gumo india
अगर आप हैदराबाद को बस द्वारा एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो वहाँ पर हैदराबाद दर्शन बस की सुविधा उपलब्ध रहती है जो कि सुबह 7:30 बजे अपनी यात्रा प्रारंभ करती है । इसमें एक यात्री का किराया ₹350 नॉन ए सी बस का और ₹450 ऐ सी बस का रहता है । इस बस को आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं ।
हैदराबाद के सबसे प्राचीन और खूबसूरत जगहों में से एक है चारमीनार। इस मीनार के आसपास बहुत अच्छा मार्केट है जहाँ पर आप पुराने सिक्के, चूडियां , ट्रडिशनल कपड़े आदि यहाँ से खरीद सकते हैं । शानदार मार्केट होने की वजह से यहाँ पर काफी भीड़भाड़ रहती है ।
हैदराबाद की रामोजी फ़िल्मसिटी वर्ल्ड की सबसे बड़ी और खूबसूरत फ़िल्म सिटी है जो कि 2000 एकर में बसाई गई है । इस फ़िल्म सिटी में कई हिंदी तेलगु और मलयालम फिल्मों का फिल्मांकन किया गया है । ये फ़िल्म सिटी आप सुबह 9 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक घूम सकते है ।
गोलकोंडा फोर्ट का निर्माण 13 वीं शताब्दी में काकतीय वंश ने करवाया था । यह किला हुसैन सागर झील से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर हैदराबाद के पश्चिमी भाग में स्थित है । इस किले को मनकल के नाम से भी जाना जाता है , जिसकी लंबाई 4.8 किलोमीटर है ।
vप्रकृति प्रेमी और वाइल्ड लाइफ एड्वेंचर प्रेमियों को इस पार्क में जरूर जाना चाहिए । यहाँ पर आपको कई तरह के जानवर और पक्षी दिखाई देते हैं । नेहरू जूलॉजिकल पार्क 380 एकड़ में बसा हुआ है । इस पार्क को घूमने के लिए आपको ₹40 का शुल्क लगता है और बच्चों के लिए यह शुल्क ₹30 रहता है ।