नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। केदारनाथ के 5 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Top Places To Visit in Kedarnath
हमारे 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है केदारनाथ भगवान । पुराण में ऐसा बताया गया है कि भगवान विष्णु के अवतार नर और नारायण दोनों ने बद्री पहाड़ पर शिवजी की पूजा अर्चना की । वे रोजाना एक नया पार्थिव शिवलिंग बनाते थे और उसकी पूजा करते थे । ऐसा बताते हैं कि भगवान शिव रोजाना उस पार्थिव लिंग में प्रवेश करते थे। छह महीने की कठिन तपस्या के बाद नर और नारायण पर भगवान शिव प्रसन्न हुए और वहाँ अवतरित हुए और उन्होंने उन्हें वरदान मांगने को कहा नर और नारायण ने भगवान शिव से कहा है प्रभु आप लोक कल्याण के लिए यही स्थापित हो जाइऐं। भगवान शिव उसी शिवलिंग में विराजमान हो गए इसी जगह का नाम केदारनाथ ।
केदारनाथ तक कैसे पहुँचे How to reach Kedarnath :
Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
ट्रेन द्वारा By Train :
ट्रेन से केदारनाथ पहुंचने के लिए आपको देश के किसी भी कोने से हरिद्वार देहरादून या ऋषिकेश तक पहुंचना होता है| देश के सभी जगहों से यहाँ तक ट्रेन उपलब्ध है । इन जगहों पर पहुंचने के बाद बस पकड़कर हमें सोनप्रयाग जाना होता है जो कि लगभग 230 किलोमीटर तक पड़ता है।
फ्लाइट द्वारा By Flight :
केदारनाथ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा देहरादून में स्थित है यहाँ आकर आप केदारनाथ की यात्रा बस द्वारा आरंभ कर सकते हैं।
बस द्वारा By Bus:
Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
केदारनाथ हरिद्वार से 230 किलोमीटर देहरादून से 250 किलोमीटर और ऋषिकेश 210 किलोमीटर दूर स्थित है । इन तीनों ही जगहों से आपको सोनप्रयाग के लिए बस मिल जाती जिसका किराया 350रुपये से लेकर 500 रुपये तक होता है । सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक सोनप्रयाग के लिए बस उपलब्ध है। बस में आपको 8-9 घंटे का सफर तय करना होता है । यहाँ सिटिंग बस और सेमी स्लीपर बस आपको मिल जाती है । बस आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक करा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन बस बुक करवातें तो हमारा सुझाव है कि आप आगे की तरफ सीट बुक करवाए जिससे पहाड़ी रास्ते में आप अच्छा फील करें ।
सोनप्रयाग से केदारनाथ की यात्रा Sonprayag to Kedarnath Tour :
Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
सोनप्रयाग से केदारनाथ 21 किलोमीटर दूर स्थित है । यहाँ से केदारनाथ जाने के लिए हमें सुबह जल्दी ही यात्रा आरंभ करनी होती है। सबसे पहले सोनप्रयाग से पांच किलोमीटर दूर गौरीकुंड तक हम टैक्सी से जा सकते हैं टैक्सी में ₹30 किराया लगता है। गौरीकुंड पहुंचने के बाद वहाँ पर हम गौरी माता मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। गौरीकुंड से हम पैदल या फिर खच्चर या पिटठु से हमारी यात्रा शुरू कर सकते हैं ।
सोनप्रयाग से अगर हम खच्चर लेते हैं तो इसका खर्च लगभग ₹2500 आता है और अगर हम गौरीकुंड से खच्चर लेते हैं तो इसका 2300 रुपये खर्च आता है ।
पैदल यात्रा करते समय हम बहुत ही प्राकृतिक दृश्यों का मज़ा लेते हुए दुर्गम मार्गों से गुजरते हैं । इस मार्ग में एक तरफ ऊंची ऊंची पहाड़ियां तो दूसरी ओर गहरी खाइयाँ इस सफर को और भी ज्यादा रोमांचित बना देती है ।
बीच रास्ते में पहाड़ी से गिरते हुए पानी देखते ही बनता कभी कभी बादलों का नीचे आ जाना , ठंडी ठंडी हवाएं चलना , आते जाते लोगों का बम बोले के जयकारे लगाना इस यात्रा को और भी लुभावना बना देता है। इस यात्रा को आरंभ करने से पहले हमें एक लाठी जरूर ले लेनी चाहिए। इस सफर मैं जगह जगह पर खाने पीने की दुकाने लगी रहती है जहाँ पर हम चाय नाश्ता कर सकते हैं। पैदल यात्रा में मन्दाकिनी नदी, पहाड़ी पर जमा बर्फ और ग्लेशियर इस यात्रा को चार चाँद लगा देता है । Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
फोटोग्राफी के लिए पैदल यात्रा सबसे ज्यादा उत्तम रहती है। पैदल यात्रा में आपको टॉयलेट , प्राथमिक चिकित्सा जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाती है गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा जो कि 16 किलोमीटर पड़ती है उसे तय करने में लगभग 7-8 घंटे लगते हैं।
केदारनाथ की यात्रा करने के लिए हेलिकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई है जो कि सोनप्रयाग से 15 किलोमीटर पहले ही मिल जाता है । इसका आने जाने का किराया लगभग रुपए पड़ता है हेलिकॉप्टर को हम ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हैं ।
बेस कैम्प :
Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
केदारनाथ से लगभग एक किलोमीटर पहले सरकार ने यहाँ पर एक बेस कैम्प बनाया है जहा पर रहने और खाने पीने की व्यवस्था की गई । बेस कैम्प में आपको जीएमवीएन की तरफ से ये सारी सुविधाएं दी गयी जो की आप कुछ रुपये देकर इनका उपयोग कर सकते है। जीएमवीएन की तरफ से यहाँ पर टेंट, हट और हट हाउस बनाये गए है । इनमें आपको किराया ₹300 से लेकर ₹1000 तक प्रति व्यक्ति 1 दिन का लगता है। बेस कैम्प में खाने की व्यवस्था भी की गई है जिसका ₹200 प्रति थाली लागत आती है।
बेस केम्प से केदारनाथ की यात्रा :
Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
बेस कैम्प से केदारनाथ लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है । केदारनाथ मंदिर सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहता है । केदारनाथ यात्रा अप्रैल के महीने में अक्षय तृतीया के दिन से शुरू होकर कार्तिक पूर्णिमा जो की अक्टूबर या नवंबर में आती है तब तक चलती है । इसी समय आप केदारनाथ यात्रा कर सकते हैं अप्रैल, मई, जून में यहाँ पर सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं इसका मुख्य कारण गर्मी और बच्चों की छुट्टीयां होना है । एक किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद मंदिर के सामने बनी लाइन में लगकर भगवान केदार नाथ की प्रतिमा के दर्शन कर सकते हैं इसमें आपको लगभग 3 घंटे का समय लग सकता है और अगर आप सितम्बर, अक्टूबर और नवंबर में आते हैं तो पर्यटक कुछ मात्रा में कम होने के कारण दो से ढ़ाई घंटे का समय लगता है। Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
यहाँ पर मंदिर के पीछे एक शिला है केदारनाथ में जो त्रासदी आई थी उस समय भयंकर पानी की तीव्रता को इस शिला ने दो तरफ मोड़कर इस मंदिर को नुकसान होने से बचाया था ।
मंदिर के आसपास की जगह :
Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
मंदिर के आसपास लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर वासुकी ताल है जहाँ आप ट्रैकिंग करके जा सकते हैं ये बहुत ही दुर्गम रास्ता है।
इस मंदिर से पांच मीटर की दूरी पर भैरव मंदिर बना हुआ है वहाँ पैदल यात्रा करके पहुँच सकते हैं।
केदारनाथ मंदिर से तीन किलोमीटर की दूरी पर गाँधी सरोवर भी है जहाँ पर पानी भरा रहता है और वो भी एक देखने लायक जगह है।
केदारनाथ मन्दिर में ₹100 ₹200 और ₹300 में आपको प्रसाद मिल जाता है ।
केदारनाथ यात्रा में खर्च Expenditure :
Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
सोनप्रयाग से केदारनाथ यात्रा में आपको खर्च 3000 से लेकर ₹10,000 तक का खर्च आता है । अगर आप पैदल यात्रा करते हैं तो ₹3000, खच्चर से यात्रा करने पर ₹7000 और हेलिकॉप्टर से यात्रा करने पर ₹10,000 का खर्च आपको लगता है ।
यात्रा के लिए दिनों की संख्या : केदारनाथ यात्रा करने के लिए आप कम से कम 4 दिन का समय लेकर यात्रा करे । यह सिर्फ सोनप्रयाग से केदारनाथ और फिर सोनप्रयाग तक कि यात्रा का समय है । Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi
नोट :
1 केदारनाथ की यात्रा करने के लिए आपको एक ई पास की जरूरत पड़ती है जो कि 7 दिन के लिए वैध्य रहता है इससे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बनवा सकते हैं।
2 जीएमवीएन की साइट से आप बेस कैम्प में रहने की व्यवस्था कर सकते हैं उसके लिए आप gmvnonline से बुकिंग करवा सकते हैं
3 हेलिकॉप्टर के लिए आप
paramhans.co.in साइड से बुकिंग कर सकते हैं।
Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट केदारनाथ के 5 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kedarnath in Hindi जरूर पसंद आया होगा।