नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। कुम्भलगढ़ के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
1 कुम्भलगढ़ का इतिहास History of Kumbhalgarh :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
मेवाड़ में चित्तौड़गढ़, उदयपुर और जो तीसरा नाम आता है वह है कुंभलगढ़। कुंभलगढ़ का निर्माण सन 1445 से लेकर 1458 के दौरान महाराणा कुम्भा के द्वारा करवाया गया था । कुंभलगढ़ मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा प्रताप की जन्म स्थली भी है । इस गढ़ को बनाने में महाराणा कुम्भा को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा और अंततः उन्होंने इसे नहीं बनाने के लिए लिए सोचा । कार्य बंद करते उसी समय उन्हें एक आदमी मिला उसने बताया की अगर यहां पर कोई स्वेच्छा से बलि देगा तो गढ़ का निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा । ये उपाय बताने वाले आदमी ने महाराणा से अपनी स्वेच्छा से बलि चढ़ाने के लिए अनुमति मांगी और अपने देश के लिए बलि चढ़ गया और इस प्रकार गढ़ का निर्माण पूरा हुआ उदयपुर से लगभग 84 किलोमीटर दूर अरावली पर्वत के बीच में स्थित है कुमभलगढ़ । हल्दीघाटी युद्ध हारने के बाद महाराणा प्रताप ने भी बहुत दिनों तक कुमबलगढ़ में अपना जीवन व्यतीत किया था । Top Places To Visit in Kumbhalgarh
इस ब्लॉग में हम आपको कुंभलगढ़ से जुड़ी कुछ पर्यटक स्थलों के बारे में बताएंगे अगर आप ये जानकारी चाहते हैं तो इस ब्लॉग को पूरा पढिये ।
2 दुनिया की सबसे लंबी दूसरी दीवार है कुम्भलगढ़ में Second Long Wall of World :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
ग्रेट वाल ऑफ चाइना के बाद दुनिया की सबसे लंबी दीवार है कुंभलगढ़ की । ये 36 किलोमीटर लंबी दीवार है इसकी चौड़ाई लगभग 15 मिटर है ।
3 बादल महल Badal Mahal :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
इस महल का निर्माण राणा फतेह सिंह ने करवाया था यह महल दो मंजिला इमारत से बना हुआ है । महाराणा प्रताप का जन्म इसी महल में हुआ था ।
4 बावन देवरी Bavan Deori :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
इस बावन देवरी परिसर में लगभग 52 मंदिर बने हुए जिसमें से दो मंदिर बड़े हैं बाकी 50 मंदिर छोटे मंदिर है । बारिश के दिनों में इस मंदिर में बहुत ही आकर्षक नजारा होता है ।
5 गंगा गोवर्धन म्यूजियम Ganga Govrdhan Museaum :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
इस म्यूजियम में आपको पुराने जमाने के अवशेष देखने को मिल जाते है जिससे आप ये पता कर सकते है कि पुराने जमाने मे राजा महाराजा किस पध्दति से अपना जीवन निर्वहन करते थे ।
6 लाइट एंड साउंड शो Light and Sound Show :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
कुम्भलगढ़ जो कि एक वर्ल्ड हेरिटेज भी है । इसकी शोभा और संस्कृति को दिखाने के लिए रोजाना शाम के समय यहां पर लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाता है जिसका आप आनन्द ले सकते है ।
7 . अन्य Others :
इस किल्ले को सात विशाल द्वारों से बनाया गया है । इसमें 360 मंदिर है इनमें से 300 जैन मंदिर और बाकी 60 हिंदू मंदिर है इस किले को केवल एक बार मुगल सेना ने जीता था बाकी समय यह अजेय रहा था ।
रहने की व्यवस्था Accomodation :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
कुम्भलगढ़ में रहने के लिए कई बड़े होटल और रिसॉर्ट्स उपलब्ध है जिसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बुक कर सकते है ।
Read More
बड़े पर्यटक स्थलों से कुम्भलगढ़ की दूरी Distance from another Tourist place :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
उदयपुर से 82 किलोमीटर
नाथद्वारा से 50 किलोमीटर
चित्तौड़गढ़ से 188 किलोमीटर
हल्दीघाटी से 45 किलोमीटर
कुम्भलगढ़ कैसे जाए How to Reach Kumbhalgarh :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
कुम्भलगढ़ अगर आप हवाईजहाज से आना चाहते है तो निकटतम हवाईअड्डा उदयपुर है और अगर आप ट्रैन से यहां आना चाहते है तो निकटतम बड़ा रेलवे स्टेशन भी उदयपुर ही है । यहां से आप बस या टैक्सी लेकर कुम्भलगढ़ आ सकते है ।
सबसे बेहतर मौसम कुम्भलगढ़ घूमने के लिए Best Season for Kumbhalgarh :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
कुम्भलगढ़ फोर्ट घूमने के लिए सबसे बेहतरीन मौसम सितम्बर से मार्च तक का रहता है और बारिश के समय भी आप यहां घूम सकते है क्योंकि बारिश के समय अरावली पर्वत माला पूरी तरह हरि भरी हो जाती है ।
कुम्भलगढ़ किला खुलने का समय Kumbhalgarh Opening Time :
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi
कुम्भलगढ़ का किला सुबह 9 से सनी 6 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है ।
Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट कुम्भलगढ़ के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Kumbhalgarh in Hindi जरूर पसंद आया होगा