- नमस्कार दोस्तो, आज के इस आर्टिकल में हम तीर्थन घाटी के टॉप पर्यटक स्थल ( Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi ) के बारे में बात करेंगे । चितकुल भारत के हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है । चितकुल उत्तर भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल है । अगर आप भी तीर्थन घाटी घूमने के लिए जा रहे है तो आज के इस अर्टिकल Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi को लास्ट तक जरूर पढ़ें ।
Table of Contents
About Tirthan Valley तीर्थन घाटी के बारे में जानकारी :
Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
तीर्थन घाटी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है । तीर्थन घाटी का नाम तीर्थन नदी से लिया गया है, जो इसके माध्यम से अपना रास्ता बनाती है । यह प्राचीन नदी हंसकुंड के बर्फीले ठंडे हिमनदों से निकलती है, जो कि ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में बर्फ से ढकी चोटी है । यह जगह हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के बीच अत्यधिक प्रसिद्ध जगह है ।
How To Reach At Tirthan Valley तीर्थन घाटी कैसे पहुचे :
Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
By Air – तीर्थन घाटी का निकटतम हवाई अड्डा भुंतर है जो तीर्थन घाटी से लगभग 48 किमी की दूरी पर स्थित है । यह हवाई अड्डा भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है । यहा से आप टैक्सी या बस द्वारा तीर्थन घाटी तक पहुच सकते है ।
By Train – तीर्थन घाटी के निकटतम रेलवे स्टेशन अंबाला और किरतपुर हैं । ये दोनों रेलवे स्टेशन रेल नेटवर्क के माध्यम से भारत के विभिन्न प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं । यहा से आप तीर्थन घाटी तक बस या टैक्सी द्वारा जा सकते है ।
By Road – तीर्थन घाटी के लिए दिल्ली, पंजाब और हरियाणा जैसे पड़ोसी राज्यों से एचपीटीडीसी की नियमित बस सेवाएं उपलब्ध हैं । तीर्थन घाटी की यात्रा करने के लिए आप सबसे पहले ऑट तक बस ले सकते हैं जो तीर्थन घाटी से मात्र 26 किमी दूर है । यहा से आप टैक्सी द्वारा तीर्थन घाटी तक पहुच सकते है ।
Best Weather To Visit Tirthn Valley In Hindi तीर्थन घाटी जाने के लिए सबसे अच्छा मौसम :
Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
तीर्थन घाटी की यात्रा का सबसे अच्छा मौसम गर्मियों होता है । तीर्थन घाटी आप मार्च से जून के मध्य जा सकते है । इस समय मौसम सुखद रूप से ठंडा रहता है और यह समय विशेष रूप से हरे-भरे घास के मैदानों और सेब के बागों की खोज के लिए उपयुक्त है ।
Best Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
1. Serlosar Lake सर्लोसर झील :
Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
तीर्थन घाटी का प्रमुख आकर्षण सर्लोसर झील है । यह झील जलोरी दर्रे से लगभग 5 किमी दूर स्थित है । यह झील ओक के पेड़ों के घने आवरण के साथ ढकी हुई है जिसके कारण झील की सैर जलोरी दर्रे से भी उतनी ही आकर्षक है । यह झील लगभग 3,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और माना जाता है कि इसमें औषधीय गुण भी विद्यमान हैं । यह स्थान देवी बूढ़ी नागिन को समर्पित अपने मंदिर के लिए प्रसिद्ध है । ऐसा कहा जाता है कि देवी के सौ पुत्र हैं और वह इस स्थान के संरक्षक के रूप में कार्य करती हैं । झील तक पहुचने के लिए आपको ट्रेकिंग करनी होगी जिससे आपको एक अदभुत अनुभव प्राप्त होगा ।
2. Jalori Pass जालोरी दर्रा :
Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
जालोरी दर्रा कुल्लू और शिमला जिलों के बीच उत्तरी हिमालय की चोटियों में स्थित है । बॉलीवुड फिल्म “ये जवानी है दीवानी” में बर्फ से ढके शिखर के रूप में इसे दिखाया गया है, जिसमे अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण पहाड़ के किनारे ट्रेकिंग करते हुए दिखाई देते हैं । जालोरी दर्रा मार्च के दूसरे सप्ताह में खुलता है और दिसंबर में बर्फबारी के कारण बंद हो जाता है । समुद्र तल से 10,800 फीट की ऊंचाई पर स्थित जालोरी दर्रा शोजा से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । यहा पर सड़के संकरी व उबड़-खाबड़ है जिसके कारण कार चलाने मुश्किल हो जाता है । अगर आप यहा पर कार लेकर जा रहे है तो सुरक्षा के साथ कार चलाए ।
3. Jibhi जीभी :
Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
जीभी हिमाचल प्रदेश के तीर्थन घाटी में स्थित है । अक्सर जीभी को हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित और विभिन्न प्रकार के पहाड़ों से घिरे हुए “हैमलेट” के रूप में जाना जाता है । घने देवदार के जंगल, शांत मीठे पानी की झीलें और प्राचीन मंदिर इस जगह को देखने लायक बना देते हैं । इस जगह का दौरा करने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे और इसे छोड़ना नहीं चाहेंगे । इस जगह में आपको आरामदायक विक्टोरियन शैली के कॉटेज मिलेंगे जिनमें आप रह सकते हैं । इन कॉटेज में आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आप विक्टोरियन काल में रह रहे हैं । इस प्रकृति की गोद में चिड़ियों की मीठी चहचहाहट सुनते हुए एक कप चाय का आनंद जरूर लें जो कि यहा पर प्रसिद्ध है । अगर आप हिमाचल प्रदेश जा रहे है तो यहा जरूर जाए ।
4. Great Himalayan National Park ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क :
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में स्थित है । यह नेशनल पार्क जीवों की 375 से अधिक प्रजातियों, स्तनधारियों की 31 प्रजातियों और पक्षियों की 181 प्रजातियों का घर है । ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को 1999 में एक राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिला था । राष्ट्रीय उद्यान का यह खूबसूरत स्थान देवदार और ओक के पेड़ों के कारण और अधिक आकर्षित हो जाता है । नेशनल पार्क के एकांत स्थान ने सुनिश्चित किया है कि पार्क के अंदर के गांवों की अपनी संस्कृति है । इस राष्ट्रीय पार्क के अंदर के हर गांव का अपना एक देवता होता है । इस राष्ट्रीय उद्यान में अप्रैल, मई, अगस्त और सितंबर के दौरान यहां कुछ मेलों का भी आयोजन किया जाता है जो कि देखने लायक होता है । Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
5. Chhoie Waterfall छोई जलप्रपात :
Top Places To Visit in Tirthan Valley in Hindi
तीर्थन घाटी में छोई जलप्रपात 3 किमी की दूरी पर स्थित है । यहा पैदल माध्यम से पहुँचा जा सकता है जो गाँव नागिनी से शुरू होता है जिसमें लगभग 1 घंटा का समय लगता है । इस झरने का नाम स्थानीय देवता छोई माता के नाम पर रखा गया है और स्थानीय लोग झरने से पहले एक पेड़ पर देवी की पूजा करने के लिए आते हैं ।