नारकंडा के टॉप पर्यटक स्थल | Top Places To Visit in Narkanda in Hindi

नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम नारकंडा के टॉप पर्यटक स्थल ( Top Places To Visit in Narkanda in Hindi ) के बारे में बात करेंगे । नारकंडा भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित है । नारकंडा उत्तर भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल है । यहा पर अनेको पर्यटक घूमने के लिए आते है । अगर आप भी नारकंडा घूमने के लिए जा रहे है तो आज के इस अर्टिकल Top Places To Visit in Narkanda in Hindi को लास्ट तक जरूर पढ़ें ।

नारकंडा के टॉप पर्यटक स्थल :

How To Reach At Narkanda नारकंडा कैसे पहुचे :

Top Places To Visit in Narkanda in Hindi
By Air – नारकंडा का निकटतम हवाई अड्डा 85 किमी दूर जुब्बरहट्टी में स्थित है । यह हवाई अड्डा कुल्लू, दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है । नारकंडा का दूसरा निकट चंडीगढ़ हवाई अड्डा भी एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, अमृतसर, इंदौर आदि शहरों से बेहतर तरीके से जुड़ा हुआ है ।
By Train – नारकंडा का निकतम रेलवे स्टेशन नारकंडा से 65 किमी की दूरी पर शिमला रेलवे स्टेशन है । यह रेलवे स्टेशन भारी के मुख्य शहरो से जुड़ा हुआ है । यहा से आप टैक्सी और बस द्वारा नारकंडा पहुच सकते है ।
By Road – नारकंडा सड़क के माध्यम से आप आसानी से पहुच सकते हो । नारकंडा अच्छी तरह से सड़क माध्यम द्वारा भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है । सड़क द्वारा नारकंडा जाने के लिए पहले आपको शिमला जाना होगा फिर आप शिमला से 60 दूरी पर स्थित नारकंडा पहुच सकते हो ।

Best Whether To Visit Narkanda In Hindi नारकंडा जाने के लिये सबसे अच्छा मौसम :

Top Places To Visit in Narkanda in Hindi
नारकंडा घूमने का सबसे अच्छा मौसम गर्मियों का मौसम होता है क्योकि इस समय मौसम सुहावना होता है और तापमान 10 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच सामान्य होता है । सर्दियों में भी आप नारकंडा जा सकते हौ लेकिन सर्दियां लगभग काफी भीड़भाड़ वाली होती हैं, क्योंकि नारकंडा हिमाचल पर्वतमाला की गोद में स्कीइंग के लिए एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के रूप में कार्य करता है । नारकंडा में सर्दियाँ ठंडी और बर्फ से ढकी होती हैं, और यही कारण है कि इस समय भीड़ ज्यादा रहती हैं ।

Top 5 Places To Visit in Narkanda in Hindi :

1. Hatu Peak हाटु पीक :

Top Places To Visit in Narkanda in Hindi
हाटु पीक नारकंडा में समुद्र तल से 12,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है । हाटू पीक नारकंडा में अपने आसपास की भव्य घाटियों के मनोरम दृश्य प्रस्तुत करने के लिए जाना जाता है । यह पूरे शिमला जिले की सबसे ऊँची चोटी है । यहा आप देवदार और देवदार के घने हरे कंबल के नज़ारे देख सकते हैं । प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव प्रदान करती है । हाटू पीक ट्रेकर्स के बीच अत्यधिक लोकप्रिय है क्योंकि हरे-भरे अल्पाइन रास्ते में ट्रेकिंग करना अलग ही अनुभव देता हैं । यहा का दृश्य वास्तव में मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं । यह नारकंडा में सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है । इस कारण यहा पर आपको अवश्य जाना चाहिए ।

2. Stokes Farm स्टोक्स फार्म :

Top Places To Visit in Narkanda in Hindi
नारकंडा में कई सेब के बाग स्थित है । ये बाग नारकंडा के अनूठे अनुभवों में से एक हैं और आप निश्चित रूप से इन आकर्षक खेतों में घूमने का मौका नहीं छोड़ना चाहेंगे । इन बागों में आपको सेब के पेड़ और सेब की खेती की प्रक्रिया देखने को मिलेगी । ऐसा कहा जाता है कि सत्यानंद स्टोक्स ने इस क्षेत्र में सेब की खेती शुरू की जिसने अंततः पूरे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति का भी उत्थान किया था । आज, इन मोहक खेतों का नाम उनके नाम पर रखा गया है और पर्यटकों को प्रसन्न करने के लिए जाना जाता है । यहा पर हर वर्ष अनेको पर्यटक आते है ।

3. Tannu Jubbar Lake तन्नु जुब्बर लेक :

Top Places To Visit in Narkanda in Hindi
अगर आप नारकंडा में फैमिली हॉलिडे प्लान कर रहे हैं तो तन्नु जुब्बर लेक आपके लिए एक सबसे आदर्श जगह है । आप एक संपूर्ण पारिवारिक समय के लिए इस खूबसूरत झील की यात्रा कर सकते हैं । यह स्थान पहाड़ों से घिरा हुआ है, जिससे हिमाचल के वास्तविक दृश्य को कैद किया जा सकता है ।  यहा पर आप आराम कर सकते हैं और अपने प्रियजनों के साथ दिलचस्प और एडवेंचर गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं । इस झील में आप बोटिंग टूर के लिए भी जा सकते हैं । यह उन लोगों के लिए नारकंडा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है, जो आपको अपनी व्यस्त भरी जिंदगी से दूर सुकून की प्राप्ति कराएगा ।

4. Mahamaya Temple महामाया मंदिर :

Top Places To Visit in Narkanda in Hindi
महामाया मंदिर नारकंडा में सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षणों में से एक है । यह मंदिर नारकंडा शहर के केंद्र से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यह मंदिर नारकंडा से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है । यह मन्दिर देवी काली को समर्पित है और शनिवार को कई आगंतुकों का अनुभव करता है । इस मंदिर में स्थानीय लोगों के बीच लोकप्रिय होने के कारण यहा आप साल भर दूर-दूर से भक्तों को देख सकते हैं । यह मंदिर आसपास के प्रकृति के लुभावने दृश्य प्रस्तुत करता है और दृष्टि की शांति देखने लायक है । शांति चाहने वालों पर्यटकों द्वारा अक्सर इस स्थान का दौरा किया जाता है । अगर आप नारकंडा घूमने जा रहे है तो इस जगह को जरूर देखें ।

5. Hatu Temple हाटु मन्दिर :

Top Places To Visit in Narkanda in Hindi
नारकंडा में घूमने के लिए हाटू माता मंदिर एक और लोकप्रिय धार्मिक स्थान है । इस मंदिर में चीनी शैली की नक्काशी के साथ लकड़ी की इसकी अनूठी वास्तुकला इसे अपनी तरह का एक बनाती है । नारकंडा में यह स्थान एक ऐसा स्थान माना जाता है जहां पांडवों ने अपने वनवास के दिनों को व्यतीत करते हुए अपना भोजन पकाया था । यहा के स्थानीय लोगो द्वारा माना जाता है कि मंदिर के पास दो चूल्हा भीम चुल्लाह हैं और इस मंदिर आपको महाभारत पर आधारित दिलचस्प पौराणिक कथाएँ मिलेंगी । अगर आप नारकंडा जा रहे है तो इस प्राकृतिक व धार्मिक जगह को जरूर विजिट करे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *