नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। माउंट आबू के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
माउंट आबू घूमने की पूरी जानकारी हिंदी में Best Place To Visit In Mount Abu :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
अरावली पहाड़ियों के जंगल के बीच में बसा है राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन जिसका नाम है माउंट आबू । यह समुद्री तल से लगभग 1200 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है । यह स्थान राजस्थान के अन्य जगहों के जैसे गर्म नही रहता है । माउंट आबू में हिन्दू धर्म के साथ साथ जैन धर्म के भी बहुत सारे तीर्थस्थल है । यहां देश विदेश से काफी संख्या में पर्यटक आते है । माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिले में बसा है । यह एक हनीमून स्पॉट के साथ साथ झील और मन्दिर के लिए भी प्रसिद्ध है ।
माउंट आबू कैसे पहुचे How To Reach Mount Abu:
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
हवाई जहाज द्वारा माउंट आबू:
हवाई जहाज से माउंट आबू जाने के लिए इसका निकटतम हवाई अड्डा उदयपुर में स्थित है उदयपुर माउंट आबू से लगभग 163 किलोमीटर है । यहां से आप टैक्सी या बस की सुविधा से माउंट आबू जा सकते है ।
ट्रैन द्वारा माउंट आबू:
ट्रैन द्वारा माउंट आबू जाने के लिए इसका सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन आबू रोड है जो कि माउंट आबू से लगभग 30 किलोमीटर पर स्थित है । यहां पहुचकर आप स्टेशन के बाहर से बस या टैक्सी लेकर माउन्ट आबू जा सकते है ।
बस द्वारा माउंट आबू:
गुजरात , मध्यप्रदेश एवम राजस्थान के कई जिल्लो से माउंट आबू के लिए लक्जरी बस उपलब्ध है ।
माउंट आबू में घूमने लायक पर्यटन स्थल Top Places To Visit in Mount Abu :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
नक्की झील Nakki Lake :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
ऐसा मानना है कि भगवान ने पुराने समय में नाखुनो से खोदकर इस झील का निर्माण किया था इसलिए इस झील का नाम नक्की झील हुआ । यहा आप परिवार के साथ बोटिंग का मजा ले सकते है । अधिकतर सैलानी आपको यहां शाम के समय बोटिंग करते मिल जाते है । नक्की झील के पास एक मार्किट भी है जहां आप शॉपिंग का मजा भी ले सकते है ।
देलवाड़ा मन्दिर Delvada Temple :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
जैन समाज के तीर्थंकर के नाम से प्रसिद्ध है देलवाड़ा मन्दिर । यह माउंट आबू सिटी सेंटर से लगभग 2.5 किलोमीटर दूर स्थित है । इस मंदिर की नक्कासी देखने लायक है । यह मंदिर संगमरमर पत्थर से बना हुआ है । यह मंदिर 11 वी और 13 वी शताब्दी के बीच बनाया गया था । इस मन्दिर में 5 मन्दिर है जिसमे आदिनाथ मन्दिर , नेमिनाथ मन्दिर, ऋषभ देवजी, पार्श्वनाथ जी एवं महावीर स्वामी जी के मंदिर है । इस मंदिर में बेहद उम्दा शिल्पकारी गई है जो पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती है ।
गुरु शिखर Guru Shikhar :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
समुद्र तल से लगभग 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है गुरु शिखर । यह सिटी सेंटर से 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी है । यहां पर गुरु दत्तात्रेय जी का मंदिर बना हुआ है । यहां मन्दिर से ऊपर की तरफ गुरु दत्तात्रेय जी की चरण पादुका और पीतल की घण्टी है । यहां से हम माउंट आबू छटा का आनन्द ले सकते है ।
अचलगढ़ फोर्ट Achalgarh fort :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
अचलगढ़ किल्ला सिटी से लगभग 13 किलोमीटर दूर स्थित है । यहां अचलेश्वर महादेव मंदिर भी है । इस दुर्ग का निर्माण 9 वी शताब्दी में परमार शासको ने करवाया था । ऐसा कहा जाता है कि यहां 108 शिवलिंग है और गर्भगृह में काशी विश्वनाथ जी का अंगूठा है ।
तो धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से यह स्थल पर्यटकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्व पॉइंट है ।
टॉड रोक Toad Rock :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
यह एक चट्टान है जो कि मेंढक के आकार की है । यह चट्टान नक्की झील के पास ही है । यहां कई और भी चट्टानों की सरंचनाये है जिनमे केमल रोक , नन्दी रोक महत्वपूर्ण है ।
Read More
Top Places To Visit in Meghalaya
सनसेट पॉइंट Sunset Point :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
माउंट आबू में सनसेट पॉइंट एक बहुत अच्छा पर्यटक स्थल है जो कि लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर पड़ता है । यहाँ पर 50 रुपये लगते है इसे देखने के लिए । यहां आपको कई संख्या में पर्यटक मिल जाते है सूर्यास्त देखने के लिए । यहां जाने के लिए आप घोड़ा ले सकते है या फिर हाथ से चलने वाली ट्रॉली में बैठकर भी पॉइंट तक जा सकते है ।
रघुनाथ मन्दिर Raghunath Temple :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
650 साल पुराना ये मन्दिर भगवान रघुनाथ जी का मंदिर है जो कि नक्की झील के पास ही स्थित है । यहां मन्दिर पर आप शिलालेखों को देख सकते है जो कि मेवाड़ के बारे में बताती है । यह विश्व का एकमात्र ऐसा मन्दिर है जहाँ प्रभु श्री राम की अकेले की मूर्ति है इनके साथ सीता माता और लक्ष्मण जी की मूर्ति नही है । इसमें 5500 साल पुरानी मूर्ति है । इस मन्दिर के दर्शन के बिना माउंट आबू यात्रा लगभग अधूरी सी है ।
ब्रह्म कुमारी आध्यात्मिक विश्वविद्यालय Brahma Kumari :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
माउंट आबू में ब्रह्म कुमारी विश्विद्यालय है । इसकी स्थापना 1936 में कई गई थी । ब्रह्म कुमारी 132 देशों में स्थापित है ।
वाइल्ड लाइफ सेंचुरी Wild Life Santuary :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
यह सेंचुरी माउंट आबू से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है । इस सेंचुरी में ट्रेवर टैंक भी है जो कि एक तालाब है जिसमे मगरमच्छ रहते है । सेंचुरी में जाने के लिए आपको 55 रुपये की टिकट लगता है और बच्चो का कोई टिकट नही है । यहां जंगल मे आप 3 किलोमीटर के लगभग गाड़ी ले जा सकते है गाड़ी के लिए भी आपको टिकट लेना होता है । इस अभ्यारण को 1960 मे सरक्षित किया गया था । यह 290 किलोमीटर तक फैला हुआ है । यहां पर्यटक पक्षियों की फोटोग्राफी के लिए आते है ।
माउंट आबू घूमने जाने का सही समय Best Weather To Visit Mount Abu :
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
यहां हमेशा अच्छा मौसम रहता है । अगर आप यहां घूमने जा रहे है तो सितम्बर से मार्च तक का समय बहुत सुहावना रहता है ।
नॉट Note :
माउंट आबू घूमने जब आप जाए तो साथ मे ड्राइविंग लाइसेंस जरूर ले जाये इससे आप वहां आप किराये पर बाइक और कार ले सकते है ।
माउंट आबू की बड़े पर्यटक स्थलों से दूरी Distance From Other Tourist Place:
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi
दिल्ली 736km
मुम्बई 748 km
उदयपुर 163 km
जोधपुर 260 km
जयपुर 494 km
अहमदाबाद 229 km
Top Places To Visit in Mount Abu in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट माउंट आबू के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mount Abu जरूर पसंद आया होगा