लदाख में स्थित पत्थर साहेब गुरुद्वारा आज दुनिया भर के सिखों की आस्था का केन्देर बना हुआ है। कहा जाता है एक यहां पर एक पत्थर में श्री गुरु नानक देव जी आकृति पत्थर पर उकरी हुई है। जिसकी वजह से इसकी मान्यता और बढ़ जाती है और हर साल हज़ारों श्रद्धालु इसके दर्शन करने आते हैं।