नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। तवांग के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Tawang in Hindi तो लास्ट तक जरूर पढ़े यहाँ से आपको एक अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।
Table of Contents
Top Places To Visit in Tawang तवांग में घूमने की जगह:
किसी रोमेंटिक जगह का अगर आप प्लान कर रहे हैं और वो रोमेंटिक जगह एक हिल स्टेशन हो तो उसमें आप तवांग को शामिल करें तो ये आपके लिए बहुत ही एक अच्छी जगह होगी जहाँ पर आप प्रकृति का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं ।
बर्फ़ से ढके पहाड़, ठंडी ठंडी हवाए ,एक तरफ पानी का झरना तो दूसरी तरफ गहराई में बसे छोटे छोटे गांव ऐसा ही कुछ है हमारा एक हिल स्टेशन तवांग ।
यहाँ पर आपको बहुत उपासना के मंदिर और गोपा के रंगीन ध्वज इसके सौंदर्य को और चार चाँद लगा देते यहाँ पर जनजाति समुदाय द्वारा बनाई हुई हस्तशिल्प से बनी कई चीजें खरीद सकते हैं।
नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में बसा हैं यह खूबसूरत हिल स्टेशन जिसका नाम है तवांग। इसकी उचाई समुद्र तल से लगभग 10,000 फिट है।
तवांग को भारत का फिनलेंड भी कहा जाता है । तो हम आज आपको तवान्ग से जुड़ी हर तरह की जानकारी देंगे
तवांग कैसे पहुचे How To Reach Tawang :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
हवाईजहाज से तवांग कैसे पहुंचें By Flight :
हवाईजहाज से तवांग जाने के लिए सबसे निकटतम हवाई अड्डा तेजपुर और गुवाहाटी है । यहां आप देश के किसी भी कोने से हवाईजहाज से गुवाहाटी और तेजपुर जा सकते है ।
ट्रैन द्वारा तवांग कैसे पहुंचें By Train :
ट्रैन से तवांग जाने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन तेजपुर है ।
हवाईजहाज और ट्रेन से आप तेजपुर या गुवाहाटी पहुचने के बाद आप यहां से बस या टैक्सी ले सकते है । टैक्सी का किराया लगभग 7500 रुपये पड़ता है ।
गुवाहाटी से तेजपुर 185 किलोमीटर पड़ता है उसके बाद तेजपुर से तवांग 330 किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है । इस रास्ते को तय करने में लगभग 14 से 16 घण्टे का समय लगता है । इतना समय काफी थकान दायक हो सकता है ।
गुवाहाटी से एक और साधन है जिससे आप बहुत जल्दी तवांग जा सकते है “ हेलीकॉप्टर” । हेलीकाप्टर आपको गुवाहाटी एयरपोर्ट से सप्ताह में दो बार मिल जाता है । ये दिन सोमवार और शुक्रवार है ।
हेलीकॉप्टर का समय
गुवाहाटी से तवांग सुबह 10.10 से 11.20
तवांग से गुवाहाटी सुबह 11.30 से 12.40
गुवाहाटी से तवान्ग तक का किराया 3500 रुपये के लगभग रहता है । तवांग पहुचने के बाद आपको यहां की आबो हवा दीवाना कर देगी ।
तवांग में घूमने की जगह Places To Visit In Tawang :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
तवांग मोनेस्ट्री Tawang Monastery :
तवांग का मतलब होता है ता यानी घोड़ा और वांग का मतलब है चुना हुआ । ये मठ 1681 में मेराक लामा लोद्र ग्यास्तो ने बनाया था । उनके घोड़े ने ही इस जगह को बताया था ।
तवांग मठ में लगभग 500 बोद्ध भिक्षु रहते है । यह जगह इतनी ऊंचाई पर है कि यहां से पूरे तवांग की मनमोहक खूबसूरती दिखाई देती है । इस मठ में 65 अलग अलग भवन है ।
बौद्ध प्रतिमा Buddha Statue:
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
तवांग मठ में पर्यटक भगवान बुद्ध की 26 फ़ीट की प्रतिमा बहुत ही खूबसूरत और अलौकिक है ।
यह मठ भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का दूसरे नम्बर का बड़ा मठ है । बताते है कि यहां दलाई लामा का जन्मस्थान भी है तवांग पर्यटन में ये एक खास जगह रखता है ।
सेला पास Sela Pass :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
अरुणाचल प्रदेश के तवांग और कमेंग जिले के बीच एक दर्रा है सेला पास । यह समुद्र टल्स के 13800 फिट की ऊंचाई पर स्थित है ।यह तवान्ग से 75 किलोमीटर दूर स्थित है ।यहां पर बौद्ध गुफा देखने लायक है । ये जगह अधिकतर समय बर्फ से ढकी रहती है । प्रकृति प्रेमी लोगो को ये जगह खूब भांति है ।
बुमला पास Bumla Pass:
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
भारत और चीन का बॉर्डर बुमला पास कहलाता है । यहां आपको हमारे देश की सेना जो कि इतनी ठंड में भी हमारी रक्षा करते हुए दिखाई दे जाएगी । यह 15000 फिट की ऊंचाई पर स्थित है । यहां आपको दोनों देशों के सैनिक संस्कृति को दिखलाते हुए दिख जाएंगे । यहां जाने के लिए सेना द्वारा पास बनाया जाता है जो आप तवान्ग से बनवा सकते है । तवान्ग से ये जगह 35 किलोमीटर है ।
हमारे दूसरे पोस्ट यहां पढ़िए
नूरानांग झरना Nuranang Falls :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
इस झरने को बोंग बोंग भी कहते है । ये झरना तवांग से 30 किलोमीटर दूर है। यह झरना 100 मित्र की ऊंचाई से घिरता है । यहां आने के बाद आपको ये लगेगा कि यही रह जाये इतना लुभवना है ये झरना । यहां बाहुबली फ़िल्म का फिल्माकंन भी किया गया है ।
वार मेमोरियल War Memorial :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
भारत और चीन के बीच सन 1962 में युद्ध हुआ था उस समय जो सैनिक शहीद हुए उनकी याद में बनाया गया है वॉर मेमोरियल । यहां से नवांग चु घाटी देखने लायक रहती है ।
माधुरी झील या सँगस्टर झील Madhuri Lake :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
यह झील तवांग से 32 किलोमीटर दूर स्थित है । ये झील 1971 में बनी । यहाँ कोयला फ़िल्म का एक गाना माधुरी दिक्सित पर फिल्माया गया था इस वजह से इसे माधुरी लेक भी कहते है ।
पी टी त्सो झील : ये झील 25 किलोमीटर दूर माधुरी झील के रास्ते मे ही पड़ती है । यहां लोग पिकनिक मनाने जाते है ।
तवांग में मनाए जाने वाले त्योहार Festival Of Tawang :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
यहां हर साल तवांग फेस्टिवल आयोजित किया जाता है जो पर्यटकों को बहुत लुभाता है। इसमे यहां की संस्कृति को बहुत अच्छे से दिखाया जाता है । यहां विदेशी पर्यटक भी काफी मात्रा में आते है ।
तवान्ग में बोली जाने वाली भाषा Language Of Tawang :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
यहां पर मोनपा जनजाति रहती है इनकी भाषा तकपा और दकपा भाषा ज्यादा बोली जाती है । इसके अलावा हिंदी भी बोली जाने वाली भाषा है ।
तवान्ग का भोजन Food Of Tawang :
Top Places To Visit in Tawang in Hindi
तवान्ग में मोमोज और मैग्गी , ज्यादातर काम मे ली जाती है । यहां आकर आप मोमोज का आनन्द जरूर ले ।
Top Places To Visit in Tawang in Hindi : हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह पोस्ट तवांग के 15 सबसे अच्छे पर्यटक स्थ्ल | Top Places To Visit in Tawang in Hindi जरूर पसंद आया होगा।