नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। केरल के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kerala In Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
केरल के सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kerala
भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक है केरल । केरल एक ऐसा राज्य है जहाँ की खूबसूरती आपको पूर्णतया अपने प्राकृतिक सौंदर्य में कैद कर लेती है । अगर आप एक ऐसी जगह को ढूँढ रहे हैं जहा पर आप अपनी छुट्टियों को व्यतीत करना चाहते हैं तो केरल एक ऐसी जगह है जहाँ का प्राकृतिक नजारा यहाँ की बैकवाटर और नीला लेगुन आपको आकर्षित कर देगी । यहां आप हरी भरी पहाड़ियों इसके अलावा समुद्र तट और चाय के बागानों का लुफ्त उठा सकते हैं । इनमें से कुछ घूमने लायक जगहों के बारे में हम हमारे इस ब्लॉग में आपको बता रहे हैं ।
केरल कैसे पहुंचें :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
हवाई जहाज द्वारा केरल :
केरल राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं जो कि तिरुवनंतपुरम, कोच्चि और कोझिकोड है । यहाँ पर देश के सभी प्रमुख स्थानों से हवाई जहाज की सुविधा उपलब्ध रहती है ।
ट्रेन द्वारा केरल :
केरल भारत के अधिकांश शहरों से सीधे रेलमार्ग से जुड़ा हुआ है इस वजह से देश के किसी भी हिस्से से केरल पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होती है ।
केरल किस मौसम में घूमने जाए :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
वैसे तो आप केरल किसी भी मौसम में घूमने जा सकते हैं हर मौसम में केरल अपने आप में एक अद्भुत नजारा प्रदर्शित करता है परन्तु यहाँ का सबसे अच्छा मौसम सितंबर से लेकर फरवरी अंत तक रहता है ।
केरल का व्यंजन :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
दक्षिण भारत में होने के कारण केरल में सामान्यत: चावल , नारियल पानी , समुद्री भोजन , इडली और डोसा प्रयोग में लाया जाता है । यहाँ पर एक परंपरा के अनुसार खाने को केले के पत्ते में परोसा जाता है ।
केरल में घूमने की जगह :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
एलेप्पी Alleppy :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
एलेप्पी त्रिवेंद्रम से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । केरल के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों में से एक है एलेप्पी । ये जगह झील के किनारे पर स्थित है इस वजह से यहाँ पर हाउसबोट बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है । एक जगह से दूसरी जगह पर आने जाने के लिए भी लोग नाव का प्रयोग करते हैं । एलेप्पी को “ पूर्व का वेनिस” भी कहा जाता है । यहाँ पर नारियल के पेड़ , नीला लैगून और बैकवाटर अपनी प्राकृतिक छटा का एक अद्भुत उदाहरण पेश करता है । अगर आप भी केरल घूमने जा रहे हैं तो इस जगह पर जाकर बेक वॉटर का आनंद और हाउसबोट मैं अपनी यादें जरूर संजो सकते है ।
मुन्नार :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
दक्षिण भारत के सबसे प्रमुख हिल स्टेशन में से एक है मुन्नार । मुन्नार को देश के सबसे बड़े चाय उद्यान के रूप में भी जाना जाता है । मुन्नार की समुद्र तल से ऊँचाई लगभग 1600 मीटर हैं । मुन्नार को दक्षिण भारत का कश्मीर भी कहा जाता है । ये एक हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में बहुत ही ज्यादा फेमस जगह है । यहां पर तीन नदियाँ मुद्रापूझा , नल्ला थन्नी और कुंडला का संगम है । मुन्नार में आप चाय के बागानों मैं ट्रैकिंग के साथ साथ चिन्ना कनाल ,पल्लीसाल और इरविकुलम नेशनल पार्क घूमने का आनंद भी ले सकते हैं ।
थेक्कड़ी :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
थेक्कड़ी इडुकी जिले में स्थित एक ऐसा स्थान है जहाँ पर एक नैशनल पार्क स्थित है । ये पार्क 300 मील क्षेत्र में फैला हुआ है । यहाँ पर घना जंगल और जानवरों की कई प्रजातियां का घर है। इस नेशनल पार्क में आप हाथी , सांभर , बाग , नीलगिरी और लंगूर आदि कई प्रजातियां के जानवर देख सकते हैं । यहां आप हाथी की सवारी का मज़ा भी ले सकते हैं इससे आप एक अलग ही अनुभव प्राप्त करेंगे ।
कुमारकोम :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
कुमारकोम को हाउसबोट के अनुभव के लिए दुनिया भर में जाना जाता है । यहाँ पर लोग केटूकोल्लम नामक नाव का प्रयोग मछली पकड़ने और माल एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने के लिए करते हैं । यहाँ पर हर साल नेहरू ट्रॉफी नाव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो कि अगस्त के महीने में आयोजित की जाती है । यह प्रतियोगिता कुमारकोम में एक त्यौहार के रूप में मनाई जाती है । कुमारकोम कोट्टायम के पास में स्थित है यहाँ पर एक पक्षी अभ्यारण भी है जिसमें कई प्रजाति के पक्षी निवास करते हैं । यहाँ आकर आप आयुर्वेदिक उपचार और स्पा भी करवा सकते हैं ।
वायनाड :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
वायनाड ऊंचे पहाड़ी पठार पर स्थित है यहाँ पर हरी घास के मैदान , सफेद पानी के झरने , पानी की झीलें और जंगली जानवर इसकी खूबसूरती को चार चाँद लगा देते हैं । ये जगह ट्रैकिंग के लिए काफी फेमस जगह है । यहाँ पर लोग जंगली जानवरों और पक्षियों को देखने के लिए बड़ी मात्रा में सालभर में ट्रैवल करते रहते हैं । अक्टूबर से लेकर अप्रैल तक का महीना वायनाड घूमने के लिए काफी सही समय रहता है । वायनाड की समुद्री तल से उचाई लगभग 2100 मीटर तक है ।
Read More
कोवलम बीच :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
भारत के सबसे प्रसिद्ध और पुराने बीच में से एक है कोवलम बीच । यहाँ पर बहुत ही कम मात्रा में ज्वार रहता है । ये बीच लगभग 17 किलोमीटर लम्बा फैला हुआ है यहाँ की सफेद रेत पर्यटकों को अपनी ओर लुभाने का कार्य करती है । कोवलम बीच त्रिवेंद्रम से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
पूवार :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
केरल के मुख्य आकर्षण मै से एक है ये पूवार आइलैंड । यहां क्रूज में आप नदी में घूमने का आनंद ले सकते हैं यहां हाउसबोट की व्यवस्था भी रहती है जो पूरे दिन भर आपको नदी में घूमाती है और रात्रि विश्राम के बाद सुबह आपको केरला के दूसरे जगहों को एक्सप्लोर करने के लिए अलविदा कहती है । यहाँ किनारे पर बने हुए होटल आपको अपनी ओर आकर्षित करते रहते हैं । इस जगह को भगवान का प्रदेश भी कहा जाता है ये लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है । ये जगह त्रिवेंद्रम से लगभग 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
वरकला बीच :
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
वरकला बीच देश के सबसे साफ सुथरे बीच में से एक है इस जगह पर आयुर्वेदिक उपचार के कई केंद्र बने हुए हैं । यहाँ पर आप जाकर आयुर्वेदिक मसाज जो कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है उसको प्राप्त कर सकते हैं । यह बहुत ही साफ सुथरी जगह है इस बीच पर खड़े होकर आप सूर्यास्त का आनंद प्राप्त कर सकते हैं । 2000 साल पुराना जनार्दन स्वामी मंदिर यहाँ के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है । यहाँ कई प्राकृतिक झरने है जिनमें कई औषधीय गुण होते हैं वो भी आपको दिखाई देते हैं ।
गुरुव्यूर:
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
ये जगह भारत के पवित्र और महत्वपूर्ण तीर्थ शहरों में से एक है । यहाँ पर श्री कृष्ण भगवान का मंदिर भारत के 108 प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है । यह जगह कोच्चि से लगभग 82 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
त्रिवेन्द्रम:
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
त्रिवेंद्रम केरल की राजधानी है यहाँ पर कई दर्शनीय स्थल है जहाँ पर पर्यटक काफी मात्रा में पूरे सालभर आते रहते हैं । त्रिवेमदरम में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध यहाँ के पवित्र मंदिर है जिनमें से प्रमुख है स्वामी पद्मनाभ मंदिर । यहाँ पर एक संग्रहालय भी है जिसका नाम है कुथिरामलिका संग्रहालय । इसमें पुराने जमाने के फर्नीचर , शाही परिवार के उपयोग में लिए जाने वाली चीजें , बेशकीमती पेंटिग्स आज भी विद्यमान हैं । केरल की संस्कृति ओर इतिहास को प्रदर्शित करने वाला यह संग्रहालय अपने आप में अद्भुत है ।
अन्य
Top Places To Visit in Kerala In Hindi
इन कुछ पर्यटक स्थलों के बारे में हमने हमारे इस ब्लॉग में आपको बताने का प्रयास किया है । इसके अलावा भी और बहुत सारी जगह है जो केरल में देखने योग्य है जिनमें कोची, पेरियाल नेशनल पार्क, इदुकी, सबरीमाला कोजीकोड, थ्रिसुर और कोलम है ।
Top Places To Visit in Kerala In Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट केरल के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kerala जरूर पसंद आया होगा