नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। श्रीनगर के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Srinagar in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
श्रीनगर की एक झलक – Top Places To Visit in Srinagar
श्रीनगर जो भारत का ताज कहलाने वाले राज्य जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी है। श्रीनगर बेहद ही खुबसूरत शहरों में से एक है, ये शहर अपने बेहद ही खुबसूरत झरनों वादियों, पहाड़ियों और उद्यानों के लिए जाना है।
मुगल जब भारत आए तो उन्होंने इस शहर को ‘पृथ्वी का स्वर्ग’ का दर्जा दिया और यहाँ अपने उद्यान और खुबसूरत बाग़–बगीचों का निर्माण कराया। यदि आप सभी को बेहद खुबसूरत पहाड़, बर्फ की चोटियाँ, सुंदर झीलें और सुहावना मौसम पसंद है तो श्रीनगर आपके लिए बिलकुल उपयुक्त स्थान है।यहाँ का अद्भुत नजारा आपको मनमोहित कर सकता है। यही वजह है कि यह स्थान पर्यटकों के बीच इतना प्रसिद्ध है। कुछ लोग श्रीनगर को ‘पूर्व का वेनिस’ भी कहते हैं।
श्रीनगर का इतिहास – Srinagar history in Hindi :
कश्मीर की सुंदर और मनमोहक वादियों के बीच श्रीनगर झेलम नदी के तट के दोनों तरफ बसा हुआ है |
श्रीनगर में घूमने लायक जगह – Best Places Srinagar in Hindi :
श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील – Dal Lake Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
श्रीनगर की सुरम्यी कहलानी वाली यह झील हिमालय की तलहटी में स्थित है जो लगभग 26 कि.मी. वर्गक्षेत्रफल में फैली हुई है। साथ ही यह झील कश्मीर की दूसरी सबसे बड़ी झीलों में से एक है। झील और आस–पास हिमालय का खुबसूरत नजारा आपको मनमोहित कर सकता है।
साथ ही यहाँ लकड़ी की ‘शिकारा’ कही जाने वाली हाउस बॉट बहुत मशहूर हैं जिसमें बैठकर आप झील का आनंद उठा सकते हैं। ये शिकारा हाउस बॉट दिखने में ही इतनी खुबसूरत होती हैं कि आप इन्हें देखते ही रह जायेंगे।
साथ ही इस झील को चार बेसिन में बाँटा गया है जो लोकुट डाल, गागरीवाल, बोद डाल और नागिन डाल प्रमुख हैं। साथ ही इस झील के आस–पास के बाजार भी आपको बेहद पसंद आएँगे। यहाँ आप कई वाटर गेम्स का भी आनंद उठा सकते हैं।
श्रीनगर का मुग़ल गार्डन चश्म–ए–शाही गार्डन– Chasham-Ae-Shahi Garden, Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
रॉयल स्प्रिंग के नाम से भी जाने जाना वाला चश्म–ए–शाही गार्डन श्रीनगर का बेहद ही सुंदर गार्डन है। इस गार्डन का निर्माण 1962 में कराया गया था। यह श्रीनगर का सबसे छोटा माने जाने वाला गार्डन है लेकिन छोटा होने के बावजूद इसकी लंबाई 108 मी. और चौड़ाई 38 मी. है।
यह गार्डन नेहरु मेमोरियल पार्क के पास स्थित है जहाँ से आप डल झील के साथ–साथ हिमालय की वादियों के भी सुंदर–सुंदर नजारें देख सकते हैं। इसके अलावा आपको इस गार्डन में फूलों की विभिन्न प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी जिन्हें देख कर ही आपका मन खुश हो जायेगा।
श्रीनगर का मशहूर शालीमार बाग़– Shalimar Baag Srinagar in Hindi:
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
31 एकड़ जिमिन में फैला शालीमार बाग़ श्रीनगर के बेहतरीन मुग़ल गार्डनों में से एक है। यह बाग़ श्रीनगर से लगभग 15 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। इस बाग़ का निर्माण 1619 में मुग़ल बादशाह ने अपनी बेगम नूर जहाँ के लिए बनवाया था।
चाराहा बाग़ ऑफ पेरसिया के डिजाइन पर आधारित यह बाग़ देखने लायक है साथ ही इस बाग़ के चारों तरफ चिनार के पेड़ लगाए गए हैं जिससे इस बाग़ की खुबसूरती में चार चाँद लगते हैं। चीनी खनास जो इस बाग़ के पिछले हिस्से में स्थित वाटर फ़ॉल में बनी हुई है, इस बाग़ में विशेष तौर पर देखने वाली जगह है।
साथ ही इस बाग़ में शाम के समय तेल के दीये जलाए जाते हैं जिनकी रोशनी में इस जगह की सुन्दरता अलग ही होती है और साथ ही यहाँ का वाटर फ़ॉल भी इस रोशनी में बेहद खुबसूरत लगता है। तो आप जब भी श्रीनगर जाए इस बाग़ को घूमना बिलकुल न भूलें।
श्रीनगर की खुबसूरत वुलर झील– Wular Lake Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
श्रीनगर की वुलर झील कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित है जिसके पास नाल सरोवर पक्षी अभ्यारण्य भी स्थित है। आप सभी को बता दे कि वुलर झील एशिया की सबसे मीठे पानी की झील है और जिसका पानी बेहद ताजा होता है।
इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि वुलत झील का आकार मौसम के हिसाब से 30 वर्ग कि.मी. से 260 वर्ग कि.मी. के बीच घटता–बढ़ता रहता है। इसके अलावा आपको यहाँ मछलियों और पक्षियों की कई प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी जिनमें से गुलाबी कंटिया, मास्किटोफिश, नील रॉक कबूतर, ओरियल सुनहरा आदि। इसके अलावा आप यहाँ कई वाटर गेम्स का भी आनंद उठा सकते हैं।
श्रीनगर की मशहूर दरगाह हज़रतबल – Dargah Hazratbal Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
हज़रतबल दरगाह श्रीनगर की सुंदर दरगाहों में से एक है और साथ ही मुस्लिम धर्म का पवित्र स्थान भी माना जाता है। ऐसा माना जाता इस खुबसूरत सी दिखने वाली दरगाह में नबी पैगम्बर मोहम्मद की दाढ़ी का बाल रखा हुआ है।
फ़ारसी में ‘बल’ का अर्थ होता है–जगह। यानी हज़रत का पवित्र स्थान या जगह। यह पवित्र दरगाह डल झील के बाई ओर बड़ी ही नजाकत से बनाई गई है और जिसकी शिल्पकला आपको लुभा सकती है। बालों के रूप में अपने ईश्वर को याद करने की इससे खुबसूरत जगह और हो ही नहीं सकती।
श्रीनगर की प्रसिद्ध जामिया मस्जिद – Jamiya Masjid Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
श्रीनगर की जामिया मस्जिद सबसे प्रसिद्ध और मशहूर मस्जिदों में से एक है। यह मस्जिद श्रीनगर के नौहट्टा के डाउनटाउन में स्थित है, जो क्षेत्र धार्मिक तौर पर काफी मशहूर है। यह मस्जिद 1394 ईस्वी में सुल्तान सिकन्दर द्वारा बनवाई गई थी जो मीर मोहमम्द हमदानी द्वारा 1402 ईस्वी में बनकर पूरी तरह तैयार हुई।
इंडो सारासेनिक शैली से प्रभावित और फ़ारसी शैली में बनी यह मस्जिद बेहद ही सुंदर तरीके से बनाई गई है। चार बड़े बुर्ज के साथ यह चतुष्कोणीय मस्जिद है जो लगभग 600 साल पुरानी मानी जाती है। जिस कारण यहाँ पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ रहती है। आप जब भी श्रीनगर जाए इस जामिया मस्जिद को देखने का आनंद ज़रूर उठा कर आए।
श्रीनगर का प्रमुख परी महल – Pari Mehal Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
श्रीनगर का यह ऐतिहासिक महल डल झील के पास चश्म–ए–शाही बाग़ के ऊपरी हिस्से में बना हुआ है। इस महल का निर्माण मुग़ल बादशाह शाहजहाँ के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह ने कराया था। इस महल को ‘फेरी पैलेस’ के नाम से भी जाना जाता है।
ऐसा माना जाता है कि दारा शिकोह ने अपने गुरु मुल्ला शाह बदाख्शी को सम्मान देने हेतु यहाँ एक बौद्ध मठ का निर्माण भी कराया था जहाँ ज्योतिष और खगोल शास्त्र का ज्ञान दिया जाता था। और उस समय यह यहाँ का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता था।
आज यह एक स्मारक के रूप में जाना जाता है, साथ ही यहाँ कई झरने भी हुआ करते थे जो वक्त के साथ सूख गए हैं लेकिन उनकी मौजूदगी का एहसास आज भी यहाँ मौजूद है। यहाँ एक छहः छज्जों वाला बगीचा भी है जो बेहद ही सुंदर है, जहाँ आपको कई तरह के फूल देखने को मिल सकते हैं।
श्रीनगर का प्रमुख दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान – Dachigaam National Park Srinagar in Hindi:
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
यदि आप हसीन वादियों में पशु–पक्षी को देखने के भी शौकीन हैं तो आपको श्रीनगर के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान एक बार ज़रूर जाना चाहिए। यह राष्ट्रिय उद्यान श्रीनगर से 22 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। ये राष्ट्रीय उद्यान इतना समृद्ध है कि 141 कि.मी. वर्ग क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
इस राष्ट्रीय उद्यान में आपको तेंदुआ, हिम तेदुआ, काला भालू, कस्तूरी मृग, सीरो और लाल लोमड़ी आदि देखने को मिल सकती है। इस राष्ट्रीय उद्यान के आस–पास का इलाका बेहद ही हसीन और सुंदर है। खुली वादियों के बीच पशुओं की विभिन्न प्रजातियों को देखना बेहद ही सुखद अनुभव होगा।
श्रीनगर का मशहूर शंकराचार्य मंदिर– Shankrachary Temple Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
शंकराचार्य मंदिर श्रीनगर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। यह मंदिर लगभग 200 साल पुराना है। श्रीनगर की डाल झील के पास स्थित यह मंदिर अपनी वास्तुकला के लिए जाना जाता है। इस कारण यह यहाँ आने वाले सभी पर्यटकों को आकर्षित करता है।
शंकराचार्य मंदिर समुद्र तल से लगभग 1100 मी. की ऊँचाई पर स्थित है और इस मंदिर का निर्माण राजा गोपादात्य ने 371 ई. में कराया था और तब से इस मंदिर को तख़्त–ए–सुलेमान के नाम से भी जाना जाता है। भगवान् शिव को समर्पित यह मंदिर यात्रियों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। साथ ही ऊँचाई पर होने के कारण यहाँ से आपको डल झील और हिमालय के सुन्दर नजारे भी देखने को मिलेंगे।
श्रीनगर की प्रमुख नागिन झील– Naagin Lake Srinagar in Hindi:
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
श्रीनगर की यह खुबसूरत झील एक पुल द्वारा डल झील से अलग होती है। साथ ही यह झील ज्वैल इन द रिंग के नाम से भी जाना जाता है। इस झील से शिकारा और डल झील के सुंदर और बेहतरीन नजारे देखने को मिलते हैं।
इसके साथ ही यहाँ आप वाटर गेम्स का आनंद भी उठा सकते हैं। साथ ही आप यहाँ फाइबर ग्लास बॉट का आनंद भी लिया जा सकता। इसलिए आप जब भी श्रीनगर आए डल झील और नागिन झील के नजारों का आनंद ऐना न भूले
श्रीनगर घूमने का सबसे सही समय – Best time to visit in Srinagar Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
श्रीनगर को हर मौसम में घूमने का अपना ही अलग आनंद है क्योंकि हर मौसम में इस शहर की खुबसूरती अलग ही होती है। लेकिन यदि आप इस शहर को घूमने का पूरा आनंद उठाना चाहते हैं तो आप मार्च से अक्टूबर महीने के बीच कभी भी जा सकते हैं।
यूँ तो मानसून भी इस जगह को घूमने का अच्छा समय है क्योंकि प्राकृतिक नज़ारों का सौन्दर्य अद्भुत होता है। बाकी हर समय श्रीनगर में पर्यटकों की भीड़ लगी ही रहती है।
श्रीनगर के मशहूर बाजार और प्रमुख खरीदारी की चीज़ें – Best Shopping Market in Srinagar :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
खरीदारी के शौकीन हम सभी होते हैं और नई जगह जाकर वहाँ के बाजार घूमना तो हर यात्री के लिए बेहद ही अनोखा और रोमांचक अनुभव होता है। जैसे ही आप श्रीनगर के बाजारों का रुख करेंगे आपको बेहद ही रंग–बिरंगा बाजार दिखेगा। जहाँ आपको बेहद ही नई–नई चीजें देखने को मिलेंगीं।
आपको यहाँ हस्तकला के अद्भुत नमूने देखने को मिलेंगे साथ ही क्लासिक और नवीन चांदी की बनी जूलरी भी मिलेगी। कश्मीर अपने सूखे मेवे और मसलों के लिए भी जाना जाता है जिस कारण श्रीनगर के बाजारों में भी इसकी रौनक होती है।
इसके अलावा यहाँ के अलग–अलग कश्मीरी पैटर्न के कार्पेट और पश्मीना शॉल आपको बेहद लुभा जायेंगे। ऐसा कहा जाता है कि पश्मीना शॉल इतना मुलायम होता है कि अँगूठी में से आराम से पूरा बाहर निकाला जा सकता है।
श्रीनगर कर कुछ प्रमुख बाजार – Famous Market Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
लाला चौक (घंटा घर)- सभी तरह की दुकानें
रेजीडेंसी रोड़– सूखे मेवे, मसालें और कश्मीरी हस्तकला की चीजें
बादशाह चौक– कश्मीरी कार्पेट
पोलो व्यू मार्किट– पश्मीना शॉल और अन्य गिफ्ट आइटम्स
रघुनाथ बाजार– खुबसूरत हैण्डक्राफ्ट के लिए
श्रीनगर का फेमस खाना – Famous Local Food of Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
कश्मीर शहर जितना आपकी आँखों को खुबसूरत लग सकता है उतना ही यहाँ का खाना आपको लुभा जायेगा। यहाँ के व्यंजनों का स्वाद आपके मुँह से दिल तक उतर जाता है। श्रीनगर में पूरा कश्मीरी व्यंजन आपको मिलता है जो सौंफ, इलाइची, अदरक, केसर, दालचीनी, लोंग जैसे खड़े मसालों के स्वाद से सम्पन्न होता है।
यहाँ के व्यंजन में आपको माँसाहारी भोजन भी मिल जाता है। रोगन रोश, मोदुर प्लाव, मत्स्चगांड (मिट बोल्स), योघुर्ट लम्ब करी, दम आलू, कश्मीरी मुजी गाद, आब गोष्ट, गोश्ताबा, थुपका, स्क्यू, खंबीर, ठेन्थुक आदि और इसके अलावा कई तरह की हर्बल चाय भी आपको मिल जाती है।
श्रीनगर कैसे पहुँचे – How To Reach Srinagar in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
आप श्रीनगर सड़क, प्लेन और ट्रेन के रास्ते आराम से पहुँच सकते हैं। साथ ही यदि आप अपनी यात्रा का पैकेज चाहे तो www.redgotrip.com के जरिय भी बुक कर सकते हैं।
प्लेन के रास्ते श्रीनगर कैसे पहुँचे – How To Reach Srinagar by Flight in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
यदि आप प्लेन के रास्ते श्रीनगर पहुँचना चाहते हैं तो आप सीधा श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे उतर सकते हैं। इस हवाई अड्डे से पंजाब, दिल्ली, मुम्बई, चंडीगढ़ आदि बड़े राज्यों से सीधे हवाई सेवा उपलब्ध है।
ट्रेन के रास्ते श्रीनगर कैसे पहुँचे – How To Reach Srinagar By Train in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
प्रिय पाठक अगर आप ट्रेन के रास्ते श्रीनगर पहुँचना चाहते हैं तो श्रीनगर का निकटतम रेलवे स्टेशन जम्मू है जहाँ से आप टैक्सी या कैब के जरीय श्रीनगर पहुँच सकते हैं।
सड़क के रास्ते श्रीनगर कैसे पहुँचे – How To Reach Srinagar By Road in Hindi :
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi
श्रीनगर दिल्ली, चंडीगढ़, गुलमर्ग, सोनमर्ग आदि बड़े शहरों से सीधे सड़क नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। साथ ही श्रीनगर के लिए नियमित रूप से कई बस सेवाएं भी उपलब्ध हैं। साथ ही यदि आप अपने वाहन से श्रीनगर जाना चाहते हैं तो यह भी एक सुखद यात्रा होगी।
Top Places To Visit in Srinagar in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट श्रीनगर के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Srinagar जरूर पसंद आया होगा।.