नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। पुष्कर के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Pushkar in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Top Places To Visit in Pushkar
गुलाब उद्यान के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान के अजमेर जिले से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हमारा मुख्य तीर्थ स्थल पुष्कर । पूरे भारत वर्ष में पुष्कर ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ पर परमपिता परमेश्वर ब्रह्मा जी का मंदिर बना हुआ है । हिन्दू धर्म की मान्यता अनुसार इसे तीर्थराज भी कहा जाता है । पुष्कर अरावली पर्वतमाला से गिरा हुआ एक प्राचीन शहर है । ऐसा कहा जाता है कि पांडवों को जब अज्ञातवास मिला था तो उन्होंने अपना अज्ञातवास यहीं पर व्यतीत किया था । उस समय पांडवों ने पांच कुंडों का निर्माण किया था जो कि आज भी नाग पहाड़ पर स्थित है । पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध ऊंट का मेला भी लगता है जहाँ पर काफी संख्या में देश और विदेश के पर्यटक शामिल होते हैं । आज हम अपने इस लेख में आपको पुष्कर के संबंधित ज्यादातर जानकारी उपलब्ध करवाएंगे ।
How To Reach Pushkar पुष्कर कैसे पहुँचे :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
पुष्कर राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित है यहाँ जाने के लिए आप हवाई मार्ग रेलमार्ग और सड़क मार्ग का चुनाव कर सकते हैं :
Pushkar By Flight हवाई जहाज से पुष्कर कैसे पहुँचे
पुष्कर के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा किशनगढ़ में है जो की यहाँ से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और दूसरा हवाई अड्डा जयपुर है जो कि पुष्कर से लगभग 150 किलोमीटर है ।
Pushkar By Train रेल मार्ग से पुष्कर कैसे पहुँचे :
रेल द्वारा पुष्कर पहुंचने के लिए हमारे लिए सबसे उपयुक्त रेलवे स्टेशन अजमेर का है जिसकी दूरी पुष्कर से 15 किलोमीटर है ।
Pushkar By Bus बस द्वारा पुष्कर कैसे पहुंचें
बस द्वारा पुष्कर जाने के लिए अजमेर एक प्रमुख शहर है जहाँ पर सभी जगह से बस की सुविधा उपलब्ध है अजमेर पहुँचकर आप टैक्सी या ऑटो लेकर पुष्कर पहुँच सकते हैं । अजमेर से आप मोटरसाइकल या स्कूटी किराये पर लेकर भी पुष्कर के लिए यात्रा शुरू कर सकते हैं ।
Best Season To Visit Pushkar पुष्कर जाने के लिए सबसे अच्छा मौसम :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
पुष्कर चुकी राजस्थान में स्थित है इस वजह से आप यहाँ पर सितंबर से लेकर मार्च के बीच में कभी भी जा सकते हैं । अप्रैल से लेकर अगस्त तक के समय में यहाँ पर गर्मी का प्रभाव ज्यादा रहता है ।
Where To Stay In Pushkar पुष्कर में कहा रुके :
पुष्कर काफी चर्चित और फेमस जगह है इस वजह से यहाँ पर रहने के लिए काफी होटल मिल जाते हैं जो कि ₹200 से लेकर 10,000 तक किराया लेते हैं । आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक कर सकते हैं इनमें से कुछ नीचे वर्णित है
Food Of Pushkar पुष्कर का भोजन :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
पुष्कर में आप राजस्थानी खाने का आनंद ले सकते हैं जिसमें दाल बांटी चूरमा , केर सांगरी की सब्जी प्रमुख स्थान रखते हैं । अगर आप पुष्कर जा रहे हैं तो वहाँ का मालपुआ खाना बिल्कुल भी ना भूलें ।
Places To Visit In Pushkar पुष्कर में घूमने की जगह
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
Brahma Temple Pushkar ब्रह्मा जी का मंदिर :
पूरे भारतवर्ष में है परमपिता परमेश्वर ब्रह्मा जी का छे एकमात्र मंदिर है जिसका निर्माण 14वीं शताब्दी में करवाया गया था । इस मंदिर में भगवान ब्रह्मा जी कमल के फूल पर विराजमान है और चार मुख वाली इस प्रतिमा के बाईं तरफ उनकी पत्नी गायत्री और दाईं ओर सावित्री जी विराजमान है । हिंदू मान्यता के अनुसार यहाँ पर ब्रह्मा जी पूजा करने के लिए आये थे ।
Pushkar Lake Pushkar पुष्कर लेक :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
पुष्कर आने वाले लोग पुष्कर झील में अवश्य स्नान करते हैं ऐसा माना जाता है कि यहाँ स्नान करने से पाप मुक्ति होती है । 52 स्नान घाट और 500 से अधिक मंदिरों से यह झील गिरी हुई है । कार्तिक पूर्णिमा पर पुष्कर में मेला लगता है उस समय जो भी व्यक्ति इस झील में रुकी लगता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है । यहाँ स्नान करने से त्वचा संबंधी रोग भी नष्ट होते हैं ।
Varah Temple Pushkar वराह टेम्पल :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
भगवान विष्णु के तीसरे अवतार के रूप में वराह भगवान को जाना जाता है । भगवान विष्णु यहाँ पर जंगली सुअर के रूप में आये थे और उन्होंने एक राक्षस से पृथ्वी को बचाया था । इस मंदिर का निर्माण 12 वीं शताब्दी में किया गया था । पुष्कर यात्रा के दौरान आप इस मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार के दर्शन जरूर करने जाएं ।
Savitri Temple Pushkar सावित्री मंदिर :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
भगवान ब्रह्मा जी की पत्नी सावित्री जी का मंदिर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है । इस मंदिर का निर्माण 1687 में करवाया गया था । यह मंदिर ब्रह्मा मंदिर के पीछे की ओर पहाड़ी पर स्थित है । यहाँ पर जाने के लिए लगभग 1 घंटे का समय लग जाता है ।
Apteshwar Temple Pushkar अप्टेश्वर मंदिर :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर 10 वीं शताब्दी में बनवाया गया था यहाँ पर एक शिवलिंग स्थापित है जिसे मुगल सम्राट औरंगजेब द्वारा तहस नहस कर दिया गया था बाद में इसका फिर से जीर्णोद्धार करवाया गया । पुष्कर के लोकप्रिय मंदिरों में से यह मंदिर एक है ।
Man Mahal Pushkar मन महल :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
इस महल का निर्माण आमेर के राजा मान सिंह जी द्वारा करवाया गया था । यहाँ की वास्तुकला पर्यटकों का मन मोह लेती है । इस शाही निवास को होटल में तब्दील कर दिया गया है आजकल ये महल राजस्थान सरकार के अंतर्गत आता है ।
Rangji Temple Pushkar रंगजी मंदिर :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
रंगजी मंदिर भी भगवान विष्णु को समर्पित है । पुष्कर के 500 से अधिक मंदिरों में से रंगजी मंदिर सबसे प्राचीन मंदिर है । इस मंदिर का निर्माण 1823 मैं हैदराबाद के सेट पूरणमल जी द्वारा करवाया गया था इसमें मुगल कालीन और राजपुताना संस्कृति की झलक दिखाई देती है । यह मंदिर सुबह 6:00 बजे से लेकर सांय 7:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है ।
Nag Pahad Pushkar नाग पहाड़ :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
अजमेर से पुष्कर चलते समय बीच रास्ते में नाग पहाड़ स्थित है । यहाँ पर अगस्त्यमुनि निवास किया करते थे । इस पहाड़ी पर आप ध्यान लगाना और ट्रैकिंग कर सकते हैं भगवान ब्रह्मा के पुत्र वातु का निवास स्थान भी इसी पहाड़ को माना गया है ।
Pap Mochani Temple Pushkar पुष्कर का पापमोचनी मंदिर
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
देवी गायत्री को समर्पित यह मंदिर पुष्कर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है ऐसा माना जाता है कि पापमोचनी देवी हमें सभी पापों से मुक्त कर देती है । यहाँ की वास्तुकला विदेशी पर्यटकों को बहुत ज्यादा आकर्षित करती है ।
Camel Fair Pushkar पुष्कर का ऊंट मेला :
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi
कार्तिक पूर्णिमा के समय यहाँ पर पशु मेला आयोजित किया जाता है यह महिला 5 दिन तक चलता है जहा पर दुनिया के कई बड़े बड़े खरीदारी के लिए आते हैं इस समय यहाँ पर कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है जैसे कि मटका फोड़ लंबी मूंछे है और ऊंट की दौड़ । इस समय पर लोग पुष्कर झील में स्नान करके मेले का आनंद लेते है
Top Places To Visit in Pushkar in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट पुष्कर के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Pushkar जरूर पसंद आया होगा।