नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। सरिस्का के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Sariska in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Top Places To Visit in Sariska
राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है राजस्थान का टाइगर रिसर्व सरिस्का | सरिस्का जयपुर से लगभग 110 किलोमीटर की दुरी तथा अलवर से 36 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है । सरिस्का को सन 1995 में टाइगर रिसर्व का दर्जा मिला था यहा आपको टाइगर के अलावा तेंदुआ, चीतल , नीलगाय और लंगूर भी मिलेंगे यहा पर कई प्रकार पक्षियों का भी बसेरा है ।
How To Reach Sariska सरिस्का केसे पहुचे
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
Sariska By Flight सरिस्का हवाई जहाज से
सरिस्का जयपुर से 110 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है । यहा राजस्थान में सरिस्का के सबसे निकतम हवाई अड्डा जयपुर में ही है । जयपुर का हवाई अड्डा अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जहा पर भारत के कई हिस्सों से इसके अलावा विदेश से भी हवाई जहाज आते रहते है । यहा पहुचकर आप टेक्सी या बस की सुविधा लेकर सरिस्का पहुच सकते है ।
Sariska By Train सरिस्का ट्रेन से
ट्रेन से सरिस्का पहुचने के लिए सरिस्का के सबसे निकतम रेलवे स्टेशन अलवर में है जो की सरिस्का से लगभग 36 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है । यहा पहुचकर आप रेलवे स्टेशन के बाहर से टेक्सी या लोकल बस का प्रयोग करके सरिस्का पहुच जायेंगे ।
Best Weather For Sariska सरिस्का किस मौसम में जाये
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
सरिस्का राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है टाइगर रिसर्व है । चूँकि राजस्थान में गर्मी के मौसम में अत्यधिक गर्मी रहती है इस वजह से आप यहा अक्टुम्बर से लेकर मार्च के मध्य में कभी भी जा सकते है मानसून के समय रिसर्व बंद रहता है ।
Where To Stay In Sariska सरिस्का में कहा रुके
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
जब आप सरिस्का जा रहे है तो अपने ट्यूर प्लान में पहले से होटल या रिसोर्ट जरूर बुक करवाकर जाये क्योकि जंगल होने के कारण अगर अंत समय में बुकिंग नही मिलती है तो आपको परेशानी हो सकती है ।
टाइगर रिसर्व के मुख्या द्वार से कुछ दुरी पर कई बड़े ग्रुप के रिसोर्ट बने हुए है जिसमे काफी अच्छी सुविधाए है आप उन्ही में से एक लेकर अपनी यात्रा को सुखद बना सकते है उनमे से कुछ इस प्रकार है
Sterling Holidays Resorts
Club Oxygen Resorts
Club Mahindra Resorts
Food Of Sariska सरिस्का में खाने की व्यवस्था
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
सरिस्का में खाने के लिए आपको उतरी भारत के सभी व्यंजन मिल जायेंगे । यहा पर अगर आप जा रहे है तो यहा अलवर का मिल्क केक बहुत ही प्रसिद्ध है जिसका आनंद लेना बिलकुल भी ना भूले अलवर को कलाकंद का बादशाह भी कहा जाता है ।
Sariska Tiger Reserve Opening Time सरिस्का टाइगर रिसर्व का समय
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
सरिस्का टाइगर गर्मी के समय में पुरे दिन में सुबह 6 से 10 और दोपहर में 2 से सांय 6.30 तक खुला रहता है । वही टाइगर रिसर्व सर्दियों के समय में सुबह 6.30 से 10.30 और दिन में 2 से 5.30 बजे तक खुला रहता है ।
Our Other Posts
Kumbhalgarh Tour
Hyderbad Tour
Kodaikanal Tour
Entry In Sariska Tiger Reserve सरिस्का एंट्री
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
सरिस्का टाइगर रिसर्व में जाने के लिए आप सबसे पहले सरिस्का टाइगर रिसर्व के मुख्य द्वार पर पहुच जाइये उसके बाद आप लाइन में लगकर या फिर ओन लाइन टिकिट लेकर वहा मुख्य द्वार पर टिकिट दिखाकर सरिस्का टाइगर रिसर्व में जा सकते है । टिकिट के साथ आपको एक गाड़ी लेनी होती है उस गाड़ी का ड्राईवर ही वहा का गाइड होता है । मुख्य द्वार पर आपको अपनी गाड़ी पार्क करनी होती है प्राइवेट कार को सरिस्का टाइगर रिसर्व में जाने की अनुमति नही होती है ।
वहा दो प्रकार की गाडिया होती है एक खुली कार जिसमे 4 जनो को जाने की अनुमति होती है तथा दूसरा कैंटर जिसमे 20 लोगो तक की अनुमति होती है ।चूँकि कार हमारी पर्सनल होती है इस वजह से उसका किराया प्रति व्यक्ति कैंटर के किराये से ज्यादा होता है ।
Total Travel Time For Sariska सरिस्का घूमने के लिए लगने वाला समय
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
सरिस्का अरावली की पहाडियों से घिरा हुआ है जो की लगभग 800 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है । इसमें टाइगर के अलावा कई प्रकार के जानवरो का निवास है इसको पूरी तरह देखने के लिए आप सफारी करके अंदर जाते है उसके लिए वहा कम से कम 3 से 4 घंटो का समय लेकर जरुर जाये । गाइड हर सम्भव प्रयास करता है की आपको वहा टाइगर दिखाई दे जाये लेकिन उसमे कुछ समय लग जाता है ।
Precautions In Sariska सरिस्का जाते समय किन किन बातों का ध्यान रखे
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
सरिस्का टाइगर रिसर्व में टाइगर का निवास है अत आप जब भी वहा जाये तो किसी भी प्रकार का कचरा ना फैलाये , किसी भी जानवर को परेशान ना करे ।
वहा आप जहा भी रुके गाइड की बात पर पूरा ध्यान दे ऐसा नही की जब आप चाहे गाड़ी रुकवा कर आप फोटोग्राफी या कुछ और करने लग जाये क्योकि हर तरफ घना जंगल है तो कोनसा जानवर कहा किस झाडी के पीछे बैठा हो कह नही सकते अत आप सावधानी जरूर रखे ।
Visiting Places Near Sariska सरिस्का में आसपास घूमने की जगह
Top Places To Visit in Sariska in Hindi
आप जब भी सरिस्का टाइगर रिसर्व अलवर जाये तब वहाँ आप पांडूपोल हनुमान मंदिर , सरिस्का पैलेस, सिलिसर झील नीलकंठ महादेव , बाला फोर्ट अलवर एवं भानगढ़ फोर्ट घूमने जा सकते है ।
यहा कई ऐसे स्थान है जो आपको अपनी यात्रा में एक सुखद अनुभव प्रदान करेगा ।
Top Places To Visit in Sariska in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट सरिस्का के 11 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Sariska in Hindi जरूर पसंद आया होगा