top places to visit in
click here to read more
cellular jail
अंडमान देश का एक ऐसा खूबसूरत हिस्सा है जिसे इसकी खूबसूरती की जगह इसकी जेल की वजह से ज्यादा जाना जाता है। सेलुलर जेल को देश की सबसे खतरनाक जेल माना जाता है। इसे काला पानी भी कहा जाता है। आज़ादी की लड़ाई काढ़ने वाले कितने ही क्रांतिकारियों को इस जेल में डाला गया था। आज इस जेल को पर्यटन के लिए खोला गया है।
rajiv gandhi water sports complex
पोर्ट बलैर में स्थित राजीव गाँधी वाटर स्पोर्ट काम्प्लेक्स अंडमान जाने वालों के लिए आकर्षण का अच्छा केंदर बना हुआ है। अगर आप वाटर स्पोर्ट्स के दीवाने हैं तो आप इस जगह जरूर जाइये और लुत्फ़ उठाइये कुछ बेहतरीन स्पोर्ट्स का। आप यहां पर जेट सकी, स्कूबा डाइविंग, स्पीडबोट राइड का आनंद ले सकते हैं।
havelock island
ये आइलैंड अंडमान का सबसे दूर दराज़ का आइलैंड है। मैं आइलैंड से यहां तक जाने के लिए आपको 2 घंटो से भी ज्यादा का सफर तय करना पड़ेगा पर ये सफर पैसा वसूल सफर है क्योंकि समुन्दर और आइलैंड के शानदार नज़ारे आपको कुछ और सोचने नहीं देंगे।
neil island
अगर आप अपने काम से एक लम्बी छुट्टी लेना चाहते हैं और सुकून से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो इस आइलैंड के समुंदर की लहरों की आवाज़ और आइलैंड पर चलने वाली मीठी मीठी हवा आपके दिल को सुकून पहुंचने वाली है। इस आइलैंड की खूबसूरती आपको हमेशा याद रहने वाली है।