नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। मुन्नार के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Munnar in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Munnar Heaven of Kerala मुन्नार केरल का स्वर्ग :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
जी हा दोस्तो सही पढा आपने मुन्नार को केरल का स्वर्ग ही कहा जाता है । हिल स्टेशन की बात हो चाहे झीलों की बात हो , समुद्री तट की बाते करे या फिर चाय के बागान की , हमारे जहन में एक ही जगह का नाम आता है वो है मुन्नार ।
मुन्नार दक्षिणी भारत के केरल प्रांत के इडुक्की जिले में आता है ।
मुनार 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक हिल स्टेशन है । यहां के मौसम के कारण यहां आने वाले पर्यटकों को बहुत ही सुकून और मस्त माहौल देता है ये मुनार ।
मुन्नार एक मलयालम शब्द है जिसका अर्थ होता है तीन नदियों का संगम । ये तीन नदिया मधुरपुजहा नल्लाथन्नी और कुंडाली है । तो बात करते है कि
How to Reach Munnar मुन्नार कैसे पहुचे :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
मुनार क्योकि एक पहाड़ी पर स्थित हिल स्टेशन है तो यहां ना हवाईजहाज जाती है और ना ही ट्रेन ।
By Flight हवाईजहाज से :
हवाईजहाज से आपको मुन्नार जाने के लिए कोचीन के लिए फ्लाइट पकड़नी होती है वहा से आप बस या टैक्सी लेकर मुनार पहुच सकते है । कोचीन से मुन्नार 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
By Train ट्रैन से :
ट्रैन के लिए आपको मुनार के सबसे नजदीकि बड़े रेलवे स्टेशन एर्नाकुलम पहुचना होता है जिसकी मुन्नार से दूरी 130 किलोमीटर है । यहां से भी आपको बस या टैक्सी पकड़ कर मुन्नार जाना पड़ेगा ।
By Bus बस से:
केरल तमिलनाडु और बंगलोर से मुन्नार के लिए हर दिन बस उपलब्ध रहती है ।
Visiting Places In Munnar मुन्नार में घूमने की जगह :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
Eravikulam National Park एरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
यह पार्क सिटी सेंटर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यह पार्क नीलगिरी टार के लिए जाना जाता है । ये 96 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ भारत के बड़े पार्क में से एक है । इस पार्क में नीलकुरिंजी फूल का एक पौधा लगता है जो कि 12 साल में केवल एक बार ही आता है उस समय यह पार्क फूलों की घाटी का रूप धारण कर लेती है ।
Echo Park Munnar मुन्नार का इको पार्क :
Top Places To Visit in Munnar
इकोपार्क मुन्नार से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहाँ पर दूर दूर तक फैले चाय के बागान दिखाई पड़ते हैं । यहाँ पर हरी भरी वादिया और पहाड़ों से निकलते झरनों का लुत्फ उठा सकते हैं । यह प्रकृति प्रेमी लोगों के लिए एक खासी जगह है । यहाँ पर लोग ट्रैकिंग करते हुए दिखाई देते हैं । यहाँ ज़ोर से बोलने पर आपकी आवाज़ इको में बदल जाती है इसलिए इसे इको पार्क भी कहा जाता है ।
Munnar kundala lake कुंडला लेक मुन्नार :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
कुंडला लेक सिटी सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर है यह जाने के लिए आपको मुन्नार से टैक्सी मिल जाती है । यह पहाड़ों के बीच बनी एक बहुत ही शांतिदायक जगह है जहा प्रकृति का पूरा मज़ा ले सकते है । इस लेक में आप पेडल बोट के साथ साथ कश्मीरी शिकारा का लुफ्त भी उठा सकते हैं।
Anna Mudi Munnar मुन्नार का अन्नामूडी :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
ये दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी में से आती है इसकी समुद्रतल से उचाई लगभग 2700 मीटर हैं । यहाँ जाने के लिए आपको वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी से परमिशन की आवश्यकता पड़ती है जोकि मुन्नार में ही उपलब्ध हो जाती है।
Rose Garden Munnar रोज गार्डन :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
यह मुन्नार के अच्छे उद्यानों में से एक है ये जगह सिटी से 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहां सुंदर गुलाब के फूल सुंदरता इसकी सुंदरता बढ़ाते है ।
Read More
Top Places To Visit in Meghalaya
Lakkam Waterfalls Munnar लक्कम वाटर फॉल :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
यह मुन्नार का बहुत ही सुंदर जलप्रपात है । फोटोग्राफी के लिए ये पर्यटकों की काफी पसंदीदा जगहों में से एक है ।
Munnar Tea Garden चाय के बागान :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
मुन्नार को चाय के बागानों का केंद्र मन जाता है । यहां पर आपको चाय के बागान और चाय की फैक्टरी मिलेगी जहां पर प्रोसेस हो रही है । यह सिटी से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहां आपको टाटा टी द्वरा स्थापित संग्रहालय देखने को मिलेगा
Elephant Arrival Spot एलीफैंट अराइवल स्पॉट :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
मुन्नार से 18 किलोमीटर दूर हाथी की सवारी के लिए एक स्पॉट बनाया गया है । वहा आप हाथी की सवारी का आनन्द ले सकते है । हाथी से आपको मुनार के नजारे देखने को मिलेंगे ।
Christ Church क्रिस्ट चर्च:
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
यह चर्च 1910 में ब्रिटिश द्वारा बनाया गया था । यहां की कारीगरी देखने लायक है । यहां चर्च की खूबसूरत खिड़किया और शिल्पकला इसको और भी खूबसूरत बनाती है । इस चर्च को लकड़ियों और पत्थरो से बनाया गया है ।
Blossam International Park ब्लॉसम इंटरनेशनल पार्क :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
यह 3 किलोमीटर दूर 15 एकड़ में बसा एक शांति से युक्त पार्क है । यहां पर आप नोकायांन , सायकल चलाना, और स्केटिंग कर सकते है । ये ट्रेक करने वालो की पहली पसंद है ।
मुन्नार किस मौसम में जाये
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
मुन्नार अगर आप सितम्बर से फरवरी के मध्य जाए तो यहां का सबसे अच्छा मौसम रहता है ।
मुन्नार में क्या क्या कर सकते है
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
मुन्नार की यात्रा के दौरान आप ट्रेकिंग, साइकलिंग , हाथी की सवारी , चाय के बागान देखना और गोल्फ का मजा ले सकते है ।
मुन्नार में भोजन
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
मुन्नार में आपको साउथ इंडियन डिश जैसे कि इडली, वड़ा ,साम्भर और चावल इत्यादि खाने को मिलेगा ।
Distance from other main cities मुन्नार से दूसरे शहरों से दूरी :
Top Places To Visit in Munnar in Hindi
बंगलोर 477km
कोची 110 km
त्रिवेंद्रम 280km
Top Places To Visit in Munnar in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट मुन्नार के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Munnar जरूर पसंद आया होगा