नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। महाकाल ज्योतिर्लिंगों के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
हिन्दू संस्कृति के 12 ज्योतिर्लिङ्गों में से एक है महाकाल उज्जैन का मंदिर जो कि मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है । इस मंदिर को हिन्दू संस्कृति के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है । इस मंदिर का निर्माण मराठा सेनापति राणोजी शिंदे ने 1734 मैं करवाया था यह मंदिर रुद्र सागर झील के किनारे पर बसा हुआ है ।
Table of Contents
महाकाल ज्योतिर्लिंगों का इतिहास
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
महाकाल नाम से प्रसिद्ध यह ज्योतिर्लिग मध्यप्रदेश के अवंती नगर जोकि आजकल उज्जैन नाम से जाना जाता है वहाँ पर स्थित है । अवन्ति नगर में एक वेदप्रिय नामक ब्राह्मण रहते थे वे अग्नि को प्रज्वलित करके महादेव की पूजा किया करते थे । वेद प्रिय जी के चार पुत्र थे वो चारों पुत्र वेद प्रिय जी की तरह ही पूजा में व्यस्त रहते थे । रत्नगिरी नाम के पर्वत पर दूषण नाम का एक राक्षस रहता था उसने ब्रह्मा जी की पूजा अर्चना करके उनको प्रसन्न कर दिया औ अजेय होने का वरदान मांगा । ब्रह्मा जी ने दूषण राक्षस को अजेय होने का वरदान दे दिया । वरदान मिलते ही यह राक्षस बहुत ही भयानक हो गया और चारों तरफ़ हमला करने लगा पूरे भारत को यह तहस नहस करने के बाद राक्षस अवंती नगर के ब्राह्मणों को परेशान करने के लिए वहाँ चला गया । वहां ब्राह्मणों पर अत्याचार करने लगा बाद में दूषण , वेद प्रिय जी के चारों लड़कों को मारने के लिए आश्रम में पहुँचा । उस समय वेदप्रिय जी के चारों पुत्र महादेव की पूजा अर्चना कर रहे थे उनकी पूजा को देखकर राक्षस को गुस्सा आ गया और उसने उन्हें मारने का आदेश दे दिया। जैसे ही राक्षस उन्हें मारने के लिए आगे बढा महादेव जी के शिवलिंग के वहाँ से धरती फटी और उसमें से क्रोधित शिवजी बाहर निकलें और उन्होंने अपनी फुंकार से उस राक्षस को मार गिराया। चारों पुत्रों की आराधना से खुश होकर भगवान ने उन्हें वरदान मांगने के लिए बोला चारों पुत्रों ने मोक्ष की प्राप्ति के लिए वरदान मांगा और कहा कि प्रभु आप यही विराजमान हो जाईये जिससे लोगों का कल्याण हो। शिवजी वहीं विराजमान हो गए।
महाकाल ज्योतिर्लिंग मंदिर की वास्तुकला
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
इस मंदिर का निर्माण मराठा सेनापति राणोजी शिंदे ने करवाया था यह मंदिर मराठा और चालू की शैली का एक सुंदर उदाहरण है । यह मंदिर पांच मंजिला है जो कि एक झील के किनारे पर स्थित है । इसमें महाकाल की एक विशाल मूर्ति है जिसका मुख दक्षिण दिशा की ओर है ।
महाकाल ज्योतिर्लिंगों कैसे पहुँचे
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
हवाई जहाज द्वारा महाकाल उज्जैन
महाकाल ज्योतिर्लिङ्ग हवाई जहाज द्वारा जाने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा इंदौर में स्थित है जो की उज्जैन से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । इसके अलावा भोपाल भी दूसरा हवाई अड्डा है , जो की 188 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
ट्रेन द्वारा महाकाल उज्जैन
महाकाल ज्योतिर्लिङ्ग के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन का प्रयोग किया जाता है । देश के सभी हिस्सों से उज्जैन के लिए सामान्यतया ट्रेन उपलब्ध रहती है यह रेलवे स्टेशन मंदिर से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहाँ पहुँचकर आप ऑटो रिक्शा लेकर मंदिर दर्शन हेतु प्रस्थान कर सकते हैं ।
बस द्वारा महाकाल उज्जैन
मुंबई जयपुर इंदौर भोपाल आदि शहरों से उज्जैन के लिए रोजाना बस उपलब्ध रहती है उज्जैन के लिए रोजाना टूर एंड ट्रैवल्स एजेंसी वाले बसों का संचालन भी करते हैं ।
महाकाल मंदिर की भस्मआरती
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
ऐसा माना जाता है की भस्मआरती भगवान शिव को जगाने के लिए की जाती है इसी कारण ये रोजाना सुबह 4:00 बजे होती है । भस्म तैयार करने के लिए कंडे, पीपल , पलाश, बेर के पेड़ की लकड़िया, अमलतास को एक साथ जलाया जाता है उस समय मंत्रोचार भी जारी रहता है फिर इसे छानकर भस्म तैयार की जाती है ।
महाकाल मंदिर खुलने का समय
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
महाकाल मंदिर सुबह 7:00 बजे से लेकर रात्रि 11:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है इस समय में पांच बार ज्योतिर्लिङ्ग की पूजा और आरती की जाती है ।
महाकाल में रहने की व्यवस्था
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
महाकाल में आपको कम बजट मैं कई होटल मिल जाएंगे इसके अलावा महाकाल उज्जैन ट्रस्ट की ओर से भी रहने की व्यवस्था रहती है जहाँ पर आपकी ₹400 से लेकर 1200 रुपये तक के रूम उपलब्ध हो जाते हैं ।
महाकाल मंदिर के आसपास के पर्यटन स्थल
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
कालभैरव मंदिर उज्जैन:
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
यह मंदिर कालभैरव को समर्पित है । शिप्रा नदी के तट पर बसा यह मंदिर उज्जैन के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है यहाँ पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में भक्त आते रहते हैं । यहाँ पर कालभैरव को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाई जाती है। ऐसी मान्यता है की शराब की बोतल का मुख भगवान की मूर्ति के पास रखने पर शराब अपने आप खत्म हो जाती है ।
Read More
भर्तृहरि गुफाएं
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
भर्तृहरि गुफाएं उज्जैन से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर शिप्रा नदी के तट पर स्थित है । यहाँ पर संकीर्ण प्रवेशद्वार वाली दो गुफाएं है । यहाँ पर विक्रमादित्य के सौतेले भाई राजा भर्तृहरि ने 12 वर्षों तक ध्यान किया था, ये एक महल जैसा लगता है । यहाँ पर कई देवताओं की मूर्तियां बनी हुई है ।
श्रीराम घाट उज्जैन
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
उज्जैन में श्रीराम घाट अपने कुंभ मेले के लिए प्रसिद्ध है यहाँ पर प्रत्येक 12 साल में कुंभ मेला आयोजित किया जाता है । यह घाट उज्जैन का सबसे प्राचीन घाट है । यहाँ पर कुंभ मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करते है । यहाँ पर नदी में आपको कछुए भी दिखाई देते हैं ।
चौबीस खंभा मंदिर उज्जैन
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
24 खंभा मंदिर उज्जैन के सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिरों में से एक है । यहाँ पर महालया और महामाया दो देवियो की मूर्तियां स्थापित हैं । सम्राट विक्रमादित्य दोनों देवीयों की पूजा किया करते थे । यह मंदिर भी महाकाल मंदिर के पास में ही स्थित है । नवरात्रि में यहाँ पर पारंपरिक तौर पर बहुत ही ऊंचे स्तर की पूजा अर्चना की जाती है ।
हरसिद्धि मंदिर उज्जैन
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
हिन्दू धर्म के अनुसार हमारे यहाँ कुल मिलाकर 52 शक्तिपीठ है इन्हीं शक्तिपीठों में से एक है हरसिद्धि मंदिर उज्जैन । यहाँ पर महामाया मंदिर के बाहर ही एक छोटा सा मंदिर है जहा पर दिन रात एक दीपक जलता रहता है । इस मंदिर में अन्नपूर्णा पोषण की देवी और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की छवि को विशिष्ट मराठा वास्तुकला में सजाया गया है ।
गढ़कालिका मंदिर उज्जैन
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi
गढ़कालिका मंदिर शहर से कुछ ही दूरी पर माँ काली को समर्पित मंदिर है । ऐसा कहा जाता है कि कवि कालिदास औपचारिक रूप से अशिक्षित होने के बावजूद भी माँ काली के आशीर्वाद से बहुत ही कुशल कवी बने । मन्दिर के प्रवेश द्वार पर एक शेर की मूर्ति लगी हुई है । इस मंदिर प्रांगण में भगवान गणेश जी की मूर्ति भी स्थापित है इस मंदिर का नव निर्माण ग्वालियर राज्य द्वारा किया गया था ।
Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट महाकाल ज्योतिर्लिंगों के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mahakal Jyotirling जरूर पसंद आया होगा