नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। लक्षद्वीप के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Lakshadweep Tour In Hindi
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
लक्षद्वीप भारत के दक्षिण पश्चिम तट से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर बसा है लक्षद्वीप द्वीपसमूह । यह भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है । यह कुल मिलाकर 32 किलोमीटर वर्ग एरिया में फैला हुआ है
यहाँ पर कुल 36 छोटे और बड़े द्वीप है । यहां की राजधानी कवरत्ती है जिसकी स्थापना 1 नवंबर 1956 को हुई थी ।
Permit for Lakshadweep लक्षद्वीप के लिए परमिट :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
यहां जाने के लिए आपको परमिट की आवश्यकता होती जिसे आप कोच्चि से ले सकते है या फिर आप इसे अपने टूर एजेंट से भी ले सकते है ।
How To Reach Lakshadweep लक्षद्वीप कैसे पहुंचें :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
लक्षद्वीप पहुंचने के लिए हमारे पास दो साधन है एक है फ्लाइट दूसरा है पानी का जहाज ।
By Flight फ्लाइट से :
फ्लाइट से लक्षद्वीप तक पहुंचने के लिए यहाँ का हवाई अड्डा है अग्गात्ति हवाई
अड्डा । कोच्चि से यह लगभग 86 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ से अग्गात्ति के लिए रोजाना फ्लाइट मिल जाती है ।
By Ship पानी के जहाज से :
पानी के जहाज से अगर हमें लक्षद्वीप तक पहुंचना है तो हमे कोच्चि से पानी का जहाज मिल जाता है इसमें कि हमें लगभग 10 से 12 घंटे का सफर करना होता है ।
Visiting Places In Lakshadweep लक्षद्वीप में घूमने की जगह
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
Minicoy Island Lakshadweep मिनिकॉय द्वीप :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
सफेद रेत ,मूंगे की चट्टाने और अरब सागर का सुंदर पानी देखने के लिए मिनिकॉय द्वीप सबसे बेहतर जगहों में से एक है ।
यह द्वीप लक्षद्वीप के 36 द्वीपो में से एक है । यह यहां का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है। इस द्वीप पर 1885 में बना लाइट हाउस महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक है ।
इस द्वीप को स्थानीय भाषा मे मलिकु भी कहते है ।
Kavaratti Island Lakshadweep कवराटटी :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
यह लक्षद्वीप की राजधानी के साथ साथ यहां के सुंदर तटों में से एक भी है । प्राकृतिक नजारो के लिए ये जगह काफी मशहूर है । यहां पर 12 Attol , 5 जलमग्न बैंक है । यह जगह वाटर स्पोर्ट्स , शॉपिंग और म्यूजियम के लिए फेमस है । यहां आप समुद्र के अंदर के नजारे को बखूबी देख सकते है । आपको यहां कांच युक्त नोकाये मिलेगी जिसमे आप पानी के अंदर की खूबसूरती को देख सकते है ।
Agatti Island In Lakshadweep अग्गात्ति द्वीप :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
प्रवाल भित्तियां और समुद्री हवा में झूमते नारियल के पेड़ बहुत ही अच्छा दृश्य आपको दिखाई देगा । भारत के समुद्री तटों में ये काफी अच्छा स्थान रखता है । यह लगभग आठ किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है यहाँ पर प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षित करने वाले समुद्री जीव आपको रोमांचित करते हैं ।
प्रकृति प्रेमी लोग यहाँ पर न जाए तो यह उनके लिए एक अन्याय होगा यहाँ पर आपको प्रकृति से जुड़ी बहुत सारी चीजों को देखने का आनंद मिलेगा यहाँ पर आप कई गतिविधियों का मज़ा ले सकते हैं ।
Bangaram Island Lakshadweep बंगाराम:
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
हमारी समस्याओं से भरी जिंदगी में सुकून के पलो के लिए हम घूमने जाते है उन पलों को हम हमेशा बाकी के दिनों में याद रखते हैं ऐसा ही कुछ है बंगाराम द्वीप । यहाँ पर आकर आप सब परेशानियों से दूर एकांत में बहुत अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं । यहाँ पर आप हिंद महासागर के नीले पानी का मनोरम दृष्य देख सकते हैं । यहाँ की मछलिया, डॉलफिन यहाँ तक कि सूर्योदय और सूर्यास्त का मज़ा भी ले सकते हैं ।
Kalpeni Island Lakshadweep कल्पेनी द्वीप:
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
इस द्वीप को कोईफैनी द्वीप के नाम से भी जाना जाता है यह तीन द्वीपो से मिलकर बना है जिनमे चेरियम, पीट्टी और तिलकम द्वीप है । इस द्वीप पर कोई मनुष्य नहीं रहता है यहाँ पर एक मस्जिद है जो कि यहाँ के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है । यह जगह गोता लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी जगह है । यहाँ पर 130 मीटर का लम्बा प्रकाश स्तम्भ है जब आप इसके ऊपर पहुँच जाते हैं तो यहाँ से समुद्र के नजारे को बहुत ही आनंदपूर्वक देख सकते हैं । यहाँ पर जाना एक अलग तरह का आनंद और एक अलग अनुभव देता है ।
Amini Island Lakshadweep अमीनी द्वीप:
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
यह एक छोटा सा अंडाकार आकार का द्वीप है जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर है ।यहां पर आपको लकड़ी का फर्श दिखाई देता है । यहां जाने के लिए आपको अगात्ति से नाव लेकर जाना होता है
7 Marine Museum Lakshadweep मरीन म्यूजियम :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
यह म्यूज़ीअम कवरत्ती आइलैंड पर स्थित है । समुद्री जीव और वनस्पति मछलियों के बारे में इस म्यूजियम में दिखाया गया है अगर आप समुद्री ज्ञान के बारे में जानना चाहते हैं तो इस म्यूजियम में आपको जरूर जाना चाहिए यह आपके लिए एक अच्छा ज्ञान का भंडार हो सकता है ।
Read More
8 Kadmat Island Lakshadweep कदमत द्वीप :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
यह द्वीप लगभग नौ किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है । लक्षद्वीप पूर्ण तथा समुद्री तट सफेद रेत , नीले पानी के लिए जाना जाता है । यहाँ इस द्वीप पर आप पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग स्नोर्कलिंग आदि वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले
सकते हैं ।
9 Pitti Island Lakshadweep पिटी बर्ड सेंचुरी:
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
इस सेंचुरी में कई तरह के पक्षी अपना घोसला बनाकर रहते हैं । इसे भारतीय वन्य जीव अधिनियम के तहत संरक्षित किया गया है । यहाँ पर समुद्री पक्षी थरथरी को आम तौर पर देखा जाता हैं । इनके अलावा यहाँ पर कालिखदार टर्न, ग्रेटर क्रिस्टर्न और ब्राउन नोडी जैसे पक्षी भी अपना घोंसला बनाते हैं ।
10 Amindivi Island Lakshadweep अमिनदिवि द्वीप:
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
यह द्वीप उत्तरी समूह में से एक है । यह लगभग 9 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है यहां के प्राकृतिक नजारे आपके मन को लुभाने का काम करते है । यहां का नीला पानी और समुद्री तट आपको यहां रुकने के लिए मजबूर कर देता है ।
Language Of Lakshadweep लक्षद्वीप पर बोली जाने वाली भाषा :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
यहां की मुख्य भाषा मलयालम और अंग्रेजी भाषा है ।
Samudram Package for Lakshadweep लक्षद्वीप के लिए समुद्रम पैकेज :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
लक्षद्वीप घूमने के लिए भारत सरकार ने एक समुद्र पैकेज की शुरुआत करी हुई है जो कि 5 दिन का प्रोग्राम होता है इसमें आप कोच्चि से लेकर लक्षद्वीप और फिर कोची पानी के जहाज से यात्रा करते हैं । इस पैकेज में दो श्रेणियां है एक डायमंड और दूसरा गोल्ड । डायमंड पैकेज में एक यात्री का किराया लगभग 30,000 पड़ता है और बच्चे का लगभग 22000 किराया आता है । जबकि गोल्ड क्लास में एक यात्री का किराया 22500 और बच्चे का लगभग 17000 किराया आता है । इस पैकेज में मुख्यतया कवरेटटी, कल्पेनी और मिनिकॉय द्वीपों को कवर किया जाता है ।
Sports website : यह लक्षद्वीप जाने के लिए भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट है यहां से आप समुंद्रम पैकेज और होटल बुक कर सकते है
Where To Stay In LAkshadweep लक्षद्वीप में रहने की व्यवस्था:
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
अगर आप लक्षद्वीप की यात्रा पर जा रहे हैं तो लक्षद्वीप में काम में लेने वाले होटल को आप पहले से बुक करके रखें क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा पर्यटक आते हैं तो अंतिम क्षणों में होटल बुक करने पर यह काफी महंगा पड़ता कुछ होटल हैं जिनके नाम यहाँ बता रहे हैं वहाँ से आप अच्छी कीमत में अपनी होटल बुक कर सकते हैं
Bangaram Island Resort
Holiday Home
Thinnakara Beach Tent House
Coral Paradise Beach Resort
Weather किस मोसम में यात्रा करे :
Top Places To Visit in Lakshadweep in Hindi
अकटुम्बर से लेकर अप्रैल के बीच आप लक्षद्वीप की यात्रा कर सकते है । इस समय यहां का मौसम घूमने के लिए सुहावना रहता है ।
Top Places To Visit in Lakshadweep : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट लक्षद्वीप के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Lakshadweep जरूर पसंद आया होगा