17 वीं शताब्दी में मुद्दो राजा ने इसे मुद यानि कीचड़ की मदद से बनवाया था पर बाद में टीपू सुल्तान ने इसे मार्बल से बनवाया और आज ये कूर्ग की सबसे खस जगहों में से एक है
कूर्ग में स्तिथ भगवन शिव का ये मंदिर 1820 में राजेंद्र द्वारा बनवाया गया था इसकी खास बात ये थी के ये मंदिर इस्लामिक और गोथिक वास्तुकला से बनाया गया था जो आज कूर्ग की सबसे खास जगहों में से एक है।
ऐबी फाल्स से 4 किलोमीटर दूर स्तिथ मंडालपत्ती ट्रेक, ट्रैकिंग करने वालों की पहली पसंद बन गया है। इस जगह पर ट्रैकिंग करते हुए जो नज़ारे आपको दिखने वाले है वो कहीं और नहीं दिखेंगे।