Top Places To Visit in Manali

मनाली के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Manali in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। मनाली के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Manali in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Top Places To Visit in Manali

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है बहुत ही सुंदर और रमणीय स्थल मनाली जो कि  व्यास नदी  के किनारे  पर बसा हुआ है।यहां भारत वर्ष में साल के सबसे ज्यादा पर्यटक आते है ! मनाली , एक ऐसा शहर जहा चारो तरफ सुकून ही सुकून है बर्फीली पहाड़िया, ऊँचे ऊँचे पेड़, एक तरफ बिलकुल साफ सुथरे पानी कि नदी , देखते ही मन प्रफुलित हो जाता है ! 
मनाली ,नदी, पहाड़ों और साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है

जेसे ही छुट्टिया पडती है लोग निकल पड़ते है मनाली की सैर करने !

यहाँ लोग  बर्फबारी का आनंद लेने, पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और स्कीइंग करने के लिए आते हैं। मनाली में आपको चारो तरफ देवदार के बड़े बड़े पेड़ दिखाई दे जायेंगे जहा पर्यटक आपको फोटो सेसन करते हुए मिल जायेंगे मनाली में पहाड है ,नदी है , अगर आप कुछ बर्फ से सम्बन्धित स्पोर्ट्स करना चाहते है तो भी ये बहुत ही उपयुक्त जगह है । मनाली एक दूसरे रमणीय स्थल शिमला से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है

मनु का निवासस्थान ये ही मनाली का शाब्दिक अर्थ है मनाली शहर का नाम मनु के नाम पर पड़ा है। पुराने समय की कुछ कहानिया है जिनके अनुसार मनु , जल प्रलय से तबाह हुई दुनिया में पुन्ह मनुष्य जीवन को शुरू करने के उद्धेश्य से यहाँ आये थे   मनाली को देवताओ की घाटी भी कहा जाता है।

 

माल रोड 

Top Places To Visit in Manali in Hindi

   मनाली में एक मार्केट है जिसका नाम है माल रोड !  यह जगह  बहुत ही व्यस्तम जगह है जो पर्यटकों को लुभाने का काम करती है यहाँ आपको अच्छे अच्छे सामान और खाने पिने की चीजे मिल जाती है पूरे मार्केट में लोग आपको खरीददारी करते हुए या खाने पिने में व्यस्त नजर आ जाते है

वशिष्ठ मंदिर

Top Places To Visit in Manali in Hindi

:  मनाली की ऊँची छोटी पर एक कुंड है जहा आपको भरी सर्दी में भी प्राक्रतिक गर्म पानी मिल जायेगा जिसमे लोग नहाते रहते है !आज दिन तक ये नही पता चल पाया है की ये गर्म पानी आ कहा से रहा है 

Top Places To Visit in Manali
Top Places To Visit in Manali

मंदिर के निचे की तरफ जब हम चलते है तो वहां एक स्पोर्ट्स क्लब है जहा लोग अलग अलग तरह के स्पोर्ट्स का आनंद लेते हुए दिखाई दे जायेंगे जिसमे रिवर क्रोसिंग, जम्पिंग कर सकते है ! मनाली और आसपास घूमने के लिए आपको वहा मोटर बाइक किराये पर मिल जाती है जिसे आप रोजाना 700 से 2000 के किराये पर ले सकते है इसके लिए आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस ले जाना जरूरी होता है !

मनाली से मोटर बाइक पर्यटक रोजाना समूह में लदाख तक की यात्रा भी करते रहते है जो की बहुत ही रोमांचक यात्रा रहती है !

मनाली के आसपास भी कई खूबसूरत जगह है जेसे रोहतांग पास , सोलन वेल्ली , कुल्लू शहर !

 रोहतांग पास 

Top Places To Visit in Manali in Hindi

रोहतांग पास मनाली से लगभग 51 किलोमीटर दूर स्थित है यहा आपको जाने के लिए  पास बनाने की आवश्यकता होती है जो की कोई भी टूर एजेंसी बनाकर दे देती है जिसकी गाड़ी आप काम में लेते है ! रोहतांग पास जाने के लिए आपको सुबह जल्दी ही निकलना होता है क्योकि बाद में जेसे जेसे दिन निकलना शुरू होता है रोड पर जाम लगना शुरू हो जाता है! रोहतांग हिमालय का एक प्रमुख दर्रा है जो कि बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। रोहतांग पास  मनालीलेह के मुख्य मार्ग में पड़ता है। यहा पुरे साल बर्फ की चादर आपको दिखाई दे जायेगी और सर्दी में तो बर्फ की क्या कहना !  यहाँ  बादल पर्वतों से नीचे दिखाई देते हैं ! यहा स्काईग और ट्रेकिंग करने के लिए लोग आते रहते है  

रोहतांग जाते समय आपको ठंड का पूरा इन्तेजाम करके जाना चाहिए क्योकि वहा  बर्फ के कारण  ठंड ज्यादा होती है तो आपको गम बूट और लॉन्ग कोट जरूर ले जाना चाहिए ! वैसे तो रोहतांग पास कभी भी जाये तो बहुत ही सुंदर जगह है लेकिन जून से अक्टुम्बर  के बीच यहा बहुत ही अच्छा वातावरण रहता है ! क्योकि यह केवल एक दर्रा है तो यहा रुकने की कोई व्यवस्था नही है !

व्यास नदी का उद्गम रोहतांग पास से ही हुआ है यही पर व्यास कुंड भी बना हुआ है । यहीं पर हिन्दू पौराणिक ग्रंथ महाभारत लिखने वाले महर्षि वेद व्यास जी ने तपस्या की थी। इसीलिए इस स्थान पर व्यास मंदिर भी बना हुआ है। Top Places To Visit in Manali in Hindi

 मान्यता है कि लाहौलस्पीती और कुल्लू अलग क्षेत्र थे तब इन्हें जोड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने यहाँ एक मार्ग बनाने के लिए अपने ईष्ट देव भगवान शिव की आराधना की, तब भगवान शिव ने भृगु तुंग पर्वत को अपने त्रिशूल से काट कर यह भृगुतुंग मार्ग यानि रोहतांग पास बनाया था। 

Read More 

Top Places To Visit in Mysore

Top Places To Visit in Ooty

 

मणिकरण साहिब :

Top Places To Visit in Manali in Hindi

कुल्लू से 45 किलोमीटर स्थित है मनिकरन  साहिब गुरुद्वारा यहा के कुंड में भी  भरी ठंड में पानी उबलता रहता है ये पानी गंधकयुक्त होता है जिसमे नहाने से बहुत  सी बिमारियाँ ठीक हो जाती है  ऐसी मान्यता है की शेष नाग के गुस्से के कारण ये पानी उबल रहा है यहा गुरूद्वारे में लगभग 4००० व्यक्ति एक साथ रुक सकते है 

 

 

सोलांग घाटी 

Top Places To Visit in Manali in Hindi

सोलांग घाटी मनाली की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। इस घाटी को स्नो  प्वांइट के नाम से भी जाना जाता है। यह व्यास  कुंड और सोलांग घाटी के बीच में ही स्थित है। यह घाटी  रोहतांग दर्रा जाते समय ही रास्ते 

 

में ही पडती है यहा हर साल सर्दियों में विंटर स्काईग फेस्टिवल होता है जिसमे बहुत सारे पर्यटक भाग लेते है । यहां आकर पर्यटक पैराग्लाइडिंग और घुड़सवारी का लुफ्त उठा सकते हैं। मैन रोड से स्पोर्ट्स पॉइंट तक ले जाने के लिए यहां ATV स्कूटर का उपयोग किया जाता है ! Top Places To Visit in Manali in Hindi

 

 

कुल्लू :

Top Places To Visit in Manali in Hindi

कुल्लू में रिवर राफ्टिंग एक अच्छा स्पोर्ट्स है जिसे सभी पर्यटकों को करना चाहीये यहा राफ्टिंग करवाने वाले के पास वाटर प्रूफ कैमरा होता है जिसमे आप राफ्टिंग के सारे नज़ारे कैद कर सकते है ! कुल्लू में आपको चारो तरफ एप्पल  के पेड़ दिखाई दे जायेंगे !

कुल्लू और मनाली की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय – Best Time To Visit Kullu And Manali In Hindi

Top Places To Visit in Manali in Hindi

वैसे तो आप साल में किसी भी समय कुल्लू मनाली की यात्रा कर सकते हैं लेकिन सर्दी में बर्फबारी होने के कारण जून से अक्टुम्बर का समय उपयुक्त रहता है लेकिन अगर आप बर्फबारी देखना चाहते है तो दिसम्बर से फरवरी  का महीना अच्छा रहता है  मनाली की सुखद जलवायु परिवेश के कारण इसे पर्वतारोहण, ट्रैकिंग और स्कीइंग का अनुभव लेने के इच्छुक लोगों के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है।

कुल्लू मनाली कैसे पहुंचें – How To Reach Kullu Manali In Hindi

Top Places To Visit in Manali in Hindi

मनाली पहुचने के लिए आप दिल्ली या चंडीगढ़ से बीएस का उपयोग क्र सकते है यहा से रोजाना कई बसे चलती है जो लगभग आपको सही ५ बजे चलकर सुबह लगभग १० से ११ बजे के बिच मनाली पंहुचा देती है 

दिल्ली से कुल्लू के लिए रोजाना हवाईजहाज भी है उसका भी आप प्रयोग कर सकते है 

रुकने की व्यवस्था : मनाली और आसपास की जगह देखने के लिए सबसे उपयुक्त जगह मनाली ही है जहा आप ठहर सकते है यहा आपको होटल रेसोर्ट्स और कही कही पर लोगो के मकान  भी मिल जायेंगे जहा आप रह सकते है  

Top Places To Visit in Manali in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट  मनाली के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Manali जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *