नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। मल्लिकार्जुन के 21 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Top Places To Visit in Mallikarjuna
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग को श्रीशैलम ज्योतिर्लिंग के नाम से भी जाना जाता है । श्रीशैलम ज्योतिर्लिङ्ग आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में स्थित है। यहाँ पर हमारे पास ज्योतिर्लिङ्ग में से एक ज्योतिर्लिङ्ग और शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ माता सती का भी मंदिर है ।
History Of Malikarjun Jyotirling मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का इतिहास :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग हैदराबाद के श्रीशैलम नामक जगह पर स्थित है । मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिग का उल्लेख हमारे शिवपुराण में उपलब्ध है ।
ऐसा माना जाता है कि एक बार शिवजी और पार्वतीजी के दोनों पुत्र कार्तिक है और गणेश जी के बीच में शादी को लेकर झगड़ा हो गया । वे दोनों अपने माता पिता के पास गए और उन्होंने ये बात अपने माता पिता को बताई ।
शिवजी और पार्वतीजी ने अपने दोनों पुत्रों को ये बताया की जो भी इस पृथ्वी का सबसे पहले भ्रमण करके आ जाएगा उसकी शादी सबसे पहले करा दी जाएगी इतना सुनते ही कार्तिके अपने मोर की सवारी करते हुए जल्दी से वहाँ से निकल गए पृथ्वी की यात्रा करने के लिए लेकिन गणेशजी के पास चूहा था जिसकी चाल वैसे ही कम होती है उन्होंने चतुराई से काम लिया और अपने माता पिता को एक स्थान पर बैठने के लिए बोला माता पिता के बैठ जाने पर गणेशजी ने उनके सात बार परिक्रमा की ।
ऐसा देखकर शिवजी और पार्वती बहुत खुश हुए और उनकी शादी करवा दी कुछ समय बाद जब कार्तिकेय पृथ्वी की परिक्रमा करके वापिस लौटे तो उन्होंने देखा गणेश की शादी हो चुकी है इससे वे बहुत दुखी हुए और वहाँ से अपने वाहन मोर पर निकल गए गुस्से में निकले हुए कार्ति के रोज़ पहाड़ी पर पहुंचे और वहीं रहने लगे माता पार्वती और पिता शंकर जी ने देवर्षि नारद को भेजा कार्तिकेय को मनाने के लिए लेकिन कार्तिकेय नहीं माने ।कुछ दिनों बाद माता पार्वती को कार्तिकेय की बहुत याद आने लगी उन्होंने यह बात शिवजी को बताई ।
शिव और पार्वती दोनों क्रोज पहाड़ी की ओर चल पड़े। माता पिता के आने की सूचना मिलते ही कार्तिकेय वहाँ से निकल गए।कार्तिकेय के चले जाने के बाद भगवान शिव उस पहाड़ी पर ज्योतिर्लिंग के रूप में स्थापित हो गए। इस ज्योतिर्लिग का नाम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिग कहलाया। मल्लिका यानी की पार्वती और अर्जुन मतलब शिवजी तो दोनों मिलके मल्लिकार्जुन कहलाये।
How To Reach Malikarjun Jyotirling मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिग तक कैसे पहुंचें :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
By Flight हवाई जहाज़ द्वारा :
हवाई जहाज से मल्लिकार्जुन लिंक तक पहुंचने के लिए हमें हैदराबाद तक फ्लाइट लेनी होती है । यहाँ पहुंचने के बाद हम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग से बस या टैक्सी लेकर पहुँच सकते है । हैदराबाद से श्रीशैलम की दूरी 230 किलोमीटर है । यहां से बस में हमे 4 से 5 घण्टे का सफर करना होता है ।
By Train ट्रैन द्वारा :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
ट्रैन द्वारा श्रीशैलम जाने के लिए दक्षिणी भारत के श्रद्धालुओ को मार्कापुर (Markapur ) तक आना होता है यहां से ज्योतिर्लिंग 90 किलोमीटर की दूरी पर है । उतरी भारत के भक्तो को श्री शैलम पहुचने के लिए कर्नूल (karnool ) नामक रेलवे स्टेशन तक आना होता है
यहां से ज्योतिर्लिंग की दूरी 180 किलोमीटर है । यहां से हमे आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की बस मिल जाती है जिसमे 200 रुपए के लगभग किराया लगता है और 2 से 3 घण्टे में हमे ये बस मन्दिर तक पहुचा देती है ।
Temple Visit मन्दिर दर्शन :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
भगवान शिव के दर्शन के लिए हमे सबसे पहले एक परमिट लेना पड़ता है इसे एक्सेस कार्ड कहते है । ये एक्सेस कार्ड हमे मन्दिर परिसर में स्थित बुकिंग विंडो से मिल जाता है । यहां से हमें दो तरह के एक्सेस कार्ड मिलते है पहला साधारण जो कि फ्री होता है और दूसरा वी आई पी जो की 150 रुपये प्रति व्यक्ति होता है । वी आई पी कार्ड से दर्शन करने में हमे 1 घण्टे के लगभग समय लगता है जबकि साधारण में 4 से 5 घण्टे लग सकते है । मन्दिर में प्रवेश करने के बाद आप बड़ी नन्दी की मूर्ति के दर्शन करते हुए आगे बढ़ते है । आगे की और गर्भगृह में जो कि सोने का बना हुआ है उसमें शिव शंकर भोलेनाथ जी के दर्शनों का लाभ लेते है ।
Visiting Places श्रीशैलम में घूमने की जगह :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
पाताल गंगा :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
पाताल गंगा कृष्णा नदी का घाट है जो कि मन्दिर से 1 किलोमीटर की दूरी पर है । यहां पर आप बोटिंग कर सकते है । यहां जाने के लिए आप रोप वे का उपयोग भी कर सकते है ।
साक्षी गणेश मंदिर :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
यहां पर गणेश जी का मंदिर है । ऐसा बताते है कि जो भी ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए आते है अगर वो गणेश जी के दर्शन नही कर तो ये यात्रा अधूरी रहती है ।
ब्रह्मरामा मन्दिर :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
राजा हरीहर के द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था । इसका निर्माण 6 टी शताब्दी में करवाया गया था ।
अक्कदेवी गुफाएं:
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
कृष्णा नदी के तट पर ये गुफाएं बनी हुई है । यह जगह मन्दिर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
श्रीशैलम शक्तिपीठ:
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
जहा देवी के अवशेष गिरे है उन जगहों को शक्तिपीठ कहा जाता है । राजा दक्ष द्वारा भगवान भोलेनाथ का अपमान करने पर देवी सती ने आत्मदाह कर लिया था। भगवान शिव ने देवी सती के जलते हुए शरीर को उठा कर तांडव किया और इस दौरान उनके शरीर के अंग जहां–जहां गिरे हैं उस स्थान को शक्ति पीठ के रूप में जाना गया हैं। इन्ही में से एक है ये मन्दिर ।
चेंचू लक्ष्मी संग्रहालय :
यह मंदिर परिसर से 1 किलोमीटर दूर एक संग्रहालय है । यहां पर यहां के जनजाति लोगो द्वारा बनाई गई वस्तुओ को संजोया गया है ।
श्रीशैलम टाइगर रिज़र्व :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
यहां 3570 एकड़ में फैला एक टाइगर रिज़र्व है । इसमे टाइगर के अलावा तेंदुवा ,ब्लैक बक ,चिंकारा और चौसिका दिखाई देता है । यहां पर दो बांध भी बने हुए है ।
Arrangements in Temple मन्दिर परिसर में व्यवस्था :
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
मन्दिर में दर्शन हेतु जाते समय हमें मोबाइल और कैमरा बाहर ही रख कर जाना होता है । उसके लिए मन्दिर परिसर में ही अलग अलग काउंटर बने हुए है जहाँ ये सब व्यवस्थित और सुरक्षित रख सकते है ।
मन्दिर प्रसाद:
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi
भोलेनाथ का लड्डू प्रसाद यहां भक्तो के लिए विद्यमान रहता है । प्रसाद का अलग से काउंटर बना होता है जहां पर 5 रुपये से लेकर 60 रुपये तक का लड्डू प्रसाद मिलता है ।
Weather मौसम :
मन्दिर में ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए सर्दी का मौसम सही रहता है इस समय यहां पर ज्यादा भीड़ नही रहती है तो आसानी से कम समय मे दर्शन हो जाते है ।
Where To Stay रहने की व्यवस्था :
ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए जब हम जाते है तो मन्दिर परिसर के पास ही मन्दिर ट्रस्ट की और से रहने की व्यवस्था है । श्रीशैलम ट्रस्ट होटल में AC और Non AC रूम की व्यवस्था है जहां पर 300 रुपये से लेकर 1000 तक मे रूम मिल जाता है । यहां पर डोरमेट्री भी है जिसमे 150 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से रह सकते है ।
ट्रस्ट की होटल के अलावा आंध्र प्रदेश की होटल भी है वहा भी आप 700 रुपये में कमरा ले सकते है ।
ट्रस्ट की होटल के लिए आप ऑनलाइन रूम
srisailamonline.com से बुक कर सकते है । यह बुकिंग 2 माह पूर्व शुरू हो जाती है ।
Fooding at Temple श्रीशैलम में खाने की व्यवस्था :
श्रीशैलम ट्रस्ट की और से यहां मन्दिर परिसर में ही सुबह का नाश्ता दोपहर का खाना और शाम के खाने की व्यवस्था रहती है । जिसमे आप भोजन प्राप्त कर सकते है ।
Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट मल्लिकार्जुन के 21 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mallikarjuna in Hindi जरूर पसंद आया होगा।