Top Places To Visit in Mussoorie

मसूरी के 21 सबसे अच्छे पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। मसूरी के 21 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।

Top Places To Visit in Mussoorie

मसूरी  उत्तराखंड के देहरादून से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है इसे हमारे धार्मिक स्थल गंगोत्री और यमुनोत्री का प्रवेश द्वार भी कहा जा सकता है। यहाँ पर सर्दी और गर्मी में पर्यटकों की अच्छी खासी भरमार रहती है उसके पीछे दिल्ली और आसपास के स्थानों से पर्यटकों की आवाजाही  का रहना है

 मसूरी , गढ़वाल हिल्स के बीच बसा एक बहुत ही रोमेंटिक हिल स्टेशन है अगर आप ऊंची ऊंची पहाडियों के साथ झरनों और हरी भरी वादियों का मज़ा लेना चाहते हैं तो मसूरी आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हिल स्टेशन हैं। यहां पर आपको ऐसा लगेगा कि बादल जैसे नीचे आपके साथ ही विचरण कर रहे हो  

 

इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप मसूरी कैसे जा सकते हैं , किस मौसम में आपको मसूरी जाना चाहिए और यहाँ पर आप कहाँ कहाँ घूम सकते हैं।

How to Reach Mussoorie मसूरी कैसे पहुचे

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी देहरादून के पास स्थित है और देहरादून उत्तराखंड का बड़ा शहर है यहाँ से मसूरी 35 किलोमीटर पड़ता है देहरादून तक आप देश के किसी भी कोने से हवाई जहाज से ट्रैन से या फिर बस से आसानी से सकते हैं। किसी भी माध्यम से आप देहरादून पहुँच जाए और उसके बाद यहाँ से आप 35 किलोमीटर का सफर टैक्सी या बस में वादियों ,ऊंची ऊंची पहाड़ियों को देखते हुए और सफर का मज़ा लेते हुए मसूरी पहुँच सकते हैं।

 

Places to visit at Mussoorie मसूरी में घूमने की जगह

Top Places To Visit in Mussoorie
Top Places To Visit in Mussoorie

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

 

Mall Road मॉल रोड

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मनाली ,शिमला, गैंगटोक जैसे ही मसूरी में भी मॉल रोड है यहां पर आपको रेस्टोरेंट,कैफे और खरीददारी के लिए दुकाने मिलेगी यहां आप अपना समय आराम से व्यतीत कर सकते है   मॉल रोड पर आप फोटोग्राफी का आनंद भी ले सकते है। यहां की शाम आप गर्मा गर्म दूध के साथ भुट्टे का मजा ले सकते है

 

Gun hill गन हिल:  

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

अंग्रेजो के समय यहां पर दोपहर के समय तोप दागी जाती थी जिससे सारे लोग अपनी घड़िया मिला देते थे इसी कारण इसे गन हिल कहा जाता है ये मसूरी की दूसरी सबसे ऊंची और आकर्षक चोटी है  यहां से आप हिमालयन की ऊंची पहाड़ियों के साथ साथ पूरे मसूरी की खूबसूरती को अपने यात्रा पन्नो में उकेर सकते है यहां आप मॉल रॉड से सीधे पैदल जा सकते है या फिर रोप वे का उपयोग भी ले सकते है रोपवे से जाने के लिए आपको यहाँ पर 150 आने जाने का किराया लगता है यहाँ पर आप एड्वेंचर ऐक्टिविटीज खेलकूद और तीरंदाजी भी कर सकते हैं यहां का दृश्य बडा ही विहंगम होता है

 

Kempty Fall केम्पटी फॉल :  

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

पहाड़ियों के बीचों बीच यमनोत्री रोड पर मसूरी से 15 किलोमीटर की दूरी पर यह केम्पटी फॉल है यहां पर्यटक नहाने का आनन्द लेते है पुराने समय मे अंग्रेज भी यहां अपनी पिकनिक मनाते थे यहाँ पर 40 फुट ऊँचाई से झरना गिर रहा है

 

Mussoorie Lake मसूरी झील

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी से लगभग 6 किलोमीटर दूर यह झील बनी हुई है हरे भरे जंगलों के बीच में यह झील है यहाँ पर आप बोटिंग गेमिंग और पानी से जुड़ें स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं यहाँ पर एंट्री फीस 15 होती है।

 

Himalayan Viewers हिमालय वीवर्स

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

शोल और बुने हुए कपड़ों के लिए ये जगह बनी हुई है यहाँ पर हर उत्पाद को प्राकृतिक रंगों से बनाया गया है ये स्टोर मसूरी से धनोल्टी चलते समय रास्ते में पड़ता है इसका मैन ऑफिस देहरादून में स्थित  है

Lal Tibba लाल टिब्बा :   

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

लाल टिब्बा मसूरी से 6 किलोमीटर दूर और 2275 मीटर की उचाई पर बना यहाँ का सबसे ऊँचाई वाला स्थान है। मसूरी की सबसे ऊंची जगह होने के कारण यहाँ पर अच्छी खासी ठंड रहती है आप जब भी यहाँ पर जाएं तो ठंड की व्यवस्था जरूर करके जाए यहाँ पर आप आराम से घूमते हुए, मसूरी की प्राकृतिक छटा को देख सकते हैं और फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं

 

Bhatta Fall भट्टा फॉल :  

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

भट्टा फॉल मसूरी से देहरादून रोड पर स्थित है। यहाँ पर आप रोप वे या फिर पैदल दोनों तरीकों से जा सकते हैं यहाँ की जो एंट्री फीस हैं 30 यहाँ पर आप बोटिंग और बाकी एक्टिविटीज कर सकते हैं

Read More 

Wild Life Century वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी आने के बाद में आप जंगली जीवों का और पक्षियों को देखने का मन रखते हैं तो आप वाइल्ड लाइफ सेंचुरी जा सकते हैं ये पॉइंट मसूरी से 11 किलोमीटर की दूरी पर है यहाँ पर आपको वन्य जीवो के साथ साथ औषधीय पौधे भी देखने को मिलेंगे यहाँ पर आपको तेंदुआहिरन , भालू और हिमालय की बकरियां देखने को मिलेंगे

 

Dhanaulti धनोल्टी 

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

धनोल्टी मसूरी से 30 किलोमीटर स्थित एक बहुत ही अच्छा टूरिस्ट प्लेस है यहाँ पर बर्फ़ से ढकी पहाड़ियांदेवदार के पेड़ इसकी छटा को अलग ही रूप देते हुए दिखाई देते हैं यहाँ पर आप ट्रैकिंग करते हुए भी जा सकते हैं धनोल्टी में ग्रीन विंडोस नेचर एंड एड्वेंचर कैंप है जहाँ पर आप कैपिंग, जंपिंग ,स्काई साईकलिंग, मंकी राइड जैसे कई एड्वेंचर एक्टिविटीज का मज़ा ले सकते हैं यहाँ पर ये सभी राइड्स कुछ पैसे देकर की जा सकती है धनोल्टी में ही एक इको पार्क भी है जहाँ पर आपको अलग अलग तरह के जानवर और पक्षी देखने को मिलेंगे। यहाँ पर आप 20 रुपए की एंट्री फीस देकर प्रवेश पा सकते हैं

 

Surkanda Devi Temple सर कुंडा देवी मंदिर :  

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी के दूसरी ओर एक पहाड़ी पर सर कुंडा देवी माता का मंदिर है यहाँ पर आप पैदल यात्रा करके आपकी इस ट्रिप को रोमांच और रोमांस के अलावा धार्मिक रूप भी दे सकते हैं।

 

Happy Valley हैप्पी वैली :

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

हैप्पी वैली मसूरी के लाइब्रेरी बाजार से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है Shedup Choepelling Temple एक तिब्बती बौद्ध मंदिर हैहैप्पी वैली में स्थित यह मंदिर आज इस क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक है। यह मंदिर सुबह 5:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता है

 

Clouds End क्लाउड एन्ड

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

क्लाउड एन्ड का मतलब आखिरी छोर है यह मसूरी का सबसे मशहूर और खूबसूरत पर्यटक स्थल है क्लाउड एन्ड  मसूरी से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर है। यहाँ पर बहुत अद्भुत नजारा देखने को मिलता है इस जगह तक पहुंचने के लिए हमें घने जंगलों को पार करके जाना होता है यहाँ पर ऐसा लगता है कि जैसे बादल बिल्कुल जमीन पर गए हो

 

George Everest Peak Mussoorie जॉर्ज एवरेस्ट हाउस

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाले सर जॉर्ज यही पर रहते थे उन्होंने यहाँ पर 30 साल व्यतीत किए थे। मसूरी में यहाँ पर उनका एक बंगला है जिसे देखने के लिए लोग जाते रहते है ।

 

मसूरी में की जाने वाली एक्टिविटीज Activities In Mussoorie :  

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी में आप धनोल्टी में ग्रीन विंडोस नेचर एंड एड्वेंचर कैंप में जाकर कई तरह की एक्टिविटीज कर सकते हैं उसके अलावा अगर आप मसूरी की पहाडियों में उड़ना चाहते हैं तो आपके लिए यहाँ पर पैराग्लाइडिंग की व्यवस्था भी है पहाड़ी की यात्रा में पैराग्लाइडिंग का आनंद जरूर लें  

यहाँ पर जगह जगह ट्रैकिंग की व्यवस्था भी है ट्रैक करके आप पहाड़ों को और भी ज्यादा एक्सप्लोर कर सकते हैं । 

Vehicles To visit in Mussoorie  मसूरी घूमने के साधन

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी में आप बाइक स्कूटी को किराये पर लेकर इस पूरी यात्रा का आनंद ले सकते हैं इसके लिए आपको केवल अपना लाइसेंस साथ में ले जाना होता है और रोजाना किराये पर आप स्कूटी या बाइक या फिर बुलट ले सकते हैं इसके अलावा वहाँ पर टैक्सी बुक करके भी इन स्थानों को देख सकते हैं।

 

Language Of Mussoorie मसूरी में बोली जानें वाली भाषा

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी में सामान्यतया हिंदी बोली जाती है और कहीं कहीं पर पहाड़ी भाषा का प्रयोग भी किया जाता है

Food At Mussoorie मसूरी का भोजन :

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

अगर आप मसूरी आए हैं तो यहाँ पर आपको तिब्बतन फूड मोमौज, भुट्टे और मैग्गी का आंनद जरूर लेना चाहिए

 

Weather At Mussoorie मसूरी जाने का सही समय

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi

मसूरी जाने के लिए यहां सितम्बर से जून तक का महीना सबसे बढ़िया रहता है यहां गर्मी में भी मौसम ठंडा रहता है बारिश के दिनों में अधिकतर शमत रोड खराब रहता है अतः उस समय जाने से बचना चाहिए

Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट मसूरी के 21 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Mussoorie in Hindi जरूर पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *