Top Places To Visit in Kodaikanal

कोडाइकनाल के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। कोडाइकनाल के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi   तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Top Places To Visit in Kodaikanal

अगर आप भी हनीमून के लिए एक बेहतर जगह ढूँढ रहे हैं तो कोडाइकनाल आपके लिए बहुत ही परफेक्ट जगह है हनीमून के लिए  कोडाइकनाल एक  हिल स्टेशन हैं जो कि भारत के तमिलनाडु राज्य के डिंडीगुल जिले में स्थित है। इस जगह को हिल स्टेशनों की रानी भी कहा जाता है तमिल भाषा में कोडाइकनाल का अर्थ होता है गिफ्ट ऑफ फॉरेस्ट

कोडाइकनाल दो शब्दों से मिलकर बना  है कोडाइ और कनाल जिसका अर्थ होता है कि गर्मी में देखने के लिए जगह

 

यह जगह छुट्टी मनाने के लिए काफी मशहूर जगहों में से एक है इसकी प्राकृतिक सुंदरता और लोकप्रियता के कारण यहाँ पर साल में कई पर्यटक कोडाइकनाल की सैर करने आते हैं अगर आप भी प्रकृति प्रेमी हैं तो छुट्टियों में कोडाइकनाल जाना बिल्कुल भी ना भूलें यहाँ पर कई तरह की घूमने की जगह है जहाँ पर आप अपना हॉलिडे मना सकते हैं कोडाइकनाल जाने के लिए कम से कम 2 दिन का समय जरूर लेकर जाएं 2 दिन में आप यहाँ पर सभी चीजों को बखूबी देख सकते हैं कोडाइकनाल 7200 फिट की उचाई पर स्थित है  आपको यहाँ का तापमान और जलवायु यहाँ रहने के लिए मंत्रमुग्ध कर देगी

कोडाइकनाल में पल्यार जनजाती रहती थी जो की ईसाई युग के समय की जनजाती है

 

How To Reach Kodaikanal कोडाइकनाल कैसे पहुँचे :

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

By Flight Kodaikanal फ्लाइट से कोडाइकनाल :

कोडाइकनाल पहुंचने के लिए आप हवाई जहाज का प्रयोग करते हैं तो यहाँ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा मधुराई में स्थित है मदुराई कोडाइकनाल से लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर है। मधुराई में चेन्नई और कोयंबटूर से फ्लाइट मिल जाती है और अगर आप देश के बाकी शहरों से रहे हैं तो सबसे पहले चेन्नई कोयंबटूर पहुँच जाए फिर आप मदुरई के लिए फ्लाइट ले सकते हैं

 

By Train Kodaikanal  ट्रेन से कोडाइकनाल :

अगर आप ट्रेन से कोडाइकनाल जाना चाहते हैं तो यहाँ का निकटतम रेलवे स्टेशन कोडाई रोड है जो कि तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है क्योंकि यहाँ पर अधिकतर जगहों से ट्रेन की सुविधा नहीं उपलब्ध रहती है तो आप कोयम्बटूर रेलवे स्टेशन पहुँचकर कोडाइ रोड जा सकते हैं

 

When To Visit Kodaikanal कोडाइकनाल किस मौसम में जाए :

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

कोडाइकनाल में आप मार्च से लेकर जून महीने में अगर जाते हैं तो यहाँ पर मौसम बहुत ही सुहावना और घूमने लायक होता है यहाँ पर इस समय 10 से लेकर 25 डिग्री तापमान रहता है सर्दियो में भी यहां मोसम अच्छा रहता  है यहां रात्रि समय में बहुत ही ज्यादा ठंडा हो जाता है तो उस समय भी आप जा सकते हैं

 

Visiting Places In Kodaikanal कोडाइकनाल में देखने की जगह

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

Kodaikanal Lake कोडाइकनाल झील

यह झील पैलानी हिल्स पर्वतमाला पर स्थित है जो कि यहाँ का सबसे मुख्य और बड़ा आकर्षण का केंद्र है यहाँ झील के किनारे पर कुंरजी नामक फूल खिलते है जो कि यहाँ पर दर्शकों को बहुत ही ज्यादा पसंद आते है ये झील कोडाइकनाल से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और ये सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुली रहती है यहाँ पर आप प्राकृतिक और मनोरम दृश्यों को देख सकते हैं

 

Kodaikanal Coakers Walk कोडाइकनाल कोकर्स वॉक

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

कोडाइकनाल झील से 500 मीटर की दूरी पर ये कोकर्स वॉक स्थित है यह एक 1 किलोमीटर लंबा रास्ता है जहाँ पर लोग वॉक करते है यहां पर सूर्यास्त के समय बहुत अच्छा दृश्य रहता है यहां से आप पहाड़ी का अद्भुत नजारा देख सकते है इस 1 किलोमीटर के वॉक में कई लकड़ी से बनी वस्तुओ की दुकानें और रिफ्रेशमेंट के लिए दुकान की व्यवस्था लोकल दुकानदारों ने कर रखी है यहां जाकर आप पहाड़ी से मनोरम दृश्य देख सकते है

Top Places To Visit in Kodaikanal
Top Places To Visit in Kodaikanal

 

Pillar Rock Koidaikanal पिलर रॉक्स

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

कोडाइकनाल झील से 8 किलोमीटर की दूरी पर पिलर रॉक्स बने हुए हैं इस जगह पर 3 बड़ी बड़ी चट्टानें है जिनकी उचाई 400 फिट के बराबर है सीधी खड़ी हुई है इन पिलर पर खड़े होकर आप कोडाइकनाल का नजारा देख सकते हैं यह जगह  पर्यटकों को बहुत लुभाती है यहाँ पर इस पिलर के नीचे की तरफ खाई है अगर आप यहाँ जाते हैं तो वहाँ पर सावधानी से पिलर रॉक्स पर खड़े होकर नीचे के नजारे का आनंद लें सकते है

 

Bryant Park Kodaikanal ब्रायंट पार्क 

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

इस पार्क को 1908 में एक वनाधिकारी एच.डी. ब्रायंट ने  बनाया था उन्हीं के  नाम पर इसका नाम रखा गया है यह पार्क 500 मीटर की दूरी पर स्थित है यहां पार्क में कई तरह के केक्टस लगाए हुए है इनकी मई महीने में प्रदर्शनी होती है केक्टस में जब फूल आते है तो चारो तरफ बहुत अच्छा मनमोहक वातावरण हो जाता है   ये पार्क सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है इस पार्क मे घूमने के लिए  ₹30 का टिकट लगता है  इसके अलावा कैमरे का टिकट लगभग 100 लगता है

 

Bear Shola Falls Kodaikanal बियर शोला फाल्स : 

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

कोडाइकनाल के सरक्षित वन में यह बियर शोला फाल्स स्थित है यह बस स्टैंड् से 3 किलोमीटर की दूरी पर है यहां इस झरने में पहले भालू पानी पीने के लिए आया करते थे इसी वजह से इसका नाम बियर शोला फाल्स पड़ गया यहा खड़ी चढ़ाई चढ़कर यहां तक पहुचना होता है   ये एक आदर्श जगह है पर्यटन के लिए

 

Read More 

Top Places To Visit in Ladakh

Top Places To Visit in Manali

Kurinji Andavar Temple Kodaikanal कुरंजी अन्दावर मन्दिर

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

भगवान मुरगन को समर्पित ये मन्दिर 1936 में बनाया गया था   एक यूरोप की महिला ने हिन्दू आदमी से शादी कर ली थी उसके बाद उनका नाम लेडी रामनाथ पड़ गया ,उन्होंने ही इस मंदिर का निर्माण करवाया था यहा पर कुरंजी के फूल जो कि 12 सालो में एक बार आते है यहां का दृश्य रंग बिरंगा बना देता है यह मंदिर बस स्टैंड  से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

 

Kodaikanal Solar Observatory सोलर वेधशाला

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

यह जगह कोडाइकनाल के मुख्य आकर्षण में से एक है यहा सौर ऊर्जा विज्ञान पर शौध किया जाता है यहां पर दिन के समय इसका भृमण किया जा सकता है और विज्ञान सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे सोलर सिस्टम राडार

 

Thalaiyar Falls Kodaikanal थलियार फाल्स

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

खूबसूरत झरने सभी का मन मोह लेते है क्योकि झरनों के पास प्राकृतिक हरियाली सबसे बड़ा धन है वनों का थलियार फाल्स भी ऐसा ही कुछ है 298 फ़ीट ऊंचाई से घिरता ये झरना पर्यटकों को काफी लुभाता है अगर आप इसे देखने चाहते है तो सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ये पर्यटकों के लिए खुला रहता है

 

Pine Forest Kodaikanal पाईन फारेस्ट :

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

पहाड़ी इलाको में ट्रेकिंग करना ,वहां फोटोग्राफी करना अपने आप मे एक रोमांचक और सुकून के क्षणों से अलग नही है कोडाइकनाल  मे पाइन के पेड़ों से लदा ये जंगल बहुत ही अद्भुत है कभी हम कुछ पेंटिंग देखते है जिसमे लंबे लम्बे पेड दिखाई देते है दूसरी और से रोशनी आती रहती है ऐसा ही है ये जंगल इसे आप सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच एक्स्प्लोर कर सकते है

 

Shen Baganur Museum शेम बागानुर संग्रहालय :

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

कोडाइकनाल से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ये संग्रहालय यहां आपको स्तनधारी तितलियां दिखाई देगी जिन्हें आपने कभी नही देखी होगी  यहां 300 से ज्यादा पेड़ पौधे और तितलियां मिलती है यह गुरुवार के दिन बन्द रहता है बाकी के दिनों में पर्यटक यहां आकर इतिहास को जान सकते है  

 

Others अन्य

इसके अलावा आप बेरीझम झील, लेक व्यू पॉइंटवट्टाकनल फाल्स, पेरुमल हिल्स आदि जगहों पर भी घूम सकते है

 

Distance from Kodaikanal कोडाइकनाल से दूरी  :

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi

 

चेन्नई 528 km

मदुराई 120 km

कोयम्बटूर 171 km

ऊटी 255 km

 

Top Places To Visit in Kodaikanal in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट  कोडाइकनाल के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kodaikanal जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *