेर से 250 km

दिल्ली से 621 km

Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट जोधपुर के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Jodhpur in Hindi जरूर पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *