Top Places To Visit in Mumbai 

मुंबई के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। मुंबई के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mumbai in Hindi  तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Top Places To Visit in Mumbai

सपनों का शहर है मुंबई , जी हां दोस्तों मुंबई ऐसा शहर है जहां कई लोगो के सपने पुरे हुए है। यहा लोग अपनी किस्मत लिखने आते है पुरी रात चलने वाला शहर है मुंबई । भारत की आर्थिक राजधानी है मुंबई शहर यहा आपको ग्लेमर ,कला ,संस्कृति ,उद्योग और रंगमंच की दुनिया दिखाई देगी । भारत के सबसे तेज शहर के रूप में मुंबई का नाम आता है । मुंबई में कई जगह है जहा आप अपनी छुट्टियाँ व्यतीत कर सकते है । मुंबई में सभी त्योहारों को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है सबसे ज्यादा प्रचलित है यहा का गणपति महोत्सव जिसे उच्चे स्तर पर मनाया जाता है , आप जब भी मुंबई जाये यहाँ के उत्सव में जरूर शामिल हो ।

 

How To Reach Mumbai मुम्बई कैसे पहुचे

Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

Mumbai By Flight मुम्बई हवाईजहाज द्वारा

मुम्बई भारत की आर्थिक राजधानी है देश के सबसे बड़े शहरों में से एक मुम्बई में पहुचना बहुत ही आसान है । देश और विदेश से मुम्बई के लिए रोजाना हवाई जहाज उपलब्ध रहते है । दिल्ली ,कोलकाता,जयपुर ,हैदराबाद ,चैन्नई और बाकी शहरों से सीधे हवाई जहाज मुम्बई आते रहते है । तो आपको मुम्बई आने में कोई परेशानी नही होगी ।

Mumbai By Train मुम्बई ट्रैन द्वारा 

मुंबई में तीन बड़े रेलवे स्टेशन है जहा के लिए पुरे देश से ट्रेन की सुविधा आसानी से उपलब्ध है जो की छत्रपति शिवाजी टर्मिनल , मुंबई सेंट्रल और  लोकमान्य  तिलक टर्मिनल है । यहा पहुचकर आप यहा स्टेशन के बाहर से टेक्सी लेकर पुरे मुंबई को एक्स्पलोर  कर सकते है ।

Best Weather For Mumbai मुंबई किस मौसम में जाये 

मुंबई समुद्री तट पर बसा है इस वजह से यहा कभी भी बरिस्श शुरू हो जाती है । आप यहा अक्टुम्बर से लेकर फरवरी के बच कभी भी जाये यहा मौसम अच्छा रहता है । गर्मी और मानसून में यहा मौसम अनुकूल नही रहता है मानसून के समय यहा काफी उमस भरा मौसम रहता है जिसमे घूमना थोडा आसान नही होता है ।

Food Of Mumbai मुंबई का खाना 

Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

मुंबई में सबसे ज्यादा स्ट्रीट फ़ूड फेमस है जिसमे मुख्यतया वडा पाँव है इसके अलावा आप यहां पानीपुरी , दही वडा ,सेव पूरी , रगडा पेटिस  आदि स्ट्रीट फ़ूड का आनंद ले सकते है । मुंबई में आपको पुरे भारत में खाए जाने वाले खाने के रेस्टोरेंट मिल जायेंगे ।

Where To Stay In Mumbai

Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

मुंबई एक सपनों का शहर है यहा सबसे ज्यादा पर्यटक और सपने देखने वाले लोग आते रहते है। इस जगह आपको हर बजट की होटल मिलेगी जहा आप अपने ट्यूर को पूरा कर सकते है इन्ही में से कुछ यहा हम बता रहे है :

Hotel Bava International

Novotel Mumbai Juhu Beach 

Treebo Trend Ollive Inn

Places To Visit in Mumbai मुंबई में देखने की जगह 

मुंबई एक सपनों का शहर है यहा आप आराम से ४ से ५ दिनों के लिए अपना ट्यूर बना सकते है यहा कई ऐसे  स्थान है जहा आप बहुत ही एन्जॉय करंगे उन्ही में से कुछ हम यहा हमारे आर्टिकल में आपको बता रहे है । 

गेटवे ऑफ इंडिया

Top Places To Visit in Mumbai 
Top Places To Visit in Mumbai

Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

मुंबई चौकी समुद्र तट पर स्थित है जहाँ से लोग पानी के रास्ते से प्रवेश करते हैं इसलिए मुंबई को भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है मुंबई गेटवे ऑफ इंडिया को भारत का प्रवेश द्वार भी माना जाता है गेटवे ऑफ इंडिया तो 1924 में बनवाया गया था किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मेंरी के भारत आगमन पर गेटवे ऑफ इंडिया को बनाया गया था । यहाँ पर आप घूमते हुए फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं समुद्र तट के किनारे बसे होने के कारण यहाँ पर आप नौका विहार का आनंद भी प्राप्त कर सकते हैं । गेटवे ऑफ इंडिया के पास होटल ताज स्थित है यह भी पर्यटकों को लुभाने का कार्य करता है। Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

सिध्दि विनायक मन्दिर मुम्बई

 

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई के धार्मिक स्थलों में से प्रमुख स्थान है। इस मंदिर में भगवान गणेशजी की काले रंग के पत्थर पर बनी मूर्ति को स्थापित किया गया है ।  इसमें भगवान गणेश जी की सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई है । इस मंदिर का निर्माण सन 1801 में किया गया था । मुंबई में गणपति महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है इस कारण से यहाँ पर भगवान गणेशजी को समर्पित यह मंदिर अपने आप में खासा महत्व रखता है । Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

एलिफेंटा केव्स मुम्बई

एलीफैंटा केव्स एक छोटा सा आइलैंड है जो कि गेटवे ऑफ इंडिया से लगभग नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहाँ पहुंचने के लिए आपको गेटवे ऑफ इंडिया से बोट लेनी होती है जो कि 45 मिनट मैं आपको एलीफैंटा केव्स पहुंचा देती है । एलीफैंटा केव्स मैं पांच गुफाएं हैं जो की भगवान शिव को समर्पित है । यहाँ पहुँचकर आप ट्रैकिंग, फोटोग्राफी और जंगल का आनंद ले सकते हैं । यहाँ पर एक टॉय ट्रेन भी चलती है जो आपको एलिफेंटा केव्स की यात्रा का सुखद अनुभव करवाती है । एलिफेटा केव्स परिसर में कैंटीन और रेस्टोरेंट भी है जहाँ पर आप नाश्ता और भोजन कान उठा सकते हैं । Top Places To Visit in Mumbai in Hindi 

हाँजी अली दरगाह मुंबई

हाँजी अली दरगाह मुंबई के अरब सागर के बीचो बीच में स्थित एक धार्मिक स्थल है । यहाँ पहुंचने के लिए आपको एक पूल जैसे रास्ते का प्रयोग करना होता है हाँजी अली दरगाह सैयद पीर हाँजी अली शाह बुखारी का मकबरा है । यहाँ जाकर आप अपनी मन्नत मांग सकते हैं । समुद्र में जब ज्वार आता है तब ये रास्ता कुछ देर के लिए बंद हो जाता है। मुंबई यात्रा के दौरान आप हाजी अली दरगाह को अपने टूर प्लान में जरूर शामिल करे । एलीफैंटा केव्स सोमवार के अलावा बाकी सभी दिनों में पर्यटकों के लिए सुबह नौ से सांय 5:00 बजे तक खुला रहता है । Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

 

मरीन ड्राइव मुंबई

वैसे तो मुंबई समुद्र के तट पर ही बसा हुआ है यहाँ पर विशाल अरब सागर अपना एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है । अरब सागर का ही एक अंश जिसे मरीन ड्राइव कहा जाता है वो अपने खूबसूरत शाम के लिए पर्यटकों में काफी प्रसिद्ध हैं । यहाँ आप मरीन ड्राइव बीच पर चहल कदमी करते हुए अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथों में लेकर और स्ट्रीट फूड का आनंद लेते हुए अपनी शाम को बहुत ही यादगार बना सकते हैं । मुंबई अपने कल्चर और बोल्डनेस के लिए जाना जाता है ये सब आप वहां मरीन बीच पर अनुभव कर सकते है । मरीन बीच पर पहुँचकर आप सूर्यास्त का एक मनमोहक दृश्य देख सकते है । Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

Read More 

Top Places To Visit in Ooty

Top Places To Visit in Meghalaya

 

नेहरू सेंटर मुंबई

कला , संस्कृति और विचारो के प्रचार और प्रसार के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद में नेहरू सेंटर का निर्माण किया गया था । नेहरू सेंटर में एक शानदार तारामंडल है जिसमें हमारे पूरे ब्रह्मांड के ग्रहों के बारे में जानकारी दी जाती है । यहाँ पर एक गुम्बद के आकार का स्काई थिएटर भी है जिसमें फ़िल्म द्वारा ब्रह्मांड को एक बहुत ही सुंदर रूप में दिखाया जाता है ।यह बने के स्टेच्यू में आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं जिसमें ऐसा लगेगा जैसे आप चंद्रयात्री है । इस पूरे नेहरू सेंटर में आपको ब्रह्मांड के बारे में अपार ज्ञान की प्राप्ति होगी । अगर आप बच्चों के साथ मुंबई यात्रा पर हैं तो नेहरू सेंटर जाना बिल्कुल भी न भूलें ।  नेहरू सेंटर में ₹70 का टिकट लेकर आप ये जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं स्टूडेंट के लिए यह टिकट मात्र ₹20 का आता है । यह सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

एस्सेल वर्ड मुम्बई 

मुंबई का यह एस्सेल वर्ड एक मनोरंजन पार्क है जो कि मुंबई रेलवे स्टेशन से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर गोराई गांव में स्थित है । इसमे आप 1000 रुपये का चार्ज देकर इस पूरे पार्क का आनन्द ले सकते है । इसमें कई वाटर एक्टिविटी , झूले ,राइड्स है जिनको आप अच्छे से अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते है । अगर आप मनोरंजन का मजा लेते हुए तक जाए तो एस्सेल वर्ड में स्थित रेस्टोरेंट में खाने का लुफ्त ले सकते है । Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

Hanging Garden Mumbai  हैंगिंग गार्डन मुम्बई 

हैंगिंग गार्डन को फिरोजशाह मेहता गार्डन के नाम से भी जाना जाता है । यह मुंबई का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जिसे सुंदर सीढ़ीदार तरीके से बनाया गया है । यह गार्डन पेड़ों और हरियाली से सुसज्जित है । इस गार्डन का निर्माण सन 1880 में उल्हास गापोकर द्वारा करवाया गया था । इस गार्डन के अंदर आपको ओल्ड वुमेन शु और बूट हाउस जैसी आकृतियाँ बनाई गई है जो पर्यटकों का मनमोहने का कार्य करती है । यह गार्डन कमला नेहरू पार्क के सामने की ओर मालबार हिल के शीर्ष पर बनाया गया है । Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान 

संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान मुंबई में 87 वर्ग किलोमीटर मैं फैला हुआ है जिससे कि पीके में स्थापित किया गया था । संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान के अंदर कन्हरी गुफा या आने वाले पर्यटकों के लिए एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है । इस राष्ट्रीय उद्यान में पांच रॉयल बंगाल टाइगर्स को संरक्षित किया गया है इसके अलावा यहाँ पर कई और जानवर भी हैं जिनको इस उद्यान में संरक्षण प्राप्त है । इस राष्ट्रीय उद्यान को देखने के लिए आप सफारी का आनंद भी ले सकते हैं । यह राष्ट्रीय उद्यान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है । ये राष्ट्रीय उद्यान मुंबई रेलवे स्टेशन से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय

छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय मुंबई के रेलवे स्टेशन से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस संग्रहालय को प्रिंस ऑफ वेल्स संग्रहालय के रूप में भी जाना जाता है । यहाँ पर आपको हमारे देश की कला और संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा । इस संग्रहालय में पूरे देश की कला को प्रदर्शित किया जाता है इसको यूनेस्को द्वारा 2010 में विश्व विरासत का दर्जा दिया गया है । Top Places To Visit in Mumbai in Hindi

Top Places To Visit in Mumbai in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट  मुंबई के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mumbai जरूर पसंद आया होगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *