Top Places To Visit in Ladakh

लद्दाख के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Ladakh in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। लद्दाख के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Ladakh in Hindi  तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Top Places To Visit in Ladakh

 इंडस नदी के किनारे पर बसा है लदाख यह भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है लेह लद्दाख एक केंद्र शासित प्रदेश है लेह लद्दाख में आकर्षक मठ प्यारा सा बाज़ार और कई खूबसूरत पर्यटन स्थल आपको देखने को मिलेंगे अगर आप लह लदाख घूमने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको इस लेख में लेह लदाख में घूमने की सबसे खूबसूरत स्थलों के बारे में  बता रहे हैं

 

How To Reach Ladakh लदाख कैसे पहुचे :

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi

By Road सड़क मार्ग से

सड़क मार्ग से लद्दाख पहुंचने के लिए दो रूट है पहला श्रीनगर से और दूसरा मनाली से इन दोनों जगहों से आप बस , टैक्सी या मोटरसाइकिल लेकर लदाख की यात्रा कर सकते हैं मनाली से लदाख की दूरी 427 किलोमीटर है जबकि श्रीनगर से लदाख की दूरी  418 किलोमीटर है

 

By Flight हवाईमार्ग से

सबसे सरल और सुगम हवाई मार्ग है। आप लेह तक सीधे हवाई मार्ग से पहुँच सकते  हैं ।

 

Visiting Place In Leh Ladakh लेह लदाख में घूमने की जगह

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi

Pegong Lake In Leh Ladakh पेंगोंग झील :

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

 हिमालय पर बसी यह झील है समुद्र तट से इसकी ऊँचाई 4500 मीटर हैं और ये लगभग 134 किलोमीटर लंबी है इस झील में नमक होने के कारण सर्दियों में यह पूर्ण तया जम जाती है इस झील को पेंगोंग त्सो भी कहा जाता है यहां की खूबसूरती के कारण यहां पर कई फिल्मों की सूटिंग भी हो चुकी है

 

Magnetic Hill Leh Ladakh मैग्नेटिक हिल लैह लदाख

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi     

यहां ऐसा देखा गया है कि अगर आप किसी कार को वहां खड़ा करते है तो गुरुत्वाकर्षण बल की विरुद्ध वो गाड़ी अपने आप आगे बढ़ती है  ऐसा क्यों होता है ये सभी के लिए एक रहस्य ही है यह हिल लेह से 26 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है मैग्नेटिक हिल को ग्रैविटी हिल भी कहा जाता है इसके पूर्वी हिस्से में सिंधु नदी बहती है जो तिब्बत में निकलती है

 

Phugtal Monestory Leh Ladakh फुगताल मठ लैह लदाख  :  

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

ये एक लुंगनाक घाटी के चट्टान पर स्थित प्राकृतिक गुफा हुआ करता था अब चुकी ये मठ बन गया है तो उसके चारों तरफ प्राकृतिक गुफाओं का आवरण   है    लद्दाख में जांचकर क्षेत्र के दक्षिणी और पूर्वी भाग में स्थित है यह मठ फुकताल का अर्थ होता है गुफा और आराम ट्रैकिंग करने वालों के लिए यह जगह बहुत ही उत्तम है यहाँ पर लोग ध्यान करते हुए और शिक्षा ग्रहण करते हुए दिखाई देते हैं अगर आप लदाख की यात्रा पर जा रहे हैं तो यहाँ पर जाना बिल्कुल भी भूलें

 

Gurudwara Pathar Sahib गुरुद्वारा पत्थर साहिब :     

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

गुरुद्वारा पत्थर साहिब लेह से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है गुरु नानक जी की याद में इस गुरूद्वारे को 1517 में बनवाया गया था यहाँ गुरुद्वारा में पत्थर में अंकित श्री गुरु नानक देव जी के शरीर के निशान आज भी मौजूद है गुरुद्वारा पत्थर साहिब के दर्शन करना बहुत ही शुभ माना गया है

 

Shanti Stup Leh Ladakh शांति स्तूप लैह लदाख  :

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

बौद्ध धर्म से सम्बंधित यह स्तूप सफेद रंग का गुम्बद है इसका निर्माण ग्योम्यो नाकामुरा जो कि एक जापानी बौद्ध भिक्षु थे उनके द्वारा करवाया गया था इसकी समुद्रतल से उचाई 4300 मीटर हैं ये जगह  लेह शहर में ही  स्थित है

 

Khardungala Pass Leh Ladakh खारदुंगला पास लैह लदाख

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

नुब्रा वैली जाने के लिए खारदुंगला पास एक प्रवेश द्वार जैसा माना जाता है इसको खड़जोंगला भी कहा जाता है इसकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 5600 मीटर है   बहुत ज्यादा ऊंचाई पर होने के कारण जब आप यहां घूमने आते है तो यहां की हवा और प्राकृतिक वातावरण आपका मन मोह लेता है

 

Leh Palace In Leh Ladakh लेह लदाख में लेह पैलेस :     

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

इस पैलेस को राजा सेंगे नामग्याल द्वारा 17 वीं शताब्दी में बनवाया गया था नौ मंजिला महल में ऊपर की तरफ शाही परिवार के रहने के लिए जगह तथा नीचे की तरह स्टोर रूम और अस्तबल हुआ करता था। यहाँ आपको भगवान बुद्ध के जीवन को दर्शाती हुई चित्रकारी इस महल में दिखाई देगी इस महल में 12 मंदिर और दो बौद्ध शाही मठ स्थित है

 

Tsemo Monestory In Leh Ladakh टी समो मठ लैह लदाख  :

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

इस मठ का निर्माण महाराज ताशी नामग्याल ने करवाया था ताशी नामग्याल 15 वीं शताब्दी में लेह के राजा हुआ करते थे यह एक विशाल तीन मंजिला इमारत है जिसकी देखभाल शंकर गोम्पा के बोद्ध भिक्षु करते है यहाँ पर एक सोने की मूर्ति है जिसमें भगवान बुद्ध को हँसता हुआ दिखाया गया है

 

Chadar Trek In Leh Ladakh  चादर ट्रेक लैह लदाख

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

सर्दियों में किया एक दुर्गम ट्रेक है जिसका नाम है चादर ट्रेक यह ट्रेक जमी हुई जांस्कर नदी है जो कि सर्दियों में स्थानीय लोगो को मार्ग प्रदान करती है जो लोग साहस और एडवेंचर का मजा लेना चाहते है वो इस ट्रैक पर जाना पसंद करते है यह ट्रेक लगभग 105 किलोमीटर लम्बा है

Top Places To Visit in Ladakh
Top Places To Visit in Ladakh

Stok Palace In Leh Ladakh स्टॉक पैलेस और संग्रहालय :   

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

लदाख में स्टॉक पैलेस एक महत्वपूर्ण महल है यहाँ पर आपको राजा महाराजा के समय के आभूषण ,अस्त्र शस्त्र उनके गहने और उनकी वेशभूषा के बारे में जानकारी मीलती है इस महल का निर्माण राजा तेसिसचाल तोण्डप ने 1825 में करवाया था 

 

Activity In Leh Ladakh लेह लदाख में एक्टिविटी :  

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

लेह लदाख में आप पेराग्लाइडिंग ,ट्रेकिंग , राफ्टिंग और बाइकिंग कर सकते है

Read More 

Top Places To Visit in Manali

Top Places To Visit in Mysore

Best Time To Visit Leh Ladakh लेह लदाख जाने का सही समय :     

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

लेह लदाख जाने का सही समय है अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच में इस समय यहाँ पर तापमान 15 से 30 डिग्री के बीच में रहता है

 

Food Of  Leh Ladakh  लेह लदाख  का खाना :   

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

लेह लदाख अगर आप घूमने जा रहे हैं तो यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का आनंद लेना बिल्कुल भी ना भूलें यहाँ पर थुकपा, मोमोज , यॉक चीज, मोकथूक  और छांग जैसे व्यंजन आपको  मिलते है  

 

Total Days To Visit  Leh Ladakh लदाख घूमने के लिए कितने दिनों का प्लान बनाये :

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi   

लदाख घूमने के लिए कम से कम 5 दिनों का प्लान जरूर बनाये लदाख पहुचते ही घूमने ना निकल जाए वहाँ का मौसम बहुत ठंडा होता है इस वजह से एक दिन वहां के मोसम के साथ समय बिताये इससे आपको सांस लेने की तकलीफ नही होगी

Top Places To Visit in Ladakh in Hindi    : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट  लद्दाख के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Ladakh जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *