Top Places To Visit in 

HARIDWAR

हरिद्वार हिन्दू धरम और संस्कृति का एक अहम स्थान है | ये माँ गंगा का स्थान यही और हिन्दू धर्म में हरिद्वार की मान्यता सबसे अहम और ज्यादा है | कहा जाता है के माँ गंगा में स्नान करने से सारे पाप धूल जाते है और स्वर्ग की प्राप्ति होती है | तो आइये जानते है इस पवित्र स्थान के बारे में कुछ अहम बातें |

HAR KI PAURI

HARIDWAR

हर की पौड़ी हरिद्वार का एक अहम स्थान है और ज्यादातर यात्री यहीं पर आते हैं। यहां पर भगवन शिव की विशालकाय प्रतिमा है और यहां पर होने वाली गंगा आरती विश्वभर में प्रसिद्ध है। आप कभी हरिद्वार आएं तो हर की पौड़ी जाना न भूलें। 

MANSA DEVI 

HARIDWAR

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का एक सिद्ध पीठ है यहां पर मनसा देवी की दिलकश प्रतिमा आपका मन मोह लेगी। ये थोड़ी ऊंचाई पर स्थित है और यहां जाने के लिए आप रोप वे का इस्तेमाल कर सकते है और रोप वे से दिखने वाला हरिद्वार का नज़ारा हमेशा के लिए आपके दिल में बस जायेगा। 

BHARAT MATA MANDIR

HARIDWAR

स्वर्गीय स्वामी सत्यमित्रानंद जी ने हरिद्वार में भारत माता मंदिर की स्थापना की। हरिद्वार आने वाले यात्री यहां अवश्य आते हैं। ये मंदिर खास तौर  पर भारत माता को समर्पित है और इस मंदिर में देश के लिए शहादत पाने वाले सैनिकों को याद किया जाता है। मंदिर इतना ज्यादा भव्य है के आप इसे देखते ही रह जायेंगे।