हरिद्वार हिन्दू धरम और संस्कृति का एक अहम स्थान है | ये माँ गंगा का स्थान यही और हिन्दू धर्म में हरिद्वार की मान्यता सबसे अहम और ज्यादा है | कहा जाता है के माँ गंगा में स्नान करने से सारे पाप धूल जाते है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है | तो आइये जानते है इस पवित्र स्थान के बारे में कुछ अहम बातें |
हर की पौड़ी हरिद्वार का एक अहम स्थान है और ज्यादातर यात्री यहीं पर आते हैं। यहां पर भगवन शिव की विशालकाय प्रतिमा है और यहां पर होने वाली गंगा आरती विश्वभर में प्रसिद्ध है। आप कभी हरिद्वार आएं तो हर की पौड़ी जाना न भूलें।
मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का एक सिद्ध पीठ है यहां पर मनसा देवी की दिलकश प्रतिमा आपका मन मोह लेगी। ये थोड़ी ऊंचाई पर स्थित है और यहां जाने के लिए आप रोप वे का इस्तेमाल कर सकते है और रोप वे से दिखने वाला हरिद्वार का नज़ारा हमेशा के लिए आपके दिल में बस जायेगा।
स्वर्गीय स्वामी सत्यमित्रानंद जी ने हरिद्वार में भारत माता मंदिर की स्थापना की। हरिद्वार आने वाले यात्री यहां अवश्य आते हैं। ये मंदिर खास तौर पर भारत माता को समर्पित है और इस मंदिर में देश के लिए शहादत पाने वाले सैनिकों को याद किया जाता है। मंदिर इतना ज्यादा भव्य है के आप इसे देखते ही रह जायेंगे।