नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। सोमनाथ मंदिर के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Somnath Mahadev Temple सोमनाथ महादेव मंदिर :
Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
गुजरात प्रांत अपने खानपान , वेशभूषा और धार्मिक क्रियाकलापों के लिए पूरे देश में बहुत प्रसिद्ध हैं। गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में समुद्र के किनारे सोमनाथ नामक विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग स्थापित है। इस ज्योतिर्लिङ्ग का नाम सोमनाथ ज्योतिर्लिंग कहलाता है। यहाँ पर भगवान शिव का मंदिर है ।
How to Reach at Somnath Temple सोमनाथ मंदिर कैसे जाए:
Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
By flight हवाईजहाज से :
सोमनाथ जाने के लिए यहाँ का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है दीव मैं, जो कि सोमनाथ से लगभग 63 किलोमीटर पड़ता है । दीव में बहुत कम फ्लाइट आती है लेकिन मुम्बई से दीव के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है । यहां पहुचने के बाद आप टैक्सी या बस लेकर सोमनाथ पहुच सकते ।
By Train ट्रैन से :
ट्रैन से सोमनाथ पहुचने के लिए वेरावल रेलवे स्टेशन नजदीकी स्टेशन है जो कि सोमनाथ से 7 km पड़ता है ।
By Bus बस द्वारा :
गुजरात के सभी बड़े शहरों से बस उपलब्ध है जैसे कि अहमदाबाद ,सूरत , मुम्बई और राजकोट ।
सोमनाथ मन्दिर का इतिहास History of Somnath Temple :
गुजरात के काठियावाड़ क्षेत्र में स्थित है ये ज्योतिर्लिंग । पहले इस क्षेत्र को प्रभास क्षेत्र के नाम से जाना जाता था । ऐसा बताते है कि राजा दक्ष के 27 पुत्रियों का विवाह चंदमा से करवाया गया । चंदमा सभी रानियों को अच्छा रखते
थे । कुछ दिनों बाद एक रानी जिनका नाम रोहिणी था चंदमा उनको ज्यादा प्रेम करने लगे थे । इस कारण बाकी सारी रानिया परेशान रहने लगी और ये बात अपने पिता दक्ष को बताई । दक्ष ने इस बारे में चंदमा से बात की और उन्हें बताया कि आपका धर्म सभी रानियों को समान प्रेम करने का है अतः आप सभी रानियों से समान बरताव करे ।
लेकिन चंदमा पर इस बात का कोई विशेष प्रभाव नही पड़ा और वे दिनों दिन रोहिणी से और ज्यादा प्रेम करने लगे । इससे गुस्सा होकर राजा दक्ष ने चंदमा को श्राप दे दिया कि “चंदमा तुम्हारा क्षय हो “ । ऐसा कहते ही चंदमा क्षय युक्त हो गए और पृथ्वी सहित तीनों लोकों में हाहाकार मच गया ।
इसको देखते हुए राजा इंद्र और बाकी देवता गण ब्रह्मा जी के पास गए । ब्रह्माजी ने इसके निवारण के लिए एक उपाय बताया कि चंदमा से कहो कि प्रभास क्षेत्र में जाकर माह मृत्युंजय मन्त्र का जाप करने से उनका ये श्राप समाप्त हो जाएगा ।
चंदमा ने ब्रह्माजी के बताए अनुसार प्रभास क्षेत्र में जाकर 6 माह तक तपस्या करी । उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी प्रकट हुए और कहा कि तुम्हारा क्षय महीने में 15 दिन घटेगा और 15 दिन, इस कारण तुम लोक प्रिय और सुंदर हो जाओगे ।
उसके बाद शिव जी ने वही साकार रूप ले लिया इसके चलते वे एक शिवलिंग बन
गए । ये ही ज्योतिर्लिंग है सोमनाथ का ।
सोमनाथ को सोमेश्वर भगवान भी कहा जाता है । सोमनाथ में बाकी देवताओ ने सोमनाथ कुंड की स्थापना की जिसमे ब्रह्माजी और शिवजी का वास माना जाता है ।
सोमनाथ में घूमने की जगह Tourist Place At Somnath :
1 सोमनाथ मंदिर Somnath Temple :
यह मंदिर 10 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसकी परिधि में 42 मंदिर आते हैं सोमनाथ मंदिर तीन हिस्सों में बंटा हुआ है नृत्य मंडप सभामंडप और गर्भगृह । इस मंदिर की ध्वजा 27 फिट ऊंची है । Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
2 Somnath Beach सोमनाथ का तट :
सोमनाथ मंदिर के पास ही सोमनाथ का समुद्री तट है । यहां ठंडी ठंडी हवा पर्यटकों को आनन्दित कर देती है यहां लोग सुबह और शाम को घूमते दिखाई देते है । इस जगह आप ऊंट की सवारी भी कर सकते है । Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
3 पांच पांडव गुफा Panch Pandav Gufa :
यह गुफा सिटी सेंटर से 3 km दूर स्थित है । इसकी खोज 1949 में बाबा नारायणदास जी ने की थी । यह जगह काफी शांति दायक है और लोग यहां मैडिटेशन करने आते है । Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
4 Laxmi narayan Temple लक्ष्मीनारायण मन्दिर :
Top Places To Visit in Somnath Temple
सोमनाथ के किनारे पर यह मंदिर स्थित है ये भगवान विष्णु का अवतार है । यहां 18 पिलर की नक्काशी देखने लायक है । Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
5 Triveni Sangam Temple त्रिवेणी संगम मन्दिर :
Top Places To Visit in Somnath Temple
यह मंदिर तीन नदियों के संगम पर बसा हुआ है । ये तीन नदिया हिरन ,कपिला और सरस्वती है । यहां संगम में लोग डुबकी लगाकर आत्मा की शुद्धि करते है । Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
6 सूरज मन्दिर Suraj Temple :
यह मंदिर त्रिवेणी घाट के पास ही है । इस मंदिर में हाथी , शेर और कई जानवरो के चित्रण है । इस मन्दिर का खास स्थान है हिन्दू संस्कृति में ।
7 देहोत्सर्ग तीर्थ Dehotsarg Teerth:
Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री कृष्ण ने अपना देह यही पर त्यागा था । यहाँ पर श्री कृष्ण के पैरों के निशान चिन्हित है ।
8 Light and sound show लाइट और साउंड शो :
Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
यहां पर रोजाना शाम को सोमनाथ की संस्कृति को पर्यटकों तक पहुचने के लिए लाइट एन्ड साउंड शो आयोजित किया जाता है जो दर्शकों को लुभाने के कार्य करता है ।
इसके अलावा भालका तीर्थ, परशुराम मन्दिर , शशिभूषण मन्दिर और कामनाथ महादेव मंदिर भी तीर्थ स्थल है ।
सोमनाथ मंदिर से प्रसिद्ध जगहों की दूरी
सोमनाथ से द्वारिका की दूरी 236 km
सोमनाथ से अहमदाबाद की दूरी 410 km
सोमनाथ से सूरत की दूरी 640 km
सोमनाथ में बोली जाने वाली भाषा Language :
Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi
सोमनाथ में गुजराती और हिंदी भाषा बोली जाती है ।
Top Places To Visit in Somnath Temple in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट सोमनाथ मंदिर के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Somnath Temple जरूर पसंद आया होगा।.